कॉलेज जाते समय प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या उनकी कार रुकवा कर घटना को अंजाम दिया
प्रिंसिपल की कालेज जाते समय कार रुकवा मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली वर्षा हत्या कर दी।भदोही के बसावनपुर गांव में तालाब के निकट योगेंद्र बहादुर सिंह (55 वर्ष) की कार बदमाशों ने रोकी उन्हें मोबाइल पर एक फोटो दिखाया और गोलियां चलानी शुरू कर दी।वह श्री इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल थे। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है।
कॉलेज जाते समय प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या उनकी कार रुकवा कर घटना को अंजाम दिया
अस्पताल में जुटी शिक्षकों की बड़ी भीड़ इस घटना पर पुलिस ने क्या कहा
The principal was shot dead while going to college. The incident was carried out by stopping his car.Vishva Bharti : Dinesh Chandra Mishra UP : Lucknow Desk : Bhdohi : यूपी के भदोही में श्री इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह (55 वर्ष) की कॉलेज जाते समय हत्या कर दी गई।मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने शहर कोतवाली क्षेत्र के बसावनपुर तालाब के निकट प्रिंसिपल की कार रोक कर ताबड़तोड़ गोलियां वर्षा कर उनकी हत्या कर दी। गोलियां मारने के पहले अज्ञात बदमाशों ने प्रिंसिपल को मोबाइल पर किसी की फोटो भी दिखाई। यह घटना क्यों की गई है। यह अभी तक पता नहीं चल सका है।पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
कॉलेज जाते समय प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या उनकी कार रुकवा कर घटना को अंजाम दिया
यह भी पढ़ें : करवा चौथ पूजने ससुराल जाते समय महिला हेड कांस्टेबल से दुष्कर्म विरोध में दांत टूटा
बता दें कि श्री इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह (55 वर्ष) सोमवार की सुबह अपनी निजी कार से कॉलेज जा रहे थे।उनकी कार को ड्राइवर चला रहा था। कोतवाली क्षेत्र के बसावनपुर तालाब के निकट अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार रोकी। मोबाइल पर उन्हें किसी का फोटो दिखाए। फिर गोलियां वर्षा कर उनकी हत्या कर दी।जैसे ही पुलिस को घटना की सूचना मिली। वह मौके पर पहुंच गई।गोलियों से घायल हुए प्रिंसिपल को अस्पताल पहुंचाया गया, वहां डॉक्टर ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया।अस्पताल में अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर तेजवीर सिंह भी जवानों के साथ गए।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हत्या किन कारणों से हुई है पुलिस इसका पता लग रही है।
शहर कोतवाली इलाके के अमीलोरी गांव के रहने वाले योगेंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज में पिछले ढाई दशक से तैनात थे। उन्हें इसी वर्ष प्रधानाचार्य पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।वह हमेशा की तरह सुबह अपनी निजी कार से ड्राइवर के साथ कॉलेज के लिए घर से निकले थे।
वह घर से कुछ दूर बसावनपुर गांव के निकट तालाब के पास जैसे ही पहुंचे,बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार को रोक लिया। सूत्रों ने बताया कि बदमाशों ने प्रिंसिपल को गोली मारने से पहले किसी की फोटो भी मोबाइल पर दिखाई।इसके बाद उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया।उनके सीने और पेट में कई गोलियां जाकर धंस गईं।
घटना के बाद बदमाश वहां से जब फरार होने लगे तो ड्राइवर ने कार से उनका पीछा करने की कोशिश की।इस पर बदमाशों ने कार के पहिए में भी गोली मार दी।ड्राइवर ने कार सहित प्रिंसिपल को शहर के महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचा।यहां डॉक्टरों ने उनको मृतक घोषित कर दिया।
इस घटना पर पुलिस ने क्या कहा
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि प्रिंसिपल की हत्या किन कारणों से हुई है इसका पता किया जा रहा है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
अस्पताल में जुटी शिक्षकों की बड़ी भीड़
प्रिंसिपल की हत्या किए जाने की सूचना मिलते ही उनके आवास और अस्पताल में भारी संख्या में आम जन और शिक्षक वहां जुटने लगे हैं। उनकी हत्या होने से आसपास के क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें : करवा चौथ पूजने ससुराल जाते समय महिला हेड कांस्टेबल से दुष्कर्म विरोध में दांत टूटा
YOU MOST READ
1 एटीएम मशीन में काली स्ट्रिप लगा लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाला अंतरराज्यीय गैंग पकड़ा गया
2 एलन मस्क ने कहा ईवीएम से होती है धांधली चुनाव केवल मत पत्रों से हों वोटिंग मशीन पर विश्वास नहीं
3 प्रदेश की सड़कों के गड्ढे भाजपा का भ्रष्टाचार यहां खुद जान बचाएं अखिलेश ने बीजेपी पर बोला हमला
4 पुलिस की सख्ती से टूट गया सिपाही पति बताया उसने अपनी कांस्टेबल पत्नी को क्यों मारा
5 वीडियो कॉल कर महिला से कपड़े उतरवाए पति के दो दोस्तों ने ही ऐसा कर उससे दुष्कर्म भी किया