पिता और उसके नाबालिक पुत्र ने छात्रों से भरी बस को रोककर ड्राइवर को मारी गोलियां आरोपी गिरफ्तार

सिरसा में पिता और उसके नाबालिग पुत्र ने स्कूल बस चालक गुरजीत उर्फ सोनू को गोलियां मार कर घायल कर दिया।घटना मार्ग से वाहन हटाने को लेकर शुरू हुई थी।बस में 10 छात्र सवार थे।आरोपितों को सिरसा सीआईए की टीम ने पकड़ लिया है।घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

0 161

पिता और उसके नाबालिक पुत्र ने छात्रों से भरी बस को रोककर ड्राइवर को मारी गोलियां आरोपी गिरफ्तार

बस चालक के बचाव में आए भतीजे व पिता और भाई को भी मारी गोली

गोलीबारी में चार लोग घायल हत्या के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत हुआ

मार्ग से वाहन हटाने के लिए हुआ विवाद

Father and his minor son stopped a bus full of students and shot the driver, accused arrested.Vishva Bharti : Editor Pic : Vijay Kumar Patel : Hariyana : Sirsa : हरियाणा के सिरसा मे रानिया खंड के गांव नगराना में मार्ग से वाहन हटाने को लेकर शुरू हुए विवाद में एक पिता अपने नाबालिग पुत्र के साथ मिलकर स्कूल के बस चालक गुरजीत उर्फ सोनू को गोली मार कर घायल कर दिया। वहीं उसके बचाव में आए बस चालक गुरजीत के पिता सुखदेव और उसी बस में स्कूल जा रहे भतीजे मनप्रीत व भाई शमशेर को आरोपितों ने गोली मारकर घायल कर दिया है।सभी को हिसार के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।बस चालक गुरजीत की हालात सीरियस बनी हुई है।उसके सीने में चार गोलियां लगी हैं।

पिता और उसके नाबालिक पुत्र ने छात्रों से भरी बस को रोककर ड्राइवर को मारी गोलियां आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : वूमेन लीडरशिप इन डिस्ट्रिक्ट एडमिस्ट्रेशन विषय मे गुड गवर्नेन्स थीम पर विचार रखे डीएम मोनिका रानी 

बता दें कि जिस समय बस चालक को गोली मारी जा रही थी उस समय बस में 10 छात्र सवार थे।जबकि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित कार में सवार होकर भागने लगे। सभी आरोपितों को सिरसा सीआईए की टीम ने उन्हें दौड़ा कर पकड़ लिया है।

घटना के बाद भागे आरोपित पकड़े गए

आपको बता दें कि नगराना में स्कूल बस चालक एवं उसके पिता भाई और भतीजे को गोली से घायल करने के बाद आरोपित पिता पुत्र एक कार में सवार होकर घटनास्थल से भाग खड़े हुए थे।इसी बीच रानियां पुलिस ने सीआइए सिरसा को इसकी सूचना देते हुए उसे अलर्ट कर दिया।इसके बाद आरोपितों की लोकेशन ट्रेस कर सीआइए की टीम एक बोलेरो गाड़ी से उनका पीछा करने लगी। सीआइए की टीम ने रानिया मार्ग पर विधायक गोकुल सेतिया के घर के सामने आरोपितों को घेरकर पकड़ लिया है।

यह भी पढ़ें : वूमेन लीडरशिप इन डिस्ट्रिक्ट एडमिस्ट्रेशन विषय मे गुड गवर्नेन्स थीम पर विचार रखे डीएम मोनिका रानी 

YOU MOST READ 

1  पढ़ी-लिखी दुल्हन ने लौटायी बारात कहा मैं ग्रेजुएट और दूल्हा कक्षा 10 पास शादी नहीं करूंगी

2  अर्थी पर उठ बैठी मृत महिला हाथ हिलाया बात करने लगी इस चमत्कार की हो रही चारों तरफ चर्चा

3  देवर की शादी के कुछ देर बाद भाभी ने फांसी लगाकर दे दी जान दहेज के लिए हत्या का आरोप 

4  हनीमून मनाने कतर ले गया बीवी फिर वहां शेख को बेच दी भारत आकर पत्नी ने सुनाया दर्द 

5  लिव इन रिलेशन में रह रही गर्लफ्रेंड के साथ पहले शराब पी फिर उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More