50 से ज्यादा दवाइयां जांच में फेल पैन डी शुगर बीपी पैरासिटामोल भी इसमें शामिल 

50 से ज्यादा दवाएं इनमें बुखार शुगर बीपी पैन किलर की दवाइयां गुणवत्ता जांच में फेल हो गई हैं। यदि आप भी इन दवाइयां का प्रयोग करते हैं तो सचेत हो जाएं।बच्चों के प्रयोग की दवाई भी जांच में फेल हुई है।केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने इन दवाओं की सूची जारी की है।

0 208

50 से ज्यादा दवाइयां जांच में फेल पैन डी शुगर बीपी पैरासिटामोल भी इसमें शामिल

More than 50 medicines failed in testing, Pan D, Sugar-BP, Paracetamol also included in this.Vishva Bharti : Editor Pic : Anil Bajpayee : New Delhi Desk : 50 से ज्यादा दवाएं इनमें बुखार शुगर बीपी पैन किलर की दवाइयां गुणवत्ता जांच में फेल हो गई हैं। यह सभी दावएं मानक गुणवत्ता के अनुरूप नहीं पाई गई है। इसकी जानकारी केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) से जारी मासिक रिपोर्ट में दी है। बुखार ब्लड प्रेशर शुगर दर्द जैसी कई बीमारियों में काम आ रही इन दावाओं के गुणवत्ता जांच में फेल हो जाने से ‘लोगों की चिंता बढ़ गई है।

50 से ज्यादा दवाइयां जांच में फेल पैन डी शुगर बीपी पैरासिटामोल भी इसमें शामिल

यह भी पढ़ें : अपराधों को रोकने प्रदर्शन कर रहे सपा नेताओं की जेब कटी चोरों ने सपा जिला अध्यक्ष सहित कई जेबें काटी 

50 से ज्यादा दवाइयां जांच में फेल गुणवत्ता की जांच में विटामिन डी पेरासिटामोल कैलशियम सप्लीमेंट मधुमेह की दवाइयां हाई ब्लड प्रेशर यह सब फेल साबित हो गई है।बच्चों के इस्तेमाल की दवा सेपोडेम एक्सपी एवं 50 ड्राई सस्पेंशन यह सभी जांच में पास नहीं हो पाई हैं।

जांच में जो दवाएं फेल हुई है उनकी सूची

विटामिन बी कॉम्प्लेक्स विटामिन सी और डी 3 टैबलेट शेल्कल विटामिन सी सॉफ्टजेल एंटी-एसिड पैन-डी मधुमेह की दवा ग्लिमेपिराइड पैरासिटामोल टैबलेट (आईपी 500 मिलीग्राम) ब्लड प्रेशर की दवा टेल्मिसर्टन फ्लुकोनाजोल मेट्रोनिडाजोल डिक्लोफेनेक यह सभी गुणवत्ता जांच में फेल हो गई है

केंद्र ऐसी 156 एफसीडी दवाओं पर बैन लगा चुका है

केंद्र सरकार पूर्व में भी जुकाम बुखार एलर्जी और दर्द में प्रयोग की जा रही 156 एफडीसी दवाओं पर प्रतिबंध लगा चुकी है। सरकार ने बताया कि इन दावों का प्रयोग बहुत खतरनाक हो सकता है।दो या दो से ज्यादा दावाओं को अनुपात में मिलाकर बनाई गई दवाएं एफडीसी कहलाती हैं।सरकार अब तक पेरासिटामोल टारिन ट्रामाडोल व कैफीन के संयोजन पर भी बैन लगा दिया है।

यह भी पढ़ें : अपराधों को रोकने प्रदर्शन कर रहे सपा नेताओं की जेब कटी चोरों ने सपा जिला अध्यक्ष सहित कई जेबें काटी 

YOU MOST READ 

1  नाबालिग बेटे का गुस्सा बाइक की चाबी ना मिलने पर हेड कांस्टेबल पिता पर चाकू से हमला -मौत 

2  हर बेरोजगार को रोजगार मिलेगा योगी की इस नीति के तहत यहां के कामगारों को इसराइल जाने का अवसर

3  होटल मे दोनों बारी बारी एक घंटा दुष्कर्म करते रहे,चीखें बाहर ना आए मेरा मुंह दबाए रखा

4  प्यार का ऐसा सुरूर छात्रा सहपाठी से शादी की जिद पर अड़ी लड़का कर रहा इनकार थाने पहुंची

5  मां से सारी बोल कहा माफ कर देना जेल में बंद दुष्कर्म के आरोपी ने फंदे से लटक कर जान दे दी 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More