बड़े सड़क हादसे मे सड़क किनारे बैठे लोगों को पिकअप ने कुचला चार की मौत 5 घायल हुए
संभल में बड़ा सड़क हादसा हुआ है।यहां साथ किनारे बैठे हुए लोगों को पिकअप ने कुचल दिया है।इससे चार लोगों की मौत हो गई।वहीं पांच घायल हुए हैं। इससे गुस्साए लोगों ने सडक जाम कर दी।
बड़े सड़क हादसे मे सड़क किनारे बैठे लोगों को पिकअप ने कुचला चार की मौत 5 घायल हुए
In a major road accident, a pickup crushed people sitting on the roadside, four died and five were injured.Vishva Bharti : Atul Tripathhi : UP : Sambhal : यूपी के संभल में रजपुरा थाना इलाके के गंवा अनूपशहर मार्ग पर दीपपुर डांडा के निकट, सोमवार की सुबह बड़ा सडक हादसा हो गया। यहां सड़क किनारे बैठे हुए नौ लोगों को बेकाबू पिकअप ने कुचल दिया।इससे दो सगे भाइयों सहित चार घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।सूचना मिलते ही गांव के लोग वहां पहुंच गए।कुछ देर में ही सैकड़ो की भीड़ जमा हो गई।मृतकों को देखकर रोना धोना मच गया।
बड़े सड़क हादसे मे सड़क किनारे बैठे लोगों को पिकअप ने कुचला चार की मौत 5 घायल हुए
यह भी पढ़ें : आइडिया:बिल्कुल फिल्म स्पेशल -26 की तरह फर्जी ईडी अधिकारी बन छापेमारी की – लालच
बड़े सड़क हादसे मे,वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस घटना से लोगों में गुस्सा भर आया।लोग सड़क पर बैठकर वहां जाम लगा दिया। इसकी सूचना मिलने पर एएसपी अनुकृति शर्मा पहुंच गईं।उन्होंने आम लोगों से वार्ता शुरू कर उन्हें समझाया बुझाया। जबकि कुछ लोगों ने पिकअप के ड्राइवर को पड़कर पुलिस को सौंप दिया।तभी चालक पुलिस को चकमा देकर फरार होने की कोशिश की,लेकिन वहां खड़े ग्रामीणों ने उसे दोबारा पकड़ लिया।इस घटना से गांव में शोक छा गया।
यहां रजपुरा थाना के भोपतपुर की मढैया गांव में रहने वाले ओम प्रकाश पुत्र अतर सिंह, निरंजन पुत्र पन्नालाल,गंगा प्रसाद पुत्र भाय सिंह,जमुना सिंह पुत्र भाय सिंह, लीलाधर पुत्र भादराम,अवधेश पुत्र निरंजन,धारामल पुत्र अमर सिंह,पूरन पुत्र सुखराम,ओमपाल पुत्र प्रेमलाल,यह सभी लोग दीपपुर दांडा के नजदीक गंगा किनारे बैठे हुए उसके पानी को देख रहे थे।यह लोग अक्सर वहां जाकर सुबह बैठते थे।
सोमवार की सुबह यह सभी लोग वहां बैठे थे। इस समय गंवा की तरफ से बेकाबू पिकअप ने आकर उन्हें कुचल दिया। जिससे लीलाधर, ओमपाल,धारामल एवं प्रेमपाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई।घायल हुए लोगों को सीएचसी रजपुरा में भर्ती किया गया। वहां एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर बैठकर वहां जाम लगा दिया।जब इसकी सूचना पुलिस को दी गई,तो पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारियों में एएसपी अनुकृति शर्मा लोगों को समझाने बुझाने के लिए वहां पहुंची।उन्होंने बड़ी मेहनत करके गांव वालों को शांत कराया। तब कहीं जाकर मार्ग से जाम हट पाया।
यह भी पढ़ें : आइडिया:बिल्कुल फिल्म स्पेशल -26 की तरह फर्जी ईडी अधिकारी बन छापेमारी की – लालच
YOU MOST READ
1 सरकार आपके दरवाजे पर खड़ी है हर संभव मदद की जाएगी- सीएम योगी आदित्यनाथ
2 जेल से रिहा हो घर आ रहे युवक की ऑटो को फॉर्च्यूनर ने मारी टक्कर पिता पुत्री की मौत
3 दसवीं की लापता छात्रा की हत्या दुष्कर्म की आशंका शरीर पर पाए गए दस चोटों के निशान
4 शराब पिलाने के बाद रस्सी से गला घोंट दिया किशोर की हत्या में छः नाबालिग दबोचे गए
5 चलती बस में सोते समय इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा की मौत लखनऊ से प्रयागराज आ रहे थे