सूबे की योगी सरकार आने वाले 10 दिनों में 30 हजार नौकरियों का तोहफा बेरोजगारों को देगी
सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बेरोजगारों को लुभाने के लिए अगले 10 दिनों में चार जिलों के भीतर रोजगार मेला लगाने का निर्णय लिया है।इस मेले में सरकार,बेरोजगारों के लिए 30 हजार नौकरियों का तोहफा लेकर आएगी।
अनिल बाजपेयी
सीईओ फाउंडर एंड ग्रुप एडिटर
सूबे की योगी सरकार आने वाले 10 दिनों में 30 हजार नौकरियों का तोहफा बेरोजगारों को देगी
“The Yogi government of the state will give the gift of 30 thousand jobs to the unemployed in the coming 10 days. Vishva Bharti : Editor Pic : Lucknow : सूबे की योगी सरकार आने वाले 10 दिनों में 30 हजार नौकरियों का तोहफा बेरोजगारों को देगी।सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अगले 10 दिनों में बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए चार जिलों में रोजगार मेले का आयोजन करेगी।इस मेले के माध्यम से बेरोजगारों को 30 हजार नौकरियां दी जाएगी। इसके पहले योगी सरकार इस माह में तीन रोजगार मेले का आयोजन कर चुकी है।इसमें उसने 17 हजार बेरोजगारों को नियुक्ति पत्र बांटा है।
सूबे की योगी सरकार आने वाले 10 दिनों में 30 हजार नौकरियों का तोहफा बेरोजगारों को देगी
यह भी पढ़ें : आई है नौकरी की बहार संविदा पर रखे जाएंगे 10684 ईसीसीई एजुकेटर- क्या है सैलरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेरोजगारों को लुभाने और प्रदेश में बेरोजगारी घटाकर युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए रोजगार मेलों को माध्यम बनाकर अगले 10 दिनों में चार और मेलों के आयोजन का निर्णय लिया है।इसके लिए शासन ने अपना कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
उत्तर प्रदेश शासन के रोजगार मेलों के घोषित कार्यक्रम के अनुसार 27 अगस्त को मैनपुरी वहीं 28 अगस्त को अलीगढ़ इसके अलावा 1 सितंबर को मिर्जापुर और 2 सितंबर को मुरादाबाद में रोजगार मेले के आयोजन का प्रस्ताव किया है। इन मेलों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्य अतिथ के रूप में शामिल होने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश के शासन ने इसके पहले 17 अगस्त को अंबेडकर नगर जबकि 18 अगस्त को अयोध्या वहीं 22 अगस्त को मुजफ्फरनगर में रोजगार मेले का आयोजन करते हुए इसमें 17 हजार से अधिक न्युक्ति पत्र बांटने का कीर्तिमान स्थापित किया था।
उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि रोजगार मेले के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों के प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मैनपुरी,मिर्जापुर,अलीगढ़, और मुरादाबाद में,अगले 10 दिनों में होने वाले रोजगार मेले में 30 हजार से अधिक रोजगार के अवसर बेरोजगारों को प्रदान किए जाएंगे। वही चार हजार (प्रत्येक जिले में एक हजार) नियुक्ति पत्र वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित है प्रदेश के प्रत्येक जिले में देश की 50 प्रतिष्ठित नामी कंपनियां इन रोजगार मेलों में हिस्सा ले रही हैं।यह सभी युवाओं का साक्षात्कार लेकर उन्हें जॉब ऑफर करने का काम करेंगी।
यह भी पढ़ें : आई है नौकरी की बहार संविदा पर रखे जाएंगे 10684 ईसीसीई एजुकेटर- क्या है सैलरी
YOU MUST READ
1 किशोरी से बीजेपी नेता के मैरिज होम में दुष्कर्म दो माननीयों पर लगे गंभीर आरोप
3 जन्मदिन की पार्टी मनाने जाना तीनों को भारी पड़ा रास्ते में हुई सड़क दुर्घटना में एक की मौत दो घायल
5 ऐसे हुई मॉडल विवेक की हत्या शराब पिलाई और मार दी गोली प्रॉपर्टी व पैसे के लिए जीजा ने यह सब किया