गंदगी देख आपे से बाहर हुईं लखनऊ की महापौर कहा इसी नाली में डूबा दूंगी
लखनऊ की बदहाल सफाई व्यवस्था पर आपा खो बैठी लखनऊ की महापौर।नगर निगम के कर्मचारियों से कहा मैं तुम्हें इसी गंदी नाली में डुबा दूंगी।अगर काम नहीं करना है,तो इस्तीफा सौंप कर घर चले जाओ।उन्होंने बताया कि सफाई के लिए नगर निगम ने करोड़ों रुपए खर्च कर दिए हैं।
गंदगी देख आपे से बाहर हुईं लखनऊ की महापौर कहा इसी नाली में डूबा दूंगी
“The mayor of Lucknow lost her temper after seeing the filth, said she will drown her in this drain. Vishva Bharti : Sikandar Bakhs : Lucknow : राजधानी लखनऊ के अलीगंज क्षेत्र में गंदगी देखकर महापौर सुषमा खर्कवाल ने तीखी प्रक्रिया व्यक्त की है।शनिवार को अलीगंज के जोन-3 मे निरीक्षण करते समय उन्हें ज्ञात हुआ कि नली की सफाई पिछले एक वर्ष से नहीं हुई है।इस पर महापौर ने नाराज होकर नगर निगम कर्मचारियों से बोला कि तुम्हें इसी गंदी नाली में डुबा दूंगी। अगर काम नहीं करना है तो इस्तीफा सौंप कर घर चले जाओ।महापौर ने कहा कि इसी सफाई के लिए नगर निगम ने करोड़ों रुपए खर्च कर दिया है।यह जनता के टैक्स का पैसा है।तुम लोगों को सफाई तो करनी ही होगी।
गंदगी देख आपे से बाहर हुईं लखनऊ की महापौर कहा इसी नाली में डूबा दूंगी
गंदगी देख आपे से बाहर हुईं लखनऊ की महापौर कहा इसी नाली में डूबा दूंगी।महापौर को गुस्से में देखकर जोनल अधिकारी सफाई देते हुए देखे गए।उन्हें भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही कमियां दूर कर ली जाएगी।महापौर ने इसके पूर्व विवेकानंद पुरी महानगर से निरीक्षण की शुरुआत की।वहां पर बी 709 के मकान मालिक ने बताया कि कूड़ा उठाने वाली गाड़ी यहां कभी नहीं आती है और सफाई कर्मचारी भी यहां नहीं आते हैं।
महापौर ने इसके बाद नियमित सफाई का जोनल सेनेटरी अधिकारी को निर्देश जारी किया।वार्ड में सफाई व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें चेतावनी दी।उन्होंने इसके बाद भरवारा मल्हौर वार्ड का भी निरीक्षण किया।
उन्हें यहां शाहपुर प्राथमिक स्कूल के नजदीक सड़क को खोद कर सीवर लाइन डाली जाते हुए दिखाई पड़ी।महापौर इस पर भी नाराज हुई और कहा कि 27 जुलाई को उन्होंने जल निगम के अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी कर दिए थे।इसमें 30 सितंबर तक सीवर लाइन की खुदाई न करने के लिए कहा गया था। परंतु इसके बावजूद कार्य को चालू रखा गया।
महापौर ने इसके बाद मौके पर हो रहे।कार्य की गुणवत्ता की जांच के लिए अपर नगर आयुक्त ललित कुमार को निर्देश दिए हैं।प्रेम बाग के कमल सुपर स्टोर के नजदीक स्थानीय लोगों ने कहा कि क्षेत्र में सफाई कर्मचारी आते ही नहीं है।इससे पूरे इलाके में गंदगी फैल गई है। महापौर सुषमा खर्कवाल ने इसको लेकर अपर नगर आयुक्त को,कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया।
नगर निगम के अधिकारियों ने महापौर के गुस्से को देखकर कार्यदाई संस्था सुएज इंडिया के पाले में गेंद डाल दी और उन्हें बताया कि सफाई करने वाली कंपनी का काम ठीक से नहीं हो रहा है।इस बात को लेकर महापौर ने कहा कि जब कंपनी का काम ठीक नहीं है तो आपने उनके विरुद्ध,कोई कार्रवाई क्यों नहीं की।
महापौर ने सुएज कंपनी के अधिकारियों को फोन से बात करके,टेंडर वापस ले लेने की चेतावनी दे डाली और सुएज इंडिया के अधिकारियों से पूछा कि आप लोग मौके पर क्यों नहीं आए।महापौर ने नालियों में गंदगी को देखकर अधिकारियों से पूछ लिया कि पांच दिन पहले क्या यहां सफाई हुई थी।
आप लोगों ने बताया था कि सफाई हो चुकी है। आपकी क्या यही सफाई व्यवस्था है। महापौर ने इसके बाद अधिकारियों से पूछा यहां पर कितने सफाई कर्मी नियुक्त हैं।अधिकारियों ने इस पर जवाब दिया बताया मैडम 55 कर्मचारी यहां काम करते हैं।इस पर महापौर ने सभी कर्मियों के पासबुक,और आधार का विवरण मांग लिया।
YOU MUST READ
1 बहाने से मांग लिया नंबर और फिर महिला को, अश्लील मैसेज आने शुरू विरोध किया तो काटा बिजली कनेक्शन
2 9 और 11 कक्षा मे पंजीकरण तिथि 10 सितंबर तक होगी प्रक्रिया 30 सितंबर तक करनी होगी पूरी- यूपी बोर्ड
3 विवाहिता अलग संसार बसाने प्रेमी संग कोर्ट मैरिज करने कचहरी पहुंची परिजनों ने उसकी वहीं धुनाई कर दी
4 कॉरिडोर की डिजाइन में बदलाव परंपरा बचाने की कोशिश बड़े हनुमान गंगा में नहाते रहेंगे
5 किसी युवा से अन्याय न हो 69000 शिक्षक भर्ती में त्रुटिहीन समाधान निकले – शासन उत्तर प्रदेश