होटल ताज सहित सभी होटलों को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद लखनऊ पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया
राजधानी लखनऊ में होटल ताज सहित सभी होटलों को दूसरे दिन भी विस्फोट से उड़ाने की धमकी मेल भेज कर पुलिस को दी गई। इसी के बाद पुलिस ने शहर के लग्जरी होटल ताज सहित अन्य होटलों में सघन चेकिंग अभियान चलाया।
होटल ताज सहित सभी होटलों को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद लखनऊ पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया
Lucknow Police launched checking operation after receiving threat to blow up all the hotels including Hotel Taj.Vishva Bharti : Editor Pic : Ayush Pandey : UP : Lucknow Desk : Lucknow : यूपी के राजधानी लखनऊ में पुलिस को मेल भेज कर होटल ताज सहित सभी होटलों को विस्फोट से उड़ाने की धमकी दी गई। इसके बाद पुलिस ने शहर मैं स्थितलग्जरी ताज होटल सहित अन्य होटलों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। बता दें कि इसके पहले रविवार को भी धमकी मिली थी,और पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा होटलों में सघन जांच की थी।
होटल ताज सहित सभी होटलों को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद लखनऊ पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया
जबकि रविवार को जांच में मिली हुई धमकी केवल अफवाह साबित हुई थी। इसके बाद सोमवार को भी मेल भेज कर पुलिस को धमकी दी गई।इस पर लखनऊ की पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए चेकिंग अभियान चला कर सघन जांच की। पुलिस ने यहां ताज होटल सहित अन्य होटलों में चेकिंग अभियान चलाया
बता दें कि राजधानी लखनऊ में होटल ताज सहित सभी होटलों को दूसरे दिन भी विस्फोट से उड़ाने की धमकी मेल भेज कर पुलिस को दी गई। इसी के बाद पुलिस ने शहर के लग्जरी होटल ताज सहित अन्य होटलों में सघन चेकिंग अभियान चलाया।
YOU MOST READ
1 स्कूल बस पर फायरिंग से डरे बच्चे सीटों के नीचे जाकर छिपे परिवार से लिपटकर रोये बच्चे
2 पुलिस हिरासत में कपड़ा व्यापारी की मौत इंस्पेक्टर सहित कई पुलिस कर्मियों पर हत्या का केस
3 बदायूं में दो व्यापारियों का अपहरण गिरोह में पुलिसकर्मी शामिल पांच लाख फिरौती मांगी
5 ट्रेन में यात्रा के समय सो रही लड़की से कोच अटेंडेंट ने की छेड़खानी नींद खुलने पर हुआ हंगामा