कन्याओं के भोज में मुस्लिम बच्ची के शामिल होने पर पत्थर चले यहां टीके का मामला भी उठा
कन्या भोज में मुस्लिम बच्ची के शामिल होने के बाद पहले मारपीट हुई फिर पथराव हुआ
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला यहां टीका लगने का मुद्दा भी उठा
Stones pelted at Muslim girl attending girls’ banquet; vaccine issue also raised here.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Lucknow Desk : Meeruthh : यूपी के मेरठ में अष्टमी और नवमी पर कन्याओं के भोज के समय उसमें एक मुस्लिम बच्ची के शामिल हो जाने पर कुछ महिलाओं ने इसका विरोध किया।वाद विवाद शुरू होने के बाद दोनों पक्ष की महिलाओं ने मारपीट कर ली। विबाद अधिक बढ़ने पर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। कुछ देर में ही दोनों पक्षों की तरफ से पथराव शुरू हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची,और दोनों पक्षों को खदेड दिया। पुलिस ने दो महिलाओं को हिरासत में लेकर थाने ले आई। कुछ देर बाद उन्हें लड़ाई झगड़ा न करने की शर्त पर वहां संभरान्त लोगों के जिम्मेदारी लेने पर उन्हें छोड़ दिया गया।
कन्याओं के भोज में मुस्लिम बच्ची के शामिल होने पर पत्थर चले यहां टीके का मामला भी उठा
कन्याओं के भोज में मुस्लिम बच्ची के शामिल होने पर पत्थर चले,बता दें कि जागृति विहार सेक्टर में एक खाली प्लाट पड़ा है।यहां दो समुदाय के लोग झुग्गी बना कर रह रहे हैं। अष्टमी और नवमी पर हिंदू परिवारों में कन्या भोज का आयोजन किया गया था। इसमें वहां कुछ मुस्लिम बच्ची और बच्चे भी शामिल हो गए। यह देख वहां बैठे हिंदू पक्ष के बच्चों ने अपने स्वजनों से इस पर नाखुशी जाहिर की। वहीं मुस्लिम पक्ष की महिलाओं ने विरोध कर रही हिंदू पक्ष की महिलाओं से अपनी नाराजगी जताई। जबकि हिंदू पक्ष ने इस बात को गलत कहते हुए बच्चों को कन्या भोज कराना चालू रखा।
इनका पक्ष भी जान लीजिए
वहीं कुछ लोगों ने बताया कि कन्या भोज के समय बच्चों को टीका लगाए जाने पर मुस्लिम बच्चों के परिजनों ने विरोध जताया।इसी बात पर विवाद हुआ है।दोनों पक्ष की महिलाओं में आपस में कहा सुनी होने के बाद मारपीट शुरू हो गई।इसके बाद दोनों पक्ष की महिलाओं और पुरुषों ने मामले में शामिल होकर पथराव करना शुरू कर दिया। जब यहां पुलिस पहुंची तभी मामला शांत हो पाया।
जब घटना की जानकारी हिंदू जागरण मंच को मिली,तो इसके पूर्व महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही ने मेडिकल के इंस्पेक्टर शैलेश कुमार से मिलकर दूसरे समुदाय के लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है।उन्होंने कहा हिंदू पक्ष का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने आंदोलन करने की चेतावनी भी दी।
घटना पर इंस्पेक्टर ने क्या कहा
इंस्पेक्टर ने कहा कि मामला टीका लगाने का बिल्कुल नहीं है।अष्टमी और नवमी पर कन्या भोज में केवल पुराने बच्चों को बुलाया गया था। लेकिन कुछ नए बच्चे भी वहां पहुंचे तो उन्हें शामिल नहीं किया गया।इस पर वह बच्चे अपने घर पहुंच कर इसकी शिकायत कर दी। इसी के बाद विवाद हुआ। वहीं कुछ लोग मुस्लिम बच्चों को कन्या भोज में शामिल होने का विरोध कर रहे थे।
इंस्पेक्टर ने बताया कि दो महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। लेकिन बाद में उनको छोड़ दिया गया।उन्होंने कहा कि किसी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। एसपी सिटी विक्रम सिंह ने इस मामले पर बताया कि मेडिकल पुलिस इसकी जांच कर रही है।कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।
YOU MOST READ
1 साध्वी प्राची का आशीर्वाद पाकर राम जानकी मंदिर में धर्म बदलकर शादी करने वाली युवती गदगद हो गई
2 मुंबई से प्रेमी जब वापस लौटा सुबह तीन बजे प्रेमिका उसके घर पहुंच कमरे में फंदे से लटक गयी
3 रंगरेलियां मनाने के लिए प्रेमी जोड़ों को कमरा देने वाले होटल पर प्रशासन एक्शन की तैयारी में
4 अवसाद में पहुंचे हुए पूर्व सैनिक ने गर्दन के नीचे राइफल चला कर आत्महत्या कर ली
5 इकलौते बेटे की मौत पिता सह न सका कुछ समय में दम तोड़ दिया एक चिता पर अंतिम संस्कार