- लखनऊ: 3 सॉल्वर समेत 4 गिरफ्तार, STF ने कोचिंग की आड़ में चल रहे गैंग का भंडाफोड़ किया
- गिरोह हाईकोर्ट ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा में कर रहा था गड़बड़ी
आयुष पाण्डेय : लखनऊ। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हाईकोर्ट ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा में धांधली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। STF ने चिनहट और गोमतीनगर विस्तार से 3 सॉल्वर समेत कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में वेदप्रकाश, हरेन्द्र, रिंकू गुज्जर और बनवारी शामिल हैं। ये सभी कोचिंग की आड़ में सॉल्वर गैंग चला रहे थे और अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूलकर परीक्षा में नकल कराने का गोरखधंधा कर रहे थे।
STF को लंबे समय से इस गिरोह की गतिविधियों पर शक था। गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने जब चिनहट और गोमतीनगर विस्तार में छापा मारा तो वहां तीन सॉल्वर परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। जब उनसे सख्ती से पूछताछ की गई, तो पता चला कि यह गिरोह लंबे समय से परीक्षाओं में सॉल्वर बैठाकर पास कराने का खेल कर रहा था।
कोचिंग की आड़ में ठगी का खेल
आरोपी वेदप्रकाश और हरेन्द्र ने कोचिंग सेंटर खोल रखा था, जहां असली छात्रों को तैयारी कराने के नाम पर बुलाया जाता था। लेकिन असल में यह एक सॉल्वर हब था, जहां पैसे लेकर फर्जी कैंडिडेट तैयार किए जाते थे। रिंकू गुज्जर और बनवारी परीक्षा केंद्रों पर नकल कराने और असली उम्मीदवारों की जगह फर्जी कैंडिडेट बैठाने की प्लानिंग करते थे।
क्या होता था सौदा?
STF की जांच में पता चला है कि ये लोग हर कैंडिडेट से 5 से 10 लाख रुपये तक वसूलते थे। रकम तय होने के बाद सॉल्वर को परीक्षा देने के लिए भेजा जाता था। गिरोह के पास कई सॉल्वर थे, जो अलग-अलग परीक्षाओं में हिस्सा लेते थे।
अब आगे क्या?
STF ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उनके मोबाइल, दस्तावेज और अन्य सबूत जब्त कर लिए गए हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस गैंग का नेटवर्क कितने शहरों तक फैला हुआ है और अब तक कितने उम्मीदवारों को फायदा पहुंचाया गया है।
यह भी पढ़ें : राजा भैया के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराई FIR, घरेलू हिंसा और अफेयर के आरोप