रविवार को युवती ने अवसाद में अपने कपड़े स्वयं उतार दिए बैग फेंक दिया लोग उसका वीडियो बनाते रहे

 पर्यटन नगरी आगरा में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। दुष्कर्म पीड़िता इंजीनियरिंग छात्रा का उसके कपड़े उतार देने पर निर्लज लोग वीडियो बनाते रहे और इकट्ठा हुई भीड़ यह तमाशा देखती रही।किसी भी ने उसकी आबरू ढकने का कोई प्रयास नहीं किया।

0 334

रविवार को युवती ने अवसाद में अपने कपड़े स्वयं उतार दिए बैग फेंक दिया लोग उसका वीडियो बनाते रहे

“On Sunday, the girl, in depression, took off her clothes and threw her bag, people kept making videos of her. Vishva Bharti : Ayush Pandey :  UP Agra : इंजीनियरिंग करके अपना कैरियर संवारने लखनऊ से आगरा पहुंची युवती इस समय अवसाद में है।11 अगस्त को युवती सिकंदरा थाने में पहुंचकर अपने सीनियर शिवांश के विरुद्ध दुराचार का केस दर्ज कराया था।रविवार को युवती ने मऊ रोड पर खुद अपने कपड़े उतार दिए।बैग को फेंक दिया।सड़क पर भीड़ इकट्ठा थी।निर्लज उसका वीडियो बनाते रहे। किसी ने भी उसकी आबरू ढकने का कोई प्रयास नहीं किया लेकिन दो महिलाओं ने उसको संभाल लिया और उसे एक क्लीनिक लेकर गई।फिलहाल युवती मानसिक संस्थान में भर्ती है।

रविवार को युवती ने अवसाद में अपने कपड़े स्वयं उतार दिए बैग फेंक दिया लोग उसका वीडियो बनाते रहे

यह भी पढ़ें  : यूपीएस नई पेंशन स्कीम शीघ्र ही लागू हो सकती है 17 लाख के करीब कार्मिक हों सकेगे लाभान्वित

रविवार को युवती ने अवसाद में अपने कपड़े स्वयं उतार दिए बैग फेंक दिया लोग उसका वीडियो बनाते रहे।लखनऊ से चलकर आई युवती खंदारी कैंपस से इंजीनियरिंग कर रही है।उसने सिकंदरा थाने में,अपने सीनियर शिवांश के विरुद्ध दर्ज कराए गए केस में दुराचार का आरोप लगाया था और उसमें बताया था कि हाईवे पर चलती कार में उसके साथ यह घटना हुई है।

शुरू शुरू में पुलिस को यह मामला फर्जी प्रतीत हुआ था।आरोपित इस समय जम्मू आईआईटी से एमटेक का छात्र है उसने घटना के समय खुद के जम्मू में होने के प्रमाण दिए थे।इस मुकदमे में पुलिस की जांच चल रही थी।पिछले तीन-चार दिनों से युवती हाईवे स्थित दयालबाग चौकी के निकट आ रही थी।

युवती ने प्रात करीब 10 बजे चौकी के बाहर पहले हंगामा खड़ा किया और वहीं से पैदल मऊ रोड पर पहुंच गई।उसने एक चाय की दुकान के बाहर अपने कपड़े उतार दिए।इसे देखकर दुकानदारों में घबराहट होने लगी।वहीं सड़क पर इकट्ठा लोग उसका वीडियो बनाने में जुट गए। किसी ने उसकी आबरू नहीं ढकी।

दो महिलाओं ने उसे संभाला और उसको क्लिनिक के भीतर लेकर गई।युवती को फिर से कपड़े पहनाए।इस घटना की जानकारी वहां के समाज सेवी नरेश पारस को भी मिली।सूचना देने पर पुलिस वहां आई। पुलिस को यह समझ नहीं आ रहा था कि वह युवती को कहां लेकर जाएं और क्या करें।

समाजसेवी नरेश पारस ने इस मामले को लेकर एसीपी सदर सुकन्या शर्मा बात करके उनसे कहा कि युवती को रहने के लिए अकेला नहीं छोड़ा जा सकता।उसकी मानसिक अवस्था ठीक नहीं लग रही है उसे उपचार की आवश्यकता है।

इस पर युवति को पुलिस की सहायता से मानसिक स्वास्थ्य संस्थान पहुंचाया गया।वहां उसे भर्ती कर लिया गया है।एसीपी हरीपर्वत आदित्य ने कहा कि युवती की मां विधवा और बीमार है।उनसे संपर्क कर लिया गया है।उन्होंने यह भी बताया कि युवती की मां तत्काल आने की स्थिति में नहीं हैं।

यह भी पढ़ें  : यूपीएस नई पेंशन स्कीम शीघ्र ही लागू हो सकती है 17 लाख के करीब कार्मिक हों सकेगे लाभान्वित

YOU MUST READ 

1  जन्मदिन की पार्टी मनाने जाना तीनों को भारी पड़ा रास्ते में हुई सड़क दुर्घटना में एक की मौत दो घायल

2  बरेली मे टोल प्लाजा पर एक युवक ने पुलिस कर्मियों से कहा वर्दी उतार दो तो दो मिनट में भूत बना दूंगा- यह वीडियो वायरल

3  ऐसे हुई मॉडल विवेक की हत्या शराब पिलाई और मार दी गोली प्रॉपर्टी व पैसे के लिए जीजा ने यह सब किया

4  आई है नौकरी की बहार संविदा पर रखे जाएंगे 10684 ईसीसीई एजुकेटर- क्या है सैलरी

5  सूबे की योगी सरकार आने वाले 10 दिनों में 30 हजार नौकरियों का तोहफा बेरोजगारों को देगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More