- विकास की नई इबारत लिखने को बेताब मिल्कीपुर : होली के बाद 54 किमी सड़क होगी चकाचक
- 37.74 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है सड़क निर्माण, 60% काम पूरा, मार्च 2025 तक सभी सड़कें बनकर तैयार
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था शिलान्यास, उपचुनाव में भाजपा की जीत के बाद विकास कार्यों में तेजी
आयुष पाण्डेय : अयोध्या। मिल्कीपुर में उपचुनाव के बाद विकास कार्यों ने रफ्तार पकड़ ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा घोषित योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इसी कड़ी में 54 किमी लंबी सड़कों का निर्माण कार्य जोरों पर है। कुल 37.74 करोड़ रुपये की लागत से यह सड़कें बनाई जा रही हैं, जिनके पूरा होने से स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी और आवागमन सुगम होगा।
60% कार्य पूरा, मार्च 2025 तक होगी सौंदर्यीकरण के साथ तैयार
मिल्कीपुर में पिछले साल सितंबर 2024 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। इन सड़कों में खजुरहट, मिल्कीपुर-अमानीगंज-रुदौली-रौजागांव मार्ग समेत कई प्रमुख सड़कें शामिल थीं। लोक निर्माण विभाग (PWD) के अनुसार, अब तक 60% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, और इसे 31 मार्च 2025 तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने से तेजी से हो रहे हैं विकास कार्य
रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद अयोध्या में देशभर से श्रद्धालुओं का आगमन बढ़ा है। इसी कारण आसपास के इलाकों में भी सड़कें और अन्य बुनियादी ढांचे विकसित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर नगर क्षेत्र ही नहीं, तहसील स्तर पर भी युद्धस्तर पर कार्य हो रहे हैं।
मार्च तक हर हाल में पूरा होगा काम : लोक निर्माण विभाग
लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता एस.बी. सिंह के अनुसार, “हमारी पूरी कोशिश है कि सभी सड़कें 31 मार्च तक बनकर तैयार हो जाएं। इसके लिए निर्माण कार्य की गति बढ़ा दी गई है।”
YOU MOST READ
2 मिल्कीपुर उपचुनाव पर अखिलेश यादव का तीखा बयान, चुनाव आयोग पर कसा तंज… देखें Video
3 रिश्वत लेते पकड़ा गया असिस्टेंट कमिश्नर, विजिलेंस टीम ने मुरादाबाद से किया गिरफ्तार
4 राम मंदिर के प्रथम शिलान्यासकर्ता कामेश्वर चौपाल का निधन, अयोध्या में शोक की लहर
5 कलाग्राम में कलाकारों ने बिखेरा जलवा : सांस्कृतिक कुंभ में गूंजे लोकगीत, थिरके कदम