पिता की गवाही और बेटे को उम्र कैद बहु को मौत के घाट उतारने पर ससुर ने दर्ज कराई थी एफआईआर
सोनभद्र में पत्नी की हत्या के बाद ससुर के द्वारा एफआईआर दर्ज कराने,और फिर गवाही देने पर पति को उम्र कैद की सजा हो गई। पिता द्वारा दिए गए बयान पर ही कोर्ट ने यह सजा सुनाई है।वर्ष 2022 में यह घटना हुई थी।
पिता की गवाही और बेटे को उम्र कैद बहु को मौत के घाट उतारने पर ससुर ने दर्ज कराई थी एफआईआर
Father-in-law had filed an FIR against father’s testimony and son’s life imprisonment for killing daughter-in-law.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Sonbhadra : यूपी के सोनभद्र जिले में आपस में झगड़ा करने के बाद टेंगारी से हमला कर,अपनी पत्नी की जान लेने वाले पति को, सत्र न्यायाधीश विक्रम सिंह की अदालत से उम्र कैद की सजा हुई है। सत्र न्यायाधीश ने उसे सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने उस पर दस हजार रूपये का अर्थदंड भी लगाया है।
पिता की गवाही और बेटे को उम्र कैद बहु को मौत के घाट उतारने पर ससुर ने दर्ज कराई थी एफआईआर
यह भी पढ़ें : योगी की पुलिस के तेवर सख्त हुए उन्नाव गाजीपुर के बाद अब कुशीनगर में भी एनकाउंटर
पिता की गवाही और बेटे को उम्र कैद,अर्थदंड न चुकाने पर उसे एक वर्ष की साधारण कैद में भी रहना होगा।इस मामले पर पिता ने ही अपने पुत्र पर केस पंजीकृत कराया था। अभियोजन के मुताबिक,रॉबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के अंतर्गत चेरुई गांव के डिगिहा टोला के रहने वाले हरि मंगल गोंड ने 27 फरवरी 2022 में पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया था।
आपको बता दे कि,बेटा राजाराम और उनकी बहू मुनिया देवी में पारिवारिक कलह बराबर बनी रहती थी।27 फरवरी को दोनों में आपसी कलह हुई थी। शाम को छह बजे जब बहू मुनिया बर्तन धो रही थी।उसी समय राजा राम ने टेंगारी से उसकी गर्दन पर दो से तीन वार कर दिए थे।
इस घटना से बहू की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।ससुर के तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया,और उसकी विवेचना की।फिर चार्ज शीट कोर्ट में प्रस्तुत कर दिया। गवाह के बयान होने,और पत्रावलियों के परीक्षण के बाद कोर्ट ने राजाराम को दोषी पाया।कोर्ट ने फिर उसे दोषी करार देते हुए,सश्रम उम्र कैद की सजा सुना दी। इसके साथ ही उस पर दस हजार रूपये का अर्थ दंड भी लगाया। वहीं अर्थ दंड की आधी राशि वादी को क्षतिपूर्ति के रूप में देने का निर्देश भी दिया।
यह भी पढ़ें : योगी की पुलिस के तेवर सख्त हुए उन्नाव गाजीपुर के बाद अब कुशीनगर में भी एनकाउंटर
YOU MOST READ
1 चित्रकूट दर्शन को निकले संपूर्ण परिवार की चलती हुई कार में मारने की कोशिश महिला की मौत
2 बंदरों की वजह से बची मासूम की इज्जत छह साल की बच्ची से करने जा रहा था गलत काम
3 जूस में थूक कर ग्राहकों को दे रहा था युवक वीडियो वायरल पुलिस ने हिरासत में लिया
4 शंकराचार्य बोले गौ हत्या व गौ मांस के निर्यात पर बीजेपी पाबंदी न लगाकर हिंदुओं को धोखा दिया
5 नहाकर शावर लेकर लौट रही छात्रा से वीसी का सवाल कपड़े पहनने का भी समय नहीं दिया प्रदर्शन शुरू