वाइट मृतक की पत्नी रेशमा
पैसे ऐंठने के लिए मरीज की मृत्यु के बाद भी अस्पताल में होता रहा इलाज परिजनों का आरोप
अतुल त्रिपाठी : बहराइच : यूपी के बहराइच में मल्हीपुर रोड पर स्थित सुपर स्पेशलिटी बिटाना चंद्रावती हॉस्पिटल पर मृतक की मां और उसकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक मरीज की मां और उसकी पत्नी ने अपने आरोप में बताया है कि मरीज की मृत्यु हो जाने पर भी पैसे ऐंठने के लिए अस्पताल में डॉक्टर उसका इलाज करते रहे और उन लोगों से करीब नौ लाख चौदह हजार रूपये ऐंठ लिए। मृतक मरीज के परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि अस्पताल मे डॉक्टर 11 दिनों तक इलाज करते रहे और उन लोगों को मरीज से मिलने भी नहीं दिया गया।
पैसे ऐंठने के लिए मरीज की मृत्यु के बाद भी अस्पताल में होता रहा इलाज परिजनों का आरोप
बता दें कि जब मृतक मरीज के परिजनों ने मार्ग जामकर के हंगामा करना शुरू किया तो मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई। पीड़ित परिवार प्रशासन से न्याय की मांग करता रहा। जब पुलिस के बड़े-बड़े अधिकारियों ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद मृतक मरीज के परिजनों ने मार्ग से जाम हटाया।
बाइक मृतक की मां
आपको बता दें कि मृतक पट्टे की मां और उसकी पत्नी ने बताया कि हमारे मरीज को 11 दिन से बिटाना चंद्रावती हॉस्पिटल में जबरन भर्ती करके रखा गया। हम लोगों को मरीज के पास नहीं जाने दिया गया और जब आज बहुत बड़ा हंगामा किया तब कहीं जाकर हमारे मरीज को मृतक अवस्था में हमे सौपा गया।हम लोगों से अस्पताल प्रबंधन ने नौ लाख चौदह हजार रूपये इलाज के नाम पर ले लिया। हम लोगों ने दो बीघा खेत बेचकर पैसा दिया है।हमको न्याय मिलना चाहिए।इस हॉस्पिटल को प्रशासन सीज करे तभी हमको न्याय मिलेगा।
YOU MOST READ
1 रसायन एवं उर्वरक मंत्री वीडियो कॉनफ्रेसिंग से तो मेयर वसुंधरा लाल ने पहुंच कर सिपेट का उदघाटन किया
2 राहुल गांधी के मानहानि मुकदमे में सुनवाई फिर टली, जानिए कब है अगली पेशी, परिवादी से जारी है जिरह
3 संगम तट क्षेत्र में भगदड़ : घटना के बाद अखाड़ों ने अमृत स्नान न करने की घोषणा की जुलूस लौटे
4 यूपी सरकार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत बिना ब्याज ऋण देगी – जिलाधिकारी महाराजगंज