वक्फ बोर्ड की बैठक में कल्याण बनर्जी ने शीशे की बोतल मेज पर पटक दी वह घायल हुए बैठक स्थगित 

दिल्ली में जेपीसी के तहत वक्फ बोर्ड की बैठक में बीजेपी और टीएमसी के बीच तीखी नोकझोंक हुई। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी एवं बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। विवाद इस कदर बढ़ा कि कल्याण बनर्जी ने शीशे की बोतल उठाई,और मेज पर पटक दिया।इसकी वजह से वह चोटिल हो गए।इसके बाद हो रही बैठक को स्थगित करना पड़ा।

0 158

 

कल्याण बनर्जी की उंगली में चोट फोटो ANI

वक्फ बोर्ड की बैठक में कल्याण बनर्जी ने शीशे की बोतल मेज पर पटक दी वह घायल हुए बैठक स्थगित

कल्याण बनर्जी और अभिजीत गंगोपाध्याय एक दूसरे से भिड़े

यहां हो रही बैठक में कई सांसद वरिष्ठ अधिवक्ता और रिटायर्ड जज मौजूद थे

In the Waqf Board meeting, Kalyan Banerjee slammed a glass bottle on the table and he got injured, the meeting was postponed.Vishva Bharti : Akhilesh Rai : New Delhi Desk : Delhi : मीडिया सोर्स से मिली जानकारी के अनुसार वक्फ बोर्ड की जेपीसी मीटिंग में बीजेपी और टीएमसी के सांसद एक दूसरे से भिड़ गए घटना में मौजूद लोगों के अनुसार टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी एवं बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय एक दूसरे से झड़प करने लगे।इसके बाद वहां हो रही मीटिंग को स्थगित करना पड़ा।

वक्फ बोर्ड की बैठक में कल्याण बनर्जी ने शीशे की बोतल मेज पर पटक दी वह घायल हुए बैठक स्थगित

यह भी पढ़ें : टेक होम राशन का चालान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और कोटेदारों को 20 दिन पहले मिल चुका सप्लाई विभाग से नहीं हो रही डिलीवरी

मीडिया सोर्स के सूत्रों ने बताया कि चोटिल हो जाने के बाद कल्याण बनर्जी को तत्काल फर्स्ट एड के लिए ले जाया गया।वहां उनके हाथों में चार टांके लगाए गए हैं।

झड़प में टीएमसी सांसद घायल हुए

बीजेपी और टीएमसी नेताओं के बीच बैठक के समय मारपीट की स्थिति पैदा हो गई थी। दोनों के भिड़ने के दौरान कल्याण बनर्जी ने वहां मेज पर रखी बोतल उठा ली,और मेज पर पटक दिया।इसमें उन्होंने गलती से स्वयं को घायल कर लिया। समाचार एजेंसी एएनआई की वीडियो में इसे आप देख सकते हैं।कि कल्याण बनर्जी को पकड़कर आईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी उनको लेकर जाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं।

कल्याण बनर्जी के द्वारा एक बात कहने पर अभिजीत गंगोपाध्याय ने उस पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी।यहां इस बैठक में कई रिटायर्ड जज और वहां अन्य लोग भी मौजूद थे। मीटिंग होने के समय कल्याण बनर्जी अचानक उठे,और बोलने लगे।जब उन्होंने मीटिंग के बीच में बोलना शुरू कर दिया तो अभिजीत गंगोपाध्याय ने इस पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई।इसी के बाद दोनों सांसद एक दूसरे से भिड़ गए,और नौबत हांथापाई तक आ गई थी।

कल्याण बनर्जी एक दिन के लिए सस्पेंड हुए

जब दोनों सांसदों के बीच नोक -झोंक चल रही थी।इसी दौरान कल्याण बनर्जी गुस्से से भर गए। उन्होंने मेज पर रखी शीशे की बोतल उठा ली,और उसको टेबल पर पटक दिया।कल्याण बनर्जी बोले मुझे कुछ पूछना है।इस पर अध्यक्ष ने उन्हें रोक दिया। इसी के बाद भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय एवं टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के बीच अचानक तीखी बहस शुरू हो गई।इस घटना के उपरांत कल्याण बनर्जी को एक दिन के लिए जेपीसी से सस्पेंड कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : टेक होम राशन का चालान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और कोटेदारों को 20 दिन पहले मिल चुका सप्लाई विभाग से नहीं हो रही डिलीवरी

YOU MOST READ 

1  सनातन विरोधी पोस्ट डालने पर आधा दर्जन छात्रों ने दसवीं के दलित छात्र को पीटा धार्मिक नारे लगवाए 

2  दिवाली पर योगी मोदी का किसानों को तोहफा धान खरीद समर्थन मूल्य में 117 की बढ़ोतरी कर दी 

3  पंपिंग बाघ अब तक पांच से अधिक किसानों को बना चुका निवाला जंगल में छोड़ने के चांस बहुत कम 

4  पति पत्नी के बीच आई दूसरी महिला आगरा की कॉलोनी में खूब हुआ हंगामा 

5  सिपाही दूसरे की पत्नी से अफेयर चला रहा था पति ने पत्नी के साथ उसे रंगे हाथों पकड़ लिया हुआ निलंबित 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More