- नोएडा: मोमोज खाते युवक के गले से सोने की चेन लूटकर फरार हुए बदमाश… देखें Video
- बाजार में दिनदहाड़े लूट, CCTV में कैद हुई वारदात
आयुष पाण्डेय : नोएडा। शहर के एक बाजार में दिनदहाड़े लूट की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक युवक मोमोज की दुकान पर बैठकर आराम से खा रहा था, तभी दो बदमाशों ने उसकी रेकी की और मौका मिलते ही सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे पुलिस जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें : 29 साल बाद आया फैसला: यूपी आयुर्वेद घोटाले में दोषी अधिकारी को 3 साल की सजा
जानिए घटना कैसे हुई?

यह मामला नोएडा के एक व्यस्त बाजार का है। पीड़ित युवक दुकान पर मोमोज खा रहा था, तभी दो बदमाश वहां पहुंचे। दोनों ने पहले आसपास की गतिविधियों का जायजा लिया और कुछ देर तक वहां खड़े होकर माहौल समझते रहे। फिर अचानक लाल शर्ट पहने एक बदमाश ने झपट्टा मारा और युवक के गले से सोने की चेन खींच ली। इससे पहले कि युवक कुछ समझ पाता, दोनों बदमाश तेजी से वहां से भाग निकले।
CCTV फुटेज में दिखे आरोपी
घटना के बाद युवक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें दोनों बदमाश साफ नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि बदमाशों ने वारदात को बेहद शातिर अंदाज में अंजाम दिया। लाल शर्ट पहने बदमाश ने चेन खींचने के बाद तेजी से भागना शुरू किया और दूसरा आरोपी उसके साथ बाइक से फरार हो गया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्थानीय दुकानदारों और प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बाजार में दहशत, सुरक्षा को लेकर सवाल

यह भी पढ़ें : 29 साल बाद आया फैसला: यूपी आयुर्वेद घोटाले में दोषी अधिकारी को 3 साल की सजा