युवती ने युवक को प्रेम जाल में फंसा कर शादी की, दुल्हन बनी तो नकदी और ज्वेलरी लेकर भागी 

बाराबंकी में एक युवती ने एक युवक को प्रेम जाल में फंसा कर उससे शादी कर ली। फिर दुल्हन बनी तो घर में रखी नकदी और ज्वेलरी लेकर भाग गई। इस घटना में कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर लिया गया है।

0 111

युवती ने युवक को प्रेम जाल में फंसा कर शादी की दुल्हन बनी तो नकदी और ज्वेलरी लेकर भागी

The girl lured the young man into a love trap and became a wedding bride and ran away with cash and jewellery.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Lucknow Desk : Barabanki : यूपी के बाराबंकी में एक युवती ने एक युवक को प्रेम जाल में फंसा कर उससे शादी कर ली। फिर दुल्हन बनी तो घर में रखी नकदी और ज्वेलरी लेकर भाग गई। मामले में कोर्ट के आदेश पर तीन लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी और चोरी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

युवती ने युवक को प्रेम जाल में फंसा कर शादी की दुल्हन बनी तो नकदी और ज्वेलरी लेकर भागी

यह भी पढ़ें : स्व केसरीनाथ त्रिपाठी की 90वीं पुण्यतिथि पर लेटे बड़े हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन और विशाल भंडारा हुआ 

बता दें कि मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के सरसंडा गांव के रहने वाले गिरधर गोपाल पुत्र कृष्णानंद शुक्ल ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि उसका छोटा भाई काम करने के लिए कुछ महीने पहले मध्य प्रदेश के सिंधी क्षेत्र में चला गया था। वहां उसने प्रिया सिंह से दोस्ती कर ली। उसके भाई को युवती ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। इसके बाद 22 अप्रैल को वह अपने भाई भूपेंद्र के साथ लखनऊ पहुंच गई। यहां उसने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद उसका भाई युवती को घर ले आया। यहां कुछ दिन रहने के बाद वह लखनऊ चली गई।

आपको बता दें कि आठ मई को प्रिया सिंह अपने भाई अमन सिंह व पिता अरविंद बहादुर चौहान के साथ अपनी ससुराल सरकंडा वापस आ गई। वह परिवार सहित रात में यहां ठहरी। सुबह होने पर सभी लोग गायब पाए गए।इस बीच उसने घर में रखी एक लाख रूपये की नकदी और करीब तीन लाख रूपये के सोने के जेवरात उठाकर ले गई।

युवती की तलाश करते हुए जब वह अपने भाई के साथ मध्य प्रदेश सिंधी पहुंचा तो उसने झूठा केस दर्ज करवा कर जेल भिजवा दिया।इसके बाद जेल से छूटकर जब वह वापस आए तो मोहम्मदपुर खाला पुलिस के पास पहुंचकर चोरी की घटना की जानकारी दी।लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई।

मोहम्मदपुर खाला के प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने कहा कि न्यायालय के आदेश पर युवती प्रिया सिंह उसके भाई अमन और उसके पिता अरविंद चौहान रहने वाले मध्य प्रदेश सिंधी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य निकल कर सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : स्व केसरीनाथ त्रिपाठी की 90वीं पुण्यतिथि पर लेटे बड़े हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन और विशाल भंडारा हुआ 

YOU MOST READ 

1  कोर्ट में पेश किए गए 4600 रूपये मे दो सौ के नोट जबकि मई 2017 यह चलन मे नहीं थे केस दर्ज 

2  दीपक पटेल की जीत सुनिश्चित करने कल फूलपुर के कोटवा में सीएम योगी की बड़ी जनसभा 

3  वैवाहिक रस्म अदायगी के बीच किशोरी को उठा ले जाने की कोशिश विधायक के रिश्तेदार की हत्या

4  पति-पत्नी और बेटे तीनों की पेंचकस से गोदकर एक साथ हत्या लहूलुहान मिले उनके शव 

5  दरोगा के फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी के बाद युवक ने की आत्महत्या 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More