पार्क में बच्चियों के खेलते समय छेड़छाड़ करने वाला एक्सईएन पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया गया
मथुरा में नगर निगम के एक्सईएन ने बच्चियों को खेलते समय बैड टच करते हुए छेड़खानी की थी। इसका पता चलने पर कॉलोनी के लोगों ने उसकी खूब पिटाई की थी। कॉलोनी वासियों ने नगर निगम के मेयर विनोद अग्रवाल के घर जाकर इसकी शिकायत भी की थी।इस मामले मे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पार्क में बच्चियों के खेलते समय छेड़छाड़ करने वाला एक्सईएन पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया गया
नगर निगम के मेयर के घर पर कॉलोनी वासियों ने बच्चियों से छेड़खानी के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया खूब नारेबाजी की
कॉलोनी वासियों ने पुलिस का घेराव किया और मार्ग जाम कर दिया सीओ सिटी के समझाने पर मामला शांत हुआ
XEN, who molested girls while playing in the park, was arrested under POCSO Act. Vishva Bharti : Atul Tripathhi UP : Lucknow Desk : Mathura : यूपी के मथुरा में राधा आर्चिड के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष की तहरीर पर गोविंद नगर थाने की पुलिस ने बच्चियों के खेलते समय बैड टच करने और छेड़खानी के मामले में एक्सईएन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।शुक्रवार को पाक्सो एक्ट और छेड़खानी के आरोप में उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।बता दे कि गुरुवार की रात करीब सात बजे कॉलोनी के पार्क में बच्चियां वहां खेल रही थीं।आरोप लगा है कि इसी बीच नगर निगम के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) मौद नारायण झा पुत्र स्व दयानंद झा रहने वाले पदुम्मेकर पतही मोतिहारी बिहार ने,यहां दो बच्चियों को बैड टच करते हुए उनसे छेड़खानी करने लगे।
पार्क में बच्चियों के खेलते समय छेड़छाड़ करने वाला एक्सईएन पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया गया
यह भी पढ़ें : इकलौते बेटे की मौत पिता सह न सका कुछ समय में दम तोड़ दिया एक चिता पर अंतिम संस्कार
बच्चियों से छेड़खानी की बात जब कॉलोनी वासियों को पता चली तो उन्होंने सामूहिक रूप से उसकी पिटाई करते हुए खूब हंगामा किया। इस बीच कॉलोनी के लोग नगर निगम के मेयर विनोद अग्रवाल के घर पर भी पहुंच गए। वहां उनसे नगर निगम के इंजीनियर के विरुद्ध कार्रवाई करवाने और अपने फ्लैट से उन्हें बाहर निकालने की मांग भी की।यहां के मेयर विनोद अग्रवाल ने कॉलोनी वासियों को बताया कि इंजीनियर को फ्लैट खाली करने के लिए कह दिया गया है।फिर भी यह मामला आपके गली का है।उसे अपने हिसाब से देख लीजिए।मेयर के इस उत्तर से लोग गुस्सा हो गए।उन्होंने नारेबाजी करते हुए मेयर के खिलाफ खूब नारा लगाया और मार्ग को जाम कर दिया।इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने पुलिस का भी घेराव कर लिया। लेकिन बाद में सीओ सिटी प्रवीन मलिक मौके पर पहुंचकर लोगों का गुस्सा शांत कराते हुए इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई का आस्वाशन दिया फिर बड़ी मुश्किल से वहां पर लगे जाम को खुलवाया जा सका।
सोसाइटी के अध्यक्ष ने दर्ज कराई रिपोर्ट
सीओ सिटी प्रवीन मलिक ने कहा कि गुरुवार की देर रात में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह ने,आरोपी नगर निगम इंजीनियर के विरुद्ध,पार्क में खेल रही 12 और 14 साल की दो बच्चियों से हुई छेड़खानी और बैड टच करने की शिकायत तहरीर देकर दर्ज करा दी थी थी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें : इकलौते बेटे की मौत पिता सह न सका कुछ समय में दम तोड़ दिया एक चिता पर अंतिम संस्कार
YOU MOST READ
1 बाहर पुलिस खड़ी थी कमरे के भीतर महिला चीखती रही पति ने गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी
2 साध्वी प्राची का आशीर्वाद पाकर राम जानकी मंदिर में धर्म बदलकर शादी करने वाली युवती गदगद हो गई
3 मुंबई से प्रेमी जब वापस लौटा सुबह तीन बजे प्रेमिका उसके घर पहुंच कमरे में फंदे से लटक गयी
4 रंगरेलियां मनाने के लिए प्रेमी जोड़ों को कमरा देने वाले होटल पर प्रशासन एक्शन की तैयारी में
5 अवसाद में पहुंचे हुए पूर्व सैनिक ने गर्दन के नीचे राइफल चला कर आत्महत्या कर ली