शिकार पर है गुलदार 20 महीने में 24 लोगों का शिकार कर चुका है अपनी रक्षा खुद करो – वन विभाग
बिजनौर के देहात क्षेत्र में गुलदार लोगों के जीवन के लिए,समस्या बन गया है।ग्रामीणों को यहां गुलदार की दहशत में जीना पड़ रहा है। जबकि वन विभाग ने लोगों से अपने जीवन की रक्षा खुद करने के लिए कहा है।यह भी बताया है कि गुलदार कभी भी किसी को भी अपना निवाला बना सकता है।
शिकार पर है गुलदार 20 महीने में 24 लोगों का शिकार कर चुका है अपनी रक्षा खुद करो – वन विभाग
“Guldar is on the hunt, has killed 24 people in 20 months, protect yourself, – Forest Department. Vishva Bharti : Mukesh Kumar Bijnaur : यूपी के बिजनौर जिले में गुलदार की समस्या ने लोगों का जीवन मुश्किल बना दिया है। प्रशासन वन विभाग लगातार बैठकों का दौर चला कर समस्या पर चर्चा कर रहा है।जबकि गुलदार लोगों को अपना निवाला बना रहा है। गुलदार 24 लोगों को पिछले 20 महीनों में अपना शिकार बना चुका है।जिले के प्रत्येक क्षेत्र में गुलदार अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहा है।
शिकार पर है गुलदार 20 महीने में 24 लोगों का शिकार कर चुका है अपनी रक्षा खुद करो – वन विभाग
यह भी पढ़ें : मासूम भतीजी सहित भाई व भाभी की हत्या के मुख्य आरोपी की आज सुबह गोली मारकर हत्या
शिकार पर है गुलदार 20 महीने में 24 लोगों का शिकार कर चुका है।बिजनौर जनपद में नजीबाबाद से लेकर अमानगढ़ तक बहुत घना जंगल है।अमानगढ़ में गुलदार से लेकर बाघ तक बहुतायत संख्या में है।जबकि नजीबाबाद रेंज में गुलदार और हाथी बड़ी संख्या में पाए जाते हैं।
गुलदार आरक्षित वन क्षेत्रों के साथ-साथ गन्ने के खेतों में बड़ी संख्या में घूम रहे हैं।एक आकलन के अनुसार गन्ने के खेतों में 500 से अधिक गुलदार हो सकते हैं।यह आंकड़ा इस बात से साबित होता है कि वन विभाग की टीम अब तक 46 गुलदार और उनके शावकों को पकड़ चुकी है।
गुलदार गन्ने के खेतों का राजा बन गया है- जोएल लॉयल
जीव विशेषज्ञ और जिम कॉर्बेट के रिसर्च स्कॉलर जोयल लॉयल का मानना है कि गुलदार को गन्ने के खेतों में रहना बहुत प्रिय बन गया है।और वह इसे सीख चुके हैं।इन्हें यहां से हटाना अब बड़ा मुश्किल है।जिस तरह वह अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं और पूरे जिले के प्रत्येक क्षेत्र में इन्हें देखा जा सकता है।इस वजह से लोगों को अब इनसे बचकर रहना सीखना होगा।गुलदार के जो शावक यहां जन्म ले रहे हैं।उनके लिए अब गन्ने का खेत ही प्राकृतिक आवास बन गया है।
गुलदार को नरभच्छी घोषित करने के लिए वन विभाग ने शासन को लिखा पत्र
गुलदार ने जमालपुर भूड में किसान को शिकार करने के बाद उसका मांस भी खा गया। केवल 40 दिन के भीतर ही करीब पांच किलोमीटर के एरिया में गुलदार के हमले में तीन लोगों की मौत एवं तीन लोगों के घायल होने के बाद यह इनके नरभक्षी होने का ही प्रमाण है।इसी कारण वन विभाग ने उच्चाधिकारियों से गुलदार को नरभक्षी घोषित करने के लिए पत्र भेजा है।
शासन को भेजे गए पत्र में डीएफओ ने लिखा है कि चार किलोमीटर के एरिया में गुलदार के हमले में जमालपुर हसना में एक मौत पिलाना में दो एवं सिसोना,पिलाना,अखलाखपुर गांव में तीन लोग घायल हुए हैं।जिन पिंजरों को गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की ओर से लगाया जाता है।गुलदार वहां आते अवश्य हैं लेकिन उनमें प्रवेश नहीं करते।ऐसी दशा में वन विभाग उन्हें पकड़ने में सक्षम नहीं हो पाता।
डीएफओ ने शासन से गुलदार को नरभक्षी घोषित करने के लिए पत्र लिख दिया है। डीएफओ अरुण कुमार सिंह ने कहा है कि जिस तरह की घटनाएं हो रही हैं।उससे लगता है कि एक ही गुलदार ने यह सभी शिकार किए हैं।
यह भी पढ़ें : मासूम भतीजी सहित भाई व भाभी की हत्या के मुख्य आरोपी की आज सुबह गोली मारकर हत्या
YOU MUST READ
3 बहू के कमरे में आधी रात खटपट की आवाजें पति विदेश में घर वाले जाग गएऔर फिर
4 कुत्ते की डायलिसिस कराने डॉक्टर ने रेफर किया लखनऊ खर्च हुई सारी जमा पूंजी
5 कॉरिडोर की डिजाइन में बदलाव परंपरा बचाने की कोशिश बड़े हनुमान गंगा में नहाते रहेंगे