मासूम भतीजी सहित भाई व भाभी की हत्या के मुख्य आरोपी की आज सुबह गोली मारकर हत्या
इटावा के ताखा कस्बे में मासूम बच्ची सहित तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी को आज सुबह गोली मार कर हत्या कर दी गई।सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया।
मासूम भतीजी सहित भाई व भाभी की हत्या के मुख्य आरोपी की आज सुबह गोली मारकर हत्या
“The main accused in the murder of brother and sister-in-law along with their innocent niece was shot dead this morning.Vishva Bharti :Ayush Pandey :Etava :इटावा जनपद के ताखा कस्बे में मासूम बच्ची सहित तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी को आज सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई।पांच वर्ष पूर्व भाई भतीजी और भाभी की हत्या में मृतक जमानत पर छूट कर बाहर आया था। वह मैनपुरी के कुम्होल गांव के नाग देवता के मंदिर में अपना ठिकाना बना कर रह रहा था। और कुछ महीने पहले ही वह गांव आ गया था।
मासूम भतीजी सहित भाई व भाभी की हत्या के मुख्य आरोपी की आज सुबह गोली मारकर हत्या
यह भी पढ़ें : कॉरिडोर की डिजाइन में बदलाव परंपरा बचाने की कोशिश बड़े हनुमान गंगा में नहाते रहेंगे
मासूम भतीजी सहित भाई व भाभी की हत्या के मुख्य आरोपी की आज सुबह गोली मारकर हत्या। सूत्रों के अनुसार ऊसराहार थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला जय राम यादव को शनिवार की सुबह करीब छः बजे गोली मारी गई।उसकी मौके पर ही मौत हो गई।कछपुरा-इकघरा मार्ग पर राह चलते लोगों ने जब मृतक को को पड़ा देखा तो उन लोगों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी उसके परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया।मौके से एक तमंचा और उसकी साइकिल बरामद हुई है। फॉरेंसिक टीम ने गहन छानबीन करके साक्ष्य इकट्ठा किया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया।
सूत्रों का कहना है कि मृतक ने मासूम बच्ची को खुद ही गोली मारी थी।मृतक जयराम 50 (वर्ष) मासूम बच्ची सहित ट्रिपल मर्डर कांड का मुख्य आरोपी था। उसने 11 नवंबर 2014 की रात को सुंदरा गांव के रहने वाले सुपारी किलर मुकेश यादव और जर्मन सिंह को साथ लेकर अपने भाई परशुराम उसकी तीन वर्ष की बेटी हिमांशु और उसकी पत्नी विमला की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पुलिस ने मृतक जयराम को जब हिरासत में लेकर पूछताछ की थी तो उसने उस घटना की बात कबूल की थी।उसने पुलिस को बताया था कि 50 हजार की सुपारी देकर तीनों ने मिलकर उस घटना को अंजाम दिया था और तीन वर्ष की मासूम बच्ची को उसने स्वयं गोली मारी थी।
यह भी पढ़ें : कॉरिडोर की डिजाइन में बदलाव परंपरा बचाने की कोशिश बड़े हनुमान गंगा में नहाते रहेंगे
YOU MUST READ
1 25 अगस्त की रात 11:59 बजे तक चयनित अभ्यर्थी बीएचयू डैशबोर्ड पर फीस जमा करें सीटों का आवंटन शुरू
4 बहू के कमरे में आधी रात खटपट की आवाजें पति विदेश में घर वाले जाग गए और फिर
5 कुत्ते की डायलिसिस कराने डॉक्टर ने रेफर किया लखनऊ खर्च हुई सारी जमा पूंजी