बहनें भैया दूज पर बंदी भाइयों से मुलाकात और उनको टीका लगा सकेंगी एआईजी जेल का निर्देश
बहनें भैया दूज पर बंदी भाइयों से मुलाकात कर उनको टीका लगा सकेंगी।लखनऊ में एआईजी जेल के निर्देश पर इसके लिए सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।
बहनें भैया दूज पर बंदी भाइयों से मुलाकात और उनको टीका लगा सकेंगी एआईजी जेल का निर्देश
Sisters will be able to meet the imprisoned brothers on Bhaiya Dooj and vaccinate them, instructions from AIG Jail.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Lucknow Desk : Lucknow : यूपी के राजधानी लखनऊ में इस बार पड़ने वाली भैया दूज पर बहनें बंदी भाइयों से मुलाकात कर उनको टीका लगा सकेंगी। इसके लिए एआईजी जेल के निर्देश परलगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।उन्होंने इसके लिए खुली मुलाकात की व्यवस्था कर रखी है।जिससे कि बहनों को अपने भाइयों से मिलकर उनको टीका लगाने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
बहनें भैया दूज पर बंदी भाइयों से मुलाकात और उनको टीका लगा सकेंगी एआईजी जेल का निर्देश
यह भी पढ़ें : लिव इन पार्टनर के फ्लैट में 35 वर्षीय युवती का शव बरामद बाहर शराब की बोतले भी मिली
बता दें कि रविवार को गोसाईगंज की जिला जेल में बहनें बंदी भाइयों को मुलाकात कर उनको टीका लगा सकें इसके लिए बंदियों की खुली मुलाकात करवाने की व्यवस्था की गई है। ऐसा एआईजी जेल के निर्देश पर किया गया है। यहां बहनें अपने भाइयों को टीका लगाकर उनके लंबे आयु की कामना कर सकेंगी।इसके लिए जेल प्रशासन ने शनिवार को लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।जेल अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था का यहां जायजा लिया,और साथ ही मातहतों के साथ एक बैठक कर उनको जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।
भैया दूज पर बहनों के लिए चार रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाए गए हैं
बताते चलें कि भैया दूज पर सुबह सात बजे से मुलाकात का सिलसिला शुरू हो जाएगा। एआईजी जेल बृजेंद्र सिंह ने मीडिया को जानकारी दी कि यहां बहनों के लिए चार रजिस्ट्रेशन के काउंटर बना दिए गए हैं।
बहनों को मिलेगा जेल के भीतर प्रवेश
बंदी भाइयों से मुलाकात कर उनको टीका लगाने के लिए जेल में आने वाली महिलाओं को चार चरणों में सघन तलाशी से गुजरना पड़ेगा। इसके बाद ही वह जेल के भीतर प्रवेश कर सकेंगी। भैया दूज पर बहनों के बंदी भाइयों से होने वाली मुलाकात के लिए अतिरिक्त जेल कर्मी एवं पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। यहां के जेलर ऋत्विक प्रियदर्शी ने बताया कि केवल महिलाओं को ही भैया दूज पर जेल के अंदर आने दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : लिव इन पार्टनर के फ्लैट में 35 वर्षीय युवती का शव बरामद बाहर शराब की बोतले भी मिली
YOU MOST READ
1 डेंगू के प्रकोप से प्रयागराज में फीकी पड़ी लोगों की दीपावली सपा नेता दूधनाथ पटेल बीमार हुए भर्ती
2 यूपी डॉग स्क्वायड की शान टिल्ली की लंबी बीमारी से मौत एडिशनल एसपी की रैंक पर तैनात थी
3 नशे की लत मे सब खत्म कुछ नहीं बचा,पत्नी बच्चों ने छोड़ा अब भतीजी के कत्ल में गिरफ्तार
4 जुआ खेलने से रोकने पर दरोगा और सिपाही की पिटाई वर्दी भी फाड़ी हमलावर फरार हुए
5 सौतेले पिता की वजह से मरते मरते बची सात वर्ष के बेटे की जान मारपीट भूखा प्यासा तीन दिन बंद रखा