छठ पूजा में महिलाओं को कोई दिक्कत ना आए डीएम और एसपी ने कई घाटों का निरीक्षण किया
सबसे पहले डीएम मोनिका रानी और एसएसपी वृंदा शुक्ला रिसिया ब्लॉक के बलभद्रपुर विश्राम घाट पहुंचीं। वहां उन्होंने साफ सफाई सहित सभी अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां मौजूद रिसिया के खंड विकास अधिकारी एसपी गौतम से कहा कि महिलाओं के छठ त्यौहार को ध्यान में रखते हुए यहां अच्छी से अच्छी साफ सफाई और प्रकाश की भी अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। जिससे छठ मैया की पूजा के लिए यहां आई हुई महिलाओं को कोई दिक्कत न उठानी पड़े। उन्होंने घाट की सुंदरता को बढ़ाने के लिए वहां चूना से पुताई कराये जाने का भी निर्देश दिया।
अनिल बाजपेयी
सीईओ फाउंडर एंड ग्रुप एडिटर
छठ पूजा में महिलाओं को कोई दिक्कत ना आए डीएम और एसपी ने कई घाटों का निरीक्षण किया
DM and SP inspected many ghats to ensure that women do not face any problem during Chhath Puja.Vishva Bharti : Editor Pic : UP : Lucknow Desk : Bahraich : यूपी के बहराइच में सबसे पहले डीएम मोनिका रानी और एसएसपी वृंदा शुक्ला रिसिया ब्लॉक के बलभद्रपुर विश्राम घाट पहुंचीं। वहां उन्होंने साफ सफाई सहित सभी अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां मौजूद रिसिया के खंड विकास अधिकारी एसपी गौतम से कहा कि महिलाओं के छठ त्यौहार को ध्यान में रखते हुए यहां अच्छी से अच्छी साफ सफाई और प्रकाश की भी अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए।
जिससे छठ मैया की पूजा के लिए यहां आई हुई महिलाओं को कोई दिक्कत न उठानी पड़े। उन्होंने घाट की सुंदरता को बढ़ाने के लिए वहां चूना से पुताई कराये जाने का भी निर्देश दिया।बताते चलें कि डीएम मोनिका रानी और एसएसपी वृंदा शुक्ला रिसिया के बलभद्रपुर विश्राम घाट पर निरीक्षण के बाद वहां स्थापित धुरिया बाबा स्थल व राणी सती मंदिर में पूजन दर्शन कर मंदिर के पुजारी का आशीर्वाद भी लिया।
छठ पूजा में महिलाओं को कोई दिक्कत ना आए डीएम और एसपी ने कई घाटों का निरीक्षण किया
डीएम और एसएसपी के विश्राम घाट पर निरीक्षण के समय उनके साथ क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रतिनिधि संजय जयसवाल,ग्राम प्रधान ओमप्रकाश सभासद, अशोक शर्मा,नायब तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार यादव, थाना अध्यक्ष रिसिया दद्दन सिंह,पंचायत सचिव महेश कुमार मिश्रा,पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रहरी, लेखपाल राज किशोर शुक्ला,महेश अग्रवाल संजय चिरानिया,और महेश मिश्रा सहित अन्य संभरांत गणमान्य और भारी संख्या में श्रद्धालु जन वहां मौजूद थे।
आपको बता दें कि डीएम और एसएसपी ने विश्राम घाट से लौटकर झिँगहा घाट और बेरिया पहुंची और वहां घाट की साफ सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था का निरीक्षण किया। वहां मौके पर पहले से मौजूद नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच प्रमिता सिंह को निर्देश दिया के छठ पूजा में यहां आने वाली महिलाओं को किसी तरह की तकलीफ न होने पाए हर हाल में ऐसी अच्छे से अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए।
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में छठ पूजा के लिए प्रशासन की तरफ से विशेष व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए 129 स्थल चिन्हित कर लिए गए हैं। इन घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए साफ सफाई और प्रकाश की उत्तम व्यवस्था कर रखी गई है।और छठ पूजा मे व्यवस्था को सफल बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि छठ मैया की पूजा के लिए घाटों की व्यवस्था संभाल रहे अधिकारियों को यह निर्देश दे दिया गया है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घाटों पर बेरीकेटिंग करा दी जाए। उन्होंने बताया कि अधिकारियों से यह भी कहा गया है कि वह घाटों पर जहां पानी गहरा है वहां पर चेतावनी फ्लैग लगवा दें और महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था भी करवा दें।डीएम ने मीडिया से कहा कि सभी 129 जगहों पर नामित अधिकारी वहां स्थलीय निरीक्षण भी कर रहे हैं और छठ पूजा होने तक वहीं डटे रहेंगे।
YOU MOST READ
1 काशी में पत्नी और तीन बच्चों की हत्या करने के बाद पति फरार बाद में उसकी भी लाश पाई गई
2 लाठी चार्ज के विरोध में गाजियाबाद जिला जज का पुतला फूंक कर वकीलों ने विरोध जताया
3 राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत निशुल्क खाद्यान्न वितरण सात नवंबर से 25 नवंबर तक होगा -डीएसओ
4 कलेक्टर साहब पैसा उधार दे दो पटवारी को देनी है रिश्वत नहीं है पैसे युवक ने डीएम से मांगी मदद
5 दरोगा ने एंबुलेंस चलाकर गर्भवती महिला की बचाई जान बाइक सवारों ने ड्राइवर को घायल कर दिया था