अनिल बाजपेयी
सीईओ फाउंडर एंड ग्रुप एडिटर
शंकराचार्य बोले गौ हत्या व गौ मांस के निर्यात पर बीजेपी पाबंदी न लगाकर हिंदुओं को धोखा दिया
Shankaracharya said BJP betrayed Hindus by not banning cow slaughter and export of beef. Vishva Bharti : Editor Pic : UP : Lucknow Desk : Lucknow : उत्तराखंड में ज्योर्तिमठ के संत स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती सोमवार को लखनऊ आए हुए थे।उन्होंने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इस मसले पर वार्ता कर आरोप लगा दिया कि, भाजपा ने देश के बहुसंख्यक हिंदू समाज का वोट तो लिया है,लेकिन उनको धोखा दिया है। तीन बार से लगातार सरकार में होने पर भी,गौ हत्या को रोकने एवं गौ प्रतिष्ठा को बढ़ाने के लिए,भाजपा ने ऐसा कुछ नहीं किया जिससे गौरव की अनुभूति हो। इसीलिए वह मठ से निकल पड़े हैं।
शंकराचार्य बोले गौ हत्या व गौ मांस के निर्यात पर बीजेपी पाबंदी न लगाकर हिंदुओं को धोखा दिया
यह भी पढ़ें : जूस में थूक कर ग्राहकों को दे रहा था युवक वीडियो वायरल पुलिस ने हिरासत में लिया
शंकराचार्य बोले गौ हत्या व गौ मांस के निर्यात पर,उन्होंने इस मुद्दे को अभियान बनाकर वह अपने समर्थकों सहित भारत भ्रमण पर निकले हैं। उन्होंने कहा कि इस पवित्र काम की शुरुआत उन्होंने राम की नगरी अयोध्या पहुंचकर की है। और आज वह लक्ष्मण की नगरी लखनऊ में आए हुए हैं। वह इस आंदोलन को देश के सभी राज्यों में चलाएंगे।उन्होंने कहा कि जब तक देश में गोहत्या बंद नहीं हो जाती,वह चुप नहीं रहेंगे।
उन्होंने देश के सौ करोड़ से अधिक हिंदुओं का आह्वान भी किया।कहा सभी लोग उनके इस पुनीत अभियान में,उनके साथ जुड़ जाएं।उन्होंने आरोप लगाया कि,तिरुपति मंदिर में प्रसादम मे देश के करोड़ों श्रद्धालु हिंदुओं को गाय की चर्बी खिलाकर,उनके साथ बड़ा धोखा किया है।उन्होंने कहा यह इतना बड़ा घोर पाप हुआ है कि, इस मामले पर तो देश में अब तक क्रांति हो जानी चाहिए।
स्वामी जी ने कहा कि,उत्तर प्रदेश में यहां की गद्दी पर एक मठ के संत मुख्यमंत्री हैं।फिर भी देश में सबसे ज्यादा 79 में से 40 गो मांस के कत्ल कारखाने यूपी में ही हैं।यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
यह भी पढ़ें : जूस में थूक कर ग्राहकों को दे रहा था युवक वीडियो वायरल पुलिस ने हिरासत में लिया
1 पहले मंगेश और अब अनुज एसटीएफ के एनकाउंटर में ढेर उस पर एक लाख का इनाम था
2 यूपी पुलिस के दरोगा का कारनामा वेतन मिला तीस लाख खर्च किया डेढ़ करोड़ एफआईआर दर्ज
3 शाकाहारी छात्रों को परोस दिए गए नॉनवेज मोमोज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्राक्टर की सफाई
4 चित्रकूट दर्शन को निकले संपूर्ण परिवार की चलती हुई कार में मारने की कोशिश महिला की मौत
5 बंदरों की वजह से बची मासूम की इज्जत छह साल की बच्ची से करने जा रहा था गलत काम