तमंचे की फोटो भेज कर एलएलबी की पढ़ाई कर रहे छात्र ने मां-बाप को दी धमकी गिरफ्तार
पुणे में एलएलबी की पढ़ाई कर रहे छात्र ने तमंचा खरीद कर,उसका फोटो मां बाप को भेजा। फिर उन्हें धमकाने लगा। उसके माता-पिता ने कोतवाली पहुंचकर मामले की पुलिस को तहरीर दी,और बेटे को गिरफ्तार करवा दिया।
तमंचे की फोटो भेज कर एलएलबी की पढ़ाई कर रहे छात्र ने मां-बाप को दी धमकी गिरफ्तार
Student studying LLB threatened his parents by sending photo of pistol, arrested.Vishva Bharti : Atul Tripathhi : UP : Bareily : यूपी के बरेली में रहने वाले एलएलबी की पुणे में पढ़ाई कर रहे छात्र ने तमंचा खरीद कर उसका फोटो मां बाप को भेजा।फिर उन्हें धमकाने लगा।उसके माता-पिता ने कोतवाली पहुंचकर मामले की पुलिस को तहरीर दी,और बेटे को गिरफ्तार करवा दिया।कोतवाली के इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा ने जानकारी दी कि, एसआई वेद सिंह ने शुक्रवार को बांस मंडी के रहने वाले अंश अग्रवाल को तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया है।अंश के विरुद्ध उनकी मां मनीषा अग्रवाल ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई थी।
तमंचे की फोटो भेज कर एलएलबी की पढ़ाई कर रहे छात्र ने मां-बाप को दी धमकी गिरफ्तार
तमंचे की फोटो भेज करइंस्पेक्टर दिनेश शर्मा ने बताया कि अंश ने चार हजार रूपये में पीलीभीत से तमंचा खरीदा है। फिर उसका फोटो अपने माता-पिता को भेज कर उनको गोली से मार देने की धमकी देने लगा।पुलिस को जब इसकी शिकायत मिली,तो वह तत्काल सक्रिय होते हुए मनीषा अग्रवाल और उनके पति नवीन अग्रवाल की निशानदेही पर,रोडवेज से अंश को तमंचा सहित पकड़ लिया। फिर उसे गिरफ्तार कर लिया।
माता-पिता ने जब पुणे जाने के लिए नहीं दिए रुपए तो धमकी दी
कोतवाली पुलिस ने अंश को हिरासत में लेने के बाद उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि, वह पुणे में एलएलबी की पढ़ाई करता है।उसके माता-पिता उसको एलएलबी की पढ़ाई करने के लिए उसका पूरा खर्चा नहीं उठाते।दो दिन हो रहे हैं वह पढ़ाई करने वापस पुणे जाने के लिए,रूपयों की मांग कर रहा है।लेकिन उन्होंने अभी तक नहीं दिया है।
एलएलबी के छात्र ने कहा कि, पढ़ाई के लिए रुपए न मिलने पर वह पीलीभीत पहुंचकर,चार हजार रूपये में एक तमंचा खरीद लाया है।लेकिन वह केवल अपने माता-पिता को डराना चाहता था।कोतवाली पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज करके उसे जेल भेज दिया है।
YOU MOST READ
1 डिजिटल अरेस्ट से घबराहट मे शिक्षिका को हार्ट अटैक से मौत पाकिस्तान से आई थी काल
2 डॉक्टर ने कहा 25 वर्षों में पहली बार मिला ऐसा केस पेट के ऑपरेशन में निकला बालों का गुच्छा
3 टेक होम राशन डिलीवरी न मिलने से छोटे बच्चों में कुपोषण मिटाने की योजना फंस गई है
4 8 वर्ष की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या,घर के बगल सजे दुर्गा पूजा पंडाल मे वह पूजा देखने गई थीं