सलीम नाम बदलकर संजू बन गया 19 साल की युवती से प्रेम प्रसंग चलाया गर्भवती होने पर हत्या
Salim changed his name to Sanju, had an affair with a 19 year old girl and murdered her while she was pregnant.Vishva Bharti : Mukesh Kumar : New Delhi Desk : Nangloi : दिल्ली में नांगलोई मे रहने वाली 19 वर्ष की एक युवती को अपने प्यार के झांसे में लेने के लिए सलीम संजू बन गया।संजू बने सलीम के प्रेम प्रसंग चलाने के बाद 19 वर्ष की युवती गर्भवती हो गई।फिर सलीम बने संजू ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। और उसके शव को जमीन में दफना दिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने सलीम को गिरफ्तार कर लिया है।सूत्र बताते हैं कि युवती सोशल मीडिया पर बहुत अधिक सक्रिय थी। वह सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बन गई थी। युवती के इंस्टाग्राम पर छह हजार से अधिक फॉलोअर्स हो गए थे।इसी बीच सलीम ने संजू बनकर युवती सोनी से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती कर ली।फिर दोनों में यह दोस्ती प्यार में बदल गई।संजू बने सलीम के प्रेम प्रसंग में युवती गर्भवती हो गई।
सलीम नाम बदलकर संजू बन गया 19 साल की युवती से प्रेम प्रसंग चलाया गर्भवती होने पर हत्या
यह भी पढ़ें : स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार 11 युवतियों के साथ मौज-मस्ती करते पकड़े गए नौ युवक
इस तरह हुआ मामले का खुलासा
जब सलीम से संजू बने युवक से युवती सोनी ने दोस्ती को प्रेम प्रसंग मे बदलकर आगे बढ़ाया तो वह गर्भवती हो गई। इसके बाद युवती ने संजू पर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया। इससे संजू उर्फ सलीम नाराज हो गया।उसने एक खतरनाक प्लानिंग बना ली। फिर अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।
परिजनों की शिकायत पर जब पुलिस ने जांच की तो उसे पता चला कि आरोपी संजू उर्फ सलीम ने युवती को करवा चौथ वाले दिन मिलने के लिए बुला लिया। फिर उसे रोहतक लेकर चला गया इसी बीच वहां एक गांव में उसने अपनी प्रेमिका सोनी की हत्या कर दी। फिर उसे जमीन में पांच फीट नीचे दफना दिया।
वहीं युवती के परिजनों ने उसकी हर जगह खोज की।लेकिन उसके बारे में कोई पता नहीं चल सका। फिर थक हारकर परिजनों ने नांगलोई के थाने में तहरीर देकर अपनी शिकायत दर्ज कराई।इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस की जांच में आरोपी पकड़ में आ गया
पुलिस के एक वरिष्ठ अफसर ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर जांच शुरू की गई। इसके लिए कई टीमों का गठन किया गया। पुलिस की जांच में युवती का फोन बंद मिला। जांच के बीच पुलिस ने आरोपी संजू और पंकज को हिरासत में ले लिया।पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।उन्होंने कहा कि संजू उर्फ सलीम ने 21 अक्टूबर को एक लग्जरी कार किराए पर ली थी। फिर पीड़िता को बुलाकर उसको अपने साथ ले गया।पीड़िता अपने साथ घर से कुछ सामान लेकर भी गई थी।
कैसे हुई यह घटना
करवा चौथ आने पर लड़की प्रेमी से मिलने उसके पास गई थी। पुलिस की जांच में यह सामने आया कि करवा चौथ पर 21 अक्टूबर के दिन जब पीड़िता ने अपने सुहाग के लिए व्रत रखा था। तभी उसका संजू से विवाद हो गया।फिर वह सलीम उर्फ संजू से मिलने चली गई। इसी के बाद संजू ने अपने दोस्त पंकज और रितिक से लंबे समय तक यात्रा पर जाने के लिए कार की व्यवस्था करने के लिए कहा।
बरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह सभी कार में सवार होकर रोहतक की तरफ चले गए। इसी के बाद उन्होंने किसी गांव में उसकी हत्या कर दी। फिर उसके शव को रोहतक जिले के मदीना में एक सुनसान जगह देखकर वहां पांच फीट गहरे गड्ढे में उसको दफना दिया।
यह भी पढ़ें : स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार 11 युवतियों के साथ मौज-मस्ती करते पकड़े गए नौ युवक
YOU MOST READ
1 मेरे पति चौकी इंचार्ज के कई लड़कियों से संबंध छेड़खानी करने वाले दरोगा के खिलाफ पत्नी बोली
2 शिकायत पर भड़के योगेश वर्मा एसडीएम से कहा 5 हजार वापस करवाइए नहीं तो धरने पर बैठेंगे
3 पांचवा राष्ट्रीय प्रथम जल पुरस्कार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने ग्रहण किया
4 18 लाख सरकारी कर्मचारी और शिक्षकों को दिवाली पर योगी ने दिया तोहफा 3 फीसदी डीए बढ़ाया
5 युवक की मौत पर खूब चले लाठी डंडे गुस्सा हुए लोगों ने महिला एएसपी को चप्पलों से पीटा