महिला प्रधान और उसके परिवार ने बुजुर्ग को घसीट घसीट कर मारा अयोध्या का है मामला
The lady leader and her family dragged the old man to death. This is the case of Ayodhya. Vishva Bharti : Akhilesh Rai : UP : Ayodhya : अयोध्या में एक बुजुर्ग की घसीट घसीट कर पिटाई हुई। सड़क का विवाद हुआ।इसमें कई लोगों ने मिलकर,बुजुर्ग को घसीटते हुए पिटाई की।बुजुर्ग अपने आप को बचाता रहा,और जो उन्हें घसीट रहे थे- मार रहे थे।बुजुर्ग ने बड़ी हिम्मत से,उनको भी मारा।इस घटना का एक वीडियो,सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ है।सूत्रों ने कहा कि विवाद, सड़क को लेकर हुआ है। बुजुर्ग को घसीट घसीट कर पीटने वाले महिला प्रधान सहित,उनका परिवार शामिल था।घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज की गई है।
महिला प्रधान और उसके परिवार ने बुजुर्ग को घसीट घसीट कर मारा अयोध्या का है मामला
यह भी पढ़ें : विवाहिता ने लिखा,मम्मी पापा मुझे माफ करना, फिर लगा दी शास्त्री पुल से गंगा में छलांग।
महिला प्रधान और उसके परिवार ने बुजुर्ग को घसीट घसीट कर मारा अयोध्या का है मामला।आपको बता दें कि,यह घटना अयोध्या के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र मे ग्राम रखौना की है।मामले की शुरुआत,सड़क के विवाद को लेकर हुआ। जिसमें महिला प्रधान सहित उनके परिवार के लोगों ने बुजुर्ग को घसीट घसीट कर पीटा। महिला प्रधान के अलावा अन्य लोगों ने बुजुर्ग को घसीट कर लाठी डंडों से उसकी पिटाई की। उन लोगों ने बुजुर्ग पर लात घूंसे भी बरसाए। इसमें पिटाई होने के वायरल वीडियो की पुष्टि विश्व भारती पोर्टल न्यूज़ नहीं करता है।
आपको बता दें कि,इस घटना में बुजुर्ग के परिवार के लोगों ने शिकायती पत्र देकर,पुलिस में केस दर्ज कराया है।इसमें पुलिस को बताया गया है कि, सड़क के विवाद को लेकर,बुजुर्ग के साथ बड़ी बदसलूकी की की गई है।पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
आपको बता दें कि,सूत्रों से जानकारी मिली है कि,पिटाई से बुजुर्ग को कई जगह,चोटे भी आई हैं।डॉक्टर घायल बुजुर्ग का इलाज कर रहे हैं। पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल के दौरान,बुजुर्ग का बयान भी ले लिया है।पुलिस बुजुर्ग के परिजनों का बयान भी ले चुकी है।
आपको बता दें कि,मामले में पुलिस का कहना है कि,घटना की शिकायत प्राप्त हुई है। जिसका संज्ञान लिया गया है।मामले की जांच हो रही है। पुलिस आरोपियों को,जल्द से जल्द पकड़ लेगी। और आरोपियों के खिलाफ,कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें : विवाहिता ने लिखा,मम्मी पापा मुझे माफ करना, फिर लगा दी शास्त्री पुल से गंगा में छलांग
YOU MUST READ
1 स्वास्थ्य विभाग मे डिप्टी डायरेक्टर,गंगा में डूबे, उनको बचाने गोताखोर,पैसों की मांग करते रहे।
2 महसी में भेड़िए की हिंसा पर,योगी सरकार के मंत्री अब एक्शन मोड मे,हर दिन हो रहे मंत्रियों के दौरे।
4 पहले साथ फेरे लिए,फिर पति और परिजनों को लूटा,लुटेरी दुल्हन गैंग का प्रयागराज में खुलासा।
5 प्रेमिका की शादी कहीं और होते देख,नर्सरी संचालक ने, प्रेमिका के भाई को मार डाला।