पिस्तौल लेकर फीडर आ धमका सिपाही की फायरिंग।खूब उत्पात मचाया रात में बिजली कटने से नाराज
यूपी में अंबेडकर नगर जिले के एक क्षेत्र में रात में बिजली कटने पर एक सिपाही पिस्तौल लेकर फीडर आ धमका।बिजली घर में फायरिंग करते हुए।यहां खूब उत्पात मचाया।
पिस्तौल लेकर फीडर आ धमका सिपाही की फायरिंग खूब उत्पात मचाया रात में बिजली कटने से नाराज
The constable came with a pistol and fired, created a lot of ruckus, angry due to power cut at night. Vishva Bharti : Akhilesh Rai : UP: Ambedkarnagar : उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले में जाफरगंज बिजली घर के बेलउवा फीडर मे मंगलवार की देर रात को बिजली कट जाने पर सिपाही पिस्तौल लेकर वहां आ धमका और खूब उत्पात मचाया।भयभीत करने के लिए उसने कई राउंड फायरिंग की।जैसे ही सूचना मिली पुलिस वहां पहुंच गई और सिपाही को गिरफ्तार कर लिया।उसके पास से घटना में उपयोग की गई पिस्तौल और कारतूस को बरामद कर लिया।
पिस्तौल लेकर फीडर आ धमका सिपाही की फायरिंग खूब उत्पात मचाया रात में बिजली कटने से नाराज
पिस्तौल लेकर फीडर आ धमका सिपाही की फायरिंग खूब उत्पात मचाया रात में बिजली कटने से नाराज। मालीपुर थाना इलाके में जाफरगंज बिजली घर से बेलउवा बरियारपुर सहित दर्जनों गांवों को बिजली की सप्लाई होती है।यहां मंगलवार की देर रात को तार टूट गया।कर्मचारियों ने उसे ठीक करना शुरू किया।इसी बीच बेलउवा बरियारपुर के सिपाही शरद सिंह पने साथियों सहित वहां पहुंचा।फिर गाली गलौज शुरू कर दी।बिजली कर्मी जितेंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया है कि उसने कहा अगर बिजली चालू नहीं की तो जान से मार दूंगा।
सिपाही ने ओमप्रकाश, प्रवीन,अंगद, गौरव, रक्षाराम,शैलेंद्र पांडे,कृष्ण कुमार और राकेश के ऊपर उन्हें जान से मार देने के उद्देश्य से दर्जन राउंड फायर किया।वहां बिजली कर्मी जान बचाकर भागना शुरू कर दिये।यहां के बिजली कर्मी जितेंद्र मिश्रा ने पुलिस में तहरीर देकर प्राण घातक हमला एवं आर्म्स एक्ट की धारा में केस दर्ज कराया है।आरोपी सिपाही को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया।आरोपी के कब्जे से सरकारी पिस्टल 20 जिंदा कारतूस एवं उसके 17 खोखा भी बरामद कर लिया है।
बिजली कर्मियों ने अधीक्षण अभियंता की ऑफिस पर किया प्रदर्शन
इस घटना से भयभीत हुए कर्मचारियों ने बुधवार को इसके विरोध में अधीक्षण अभियंता की ऑफिस के सामने प्रदर्शन कर जोरदार नारेबाजी की।कर्मचारी जीवन की रक्षा के लिए सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे।
आरोपी सिपाही 5 महीने से नहीं की है ड्यूटी
सिपाही शरद सिंह लखनऊ में आरक्षी के पद पर तैनात है।सूत्र बताते हैं कि वह अप्रैल से ड्यूटी पर नहीं गया है।वह स्वयं को स्वाट टीम का सिपाही बता सरकारी पिस्टल से।यहां के लोगों को धमकाता भी है।पिछले महीने में उसने मालीपुर चौराहे पर भी विवाद खड़ा किया था।लेकिन मामला विभागीय था इसलिए मालीपुर पुलिस उसे थाने ले गई बाद में उसे छोड़ दिया।थानाध्यक्ष मालीपुर ने कहा कि वह किसी अधिवक्ता की सुरक्षा के लिए लगा हुआ है।इधर कई दिनों से घर पर ही रह रहा है।
थानाध्यक्ष मालीपुर प्रभाकांत त्रिपाठी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी सिपाही के खिलाफ प्राण घातक हमले करने के लिए केस दर्ज कर लिया गया है।उसे तत्काल गिरफ्तार किया गया है।उसके पास से सरकारी पिस्टल 20 जिंदा कारतूस एवं 17 खोखा बरामद कर लिए गए हैं। उसे जेल भेज दिया गया है।
YOU MUST READ
1 प्रदर्शनकारी बीजेपी अध्यक्ष के घर के बाहर धरने पर बैठे एक बेहोश हुआ,- शिक्षक भर्ती
2 कसूर बस इतना मां और भाई साथ अलग रह रही थी वह चीखती रही पिता भाई हथौड़े से सिर कूचते रहे
3 टॉफी लेने गई बच्ची से 70 साल बुजुर्ग की अश्लील हरकत पुलिस की गिरफ्त में बुजुर्ग
4 पत्नी के अपमान का बदला लेने पिता ने जिगर के टुकड़े को नदी की रेलिंग से पानी में फेंका
5 मोबाइल हैकिंग से बचने के गुर साइबर विशेषज्ञ ने CSJMU की कार्यशाला में बताए