बर्थडे केक पिस्टल से काटा फिर अंधाधुंध फायरिंग कर मनाया जश्न वीडियो वायरल
Cut the birthday cake with a pistol, then celebrated by firing indiscriminately, video goes viral. ishva Bharti : Atul Tripathhi : UP: Meeruthh : यूपी के मेरठ में कुछ युवको ने पिस्तौल और तमंचे से बर्थडे केक काटने और इसका जश्न मना कर अंधाधुंध फायरिंग करने का एक वीडियो वायरल हुआ है।सूत्र बताते हैं कि यह वीडियो,कंकरखेड़ा के युवको ने बनाया है। आरोपियों के पास पिस्तौल तमंचे और कई अन्य हथियार हैं।यह वीडियो 14 सेकंड का है। इसमें युवक 14 सेकंड में सात राउंड फायरिंग करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं।इस वीडियो को लेकर एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए थाना पुलिस को कार्रवाई करने का आदेश दिया है।मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
बर्थडे केक पिस्टल से काटा फिर अंधाधुंध फायरिंग कर मनाया जश्न वीडियो वायरल
बर्थडे केक पिस्टल से काटा फिर अंधाधुंध फायरिंग कर मनाया जश्न वीडियो वायरल।हथियारों से फायरिंग करने के इस वीडियो में मकान के बाहर खड़ी कार के बोनट पर बर्थडे केक रखकर पिस्तौल से युवक इसे काटते हुए दिखाई पड़ रहे हैं।साथी युवक इसका वीडियो बना रहे हैं।यह भी देखा जा सकता है।इस वीडियो में युवक पहले पिस्टल से केक काटते हैं।फिर इसी पिस्टल से हवा में अंधाधुंध फायरिंग करते हैं।
युवको की टोली में से एक के बाद एक अलग-अलग युवक लगातार हवाई फायरिंग करते हैं।इस वीडियो को इन्ही युवको ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है।वीडियो की जानकारी मिलने पर पुलिस के बड़े अधिकारी एक्टिव हो गए।युवको की पहचान के करने के लिए एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा ने थाना पुलिस को कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है।
सूत्रों ने बताया कि कंकरखेड़ा के विशाल जाट बंटी जाट निशुल जाट वंश उज्जवल द्रोण पवार सहित अन्य युवकों ने हवाई फायरिंग करते हुए यह वीडियो बनाया था।पुलिस टीम ने उनकी खोज में कई जगह दबिश दी लेकिन इनमें से कोई भी नहीं मिला।यह भी पता किया जा रहा है कि यह वीडियो कहां का बनाया हुआ है।
पुलिस वीडियो में दिखाई पड़ रहे हथियारों की बरामदगी के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इस मामले में एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा ने कहा कि वीडियो जानकारी में आ गया है। युवकों की पहचान करने के लिए थाना पुलिस को निर्देश दे दिया गया है।मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।इस मामले में कार्रवाई हो रही है।
YOU MUST READ
1 पहले साथ फेरे लिए फिर पति और परिजनों को लूटा लुटेरी दुल्हन गैंग का प्रयागराज में खुलासा
2 विवाहिता ने लिखा मम्मी पापा मुझे माफ करना फिर लगा दी शास्त्री पुल से गंगा में छलांग
3 महिला प्रधान और उसके परिवार ने बुजुर्ग को घसीट घसीट कर मारा अयोध्या का है मामला
5 एनआईए आईजी की बेटी की लोहिया विधि विश्वविद्यालय में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत