
डेंगू के प्रकोप से प्रयागराज में फीकी पड़ी लोगों की दीपावली सपा नेता दूधनाथ पटेल बीमार हुए भर्ती
प्रयागराज के सीएमओ डॉ आशु पांडेय से संपर्क करने की कोशिश की गई तो न तो उनका फोन मिला और न ही हमारे संवाददाता की उनसे मुलाकात हुई
Diwali of people faded in Prayagraj due to dengue outbreak, SP leader Doodhnath Patel fell ill and admitted.Vishva Bharti : Editor Pic : UP : Lucknow Desk : Prayagraj : यूपी के प्रयागराज में डेंगू के प्रकोप से पीड़ित होकर सपा के प्रदेश महासचिव दूधनाथ पटेल पिछले एक हफ्ते से अस्पताल में भर्ती हैं।वहीं भाजपा की पूर्व विधायिका निर्मला पासवान की लड़की भी डेंगू का शिकार हुई हैं।प्रयागराज में डेंगू का प्रकोप इतना अधिक बढ़ा हुआ है कि लोग दीपावली पर सामान की खरीदारी करने बाजार जाने की जगह मरीजों की तामीरदारी करने अस्पताल पहुंच रहे हैं। यहां शहर के रसूलाबाद तेलियरगंज राजापुर अशोकनगर की पत्रिका कॉलोनी व गंगा पार फाफामऊ शांतिपुरम में डेंगू के प्रकोप से हर घर में कोई ना कोई बीमार हो बिस्तर पर पड़ा हुआ है।
डेंगू के प्रकोप से प्रयागराज में फीकी पड़ी लोगों की दीपावली सपा नेता दूधनाथ पटेल बीमार हुए भर्ती
यह भी पढ़ें : दीप प्रज्वलित और केक काट तेज तर्रार भाजपा नेता दीपक सिंह का जन्मदिन ग्रामीणो ने मनाया
बता दें कि हमारे प्रयागराज के मंडल प्रभारी संवाददाता विजय कुमार पटेल ने रसूलाबाद तेलियरगंज राजापुर अशोकनगर की पत्रिका कॉलोनी व गंगापार फाफामऊ शांतिपुरम में घर घर जाकर डेंगू से पीड़ित मरीजों का हाल जाना।जहां उन्हें लोगों ने बताया कि यहां के हर घर में कोई ना कोई डेंगू से पीड़ित बिस्तर पर पड़ा हुआ है। लेकिन प्रशासन उनकी कोई शुध नहीं ले रहा है।
हमारे प्रभारी संवाददाता विजय कुमार पटेल को लोगों ने यह भी बताया कि डेंगू की जांच के लिए पैथोलॉजी मे एक हजार रूपये जमा कराए जा रहे हैं।जबकि इसके लिए केवल सात सौ पचास रुपए फीस निर्धारित की गई थी। उनको कई लोगों ने बताया कि इस बार की दीपावली का बजट डेंगू के इलाज में खर्च हो रहे पैसों ने बिगाड़ दिया है।उनको लोगों ने यह भी बताया कि यहां मच्छरों को खत्म करने के लिए किया जाने वाला छिड़काव भी कई महीनो से नहीं हुआ है।
प्रयागराज के सीएमओ डॉ आशु पांडेय से जब डेंगू की बीमारी को नियंत्रित करने के लिए किए गए उपायों पर जानकारी लेने के लिए उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई तो ना तो उनका फोन मिला और ना ही हमारे संवाददाता की उनसे मुलाकात हो पाई।
यह भी पढ़ें : दीप प्रज्वलित और केक काट तेज तर्रार भाजपा नेता दीपक सिंह का जन्मदिन ग्रामीणो ने मनाया
YOU MOST READ
1 यूपी में पहले गमला चोरी अब लग्जरी कार से बकरियां चोरी करता हुआ युवक पकड़ा गया
2 छोटी सी चूक और मेरठ की दंपति के खाते से निकल गए 3.10 करोड़ मोटी कमाई का झांसा देकर की ठगी
3 इस वर्ष 2024 में दीपावली दो दिन 31 अक्टूबर और 1 नवंबर पूजन मुहूर्त और पूजा विधि देखें
4 सड़क हादसे में छह लोगों की मौत पांच घायल दिवाली मनाने नोएडा से घर जा रहे थे सभी -बदायूं
5 युवती को नशीला पदार्थ खिला दुष्कर्म किया वीडियो बना ब्लैकमेल करना शुरू आरोपी गिरफ्तार