कोडिंग प्रक्रिया वही कोडिंग जांच कई चरणों में अभ्यर्थी राइटिंग नमूने देंगे संशोधित परिणाम घोषित -PCSJ
Coding process same, coding test in multiple stages, candidates will give writing samples, revised result declared – PCSJ. Vishva Bharti : Sikandar Bakhs UP: Lucknow : PCS J पूर्व में चयनित अभ्यर्थियों में से केवल दो को बाहर किया गया है।एक से 40 रैंक तक कोई बदलाव नहीं हुआ है।सभी बदलाव इसके ऊपर की रैंक में हुए हैं।लेकिन इसके लिए आयोग की पूरे प्रदेश में बड़ी किरकिरी हुई है।
कोडिंग प्रक्रिया वही कोडिंग जांच कई चरणों में अभ्यर्थी राइटिंग नमूने देंगे संशोधित परिणाम घोषित -PCSJ
यह भी पढ़ें : एनआईए आईजी की बेटी की लोहिया विधि विश्वविद्यालय में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
कोडिंग प्रक्रिया वही कोडिंग जांच कई चरणों में अभ्यर्थी राइटिंग नमूने देंगे संशोधित परिणाम घोषित -PCSJ आयोग की तरफ से पीसीएस जे परीक्षा-2022 का परिणाम 30 अगस्त 2023 को जारी हुआ था।जिसमें 303 पदों मे से 302 अभ्यर्थी चयनित घोषित हुए थे। एक पद के परिणाम को उच्चतम न्यायालय में दाखिल याचिका पर पारित हुए अंतरिम आदेश के कारण घोषित करने से रोक दिया गया था।लेकिन अब घोषित हुए संशोधित चयन परिणाम मे सभी 303 पदों पर अभ्यर्थी चयनित हुए हैं।
पीसीएस जे की परीक्षा-2022 के अंतिम चयन परिणाम में दो नए अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। जब कि पूर्व में चयनित दो अभ्यर्थियों के चयन को निरस्त किया गया है।लेकिन इस प्रक्रिया को पूरा करने में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग(यूपीपीएससी) को,l बड़ा परिश्रम करना पड़ा है।इसमे परिणाम की मेरिट भी प्रभावित हो गयी है।वहीं कई अभ्यर्थियों की रैंक बदली गई है।
पूर्व में जारी परिणाम को संशोधित परिणाम से मिलाया जाए। तो इसमें रैंक एक से 40 तक कोई परिवर्तन नहीं है। पर 41वीं रैंक से मेरिट पर असर पड़ा है और चयनित हुए अभ्यर्थियों की रैंक बदली गई है। वहीं रैंक पर असर पड़ने का अभ्यर्थियों के चयन में कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है।केवल दो अभ्यर्थियों का चयन निरस्त हो गया है। फिर भी आयोग प्रदेश का सबसे प्रतिष्ठित भर्ती संस्थान है। इसके लिए यह किसी धब्बे से कम नहीं है।
मूल्यांकन होते समय गलत कोडिंग से 50 अभ्यर्थियों की कॉपियों की अदला -बदली न होती तो इससे दो योग्य अभ्यर्थी पहले ही चयनित हो गये होते। अब पूर्व में चयनित अभ्यर्थी की बिना किसी गलती पर भी उनके हाथ से नौकरी न जाती।आयोग कर्मियों की गलतियों से पूर्व में चयनित हो चुके दो अभ्यर्थियों को हानि न उठानी पड़ती।
वहीं गलती करने वाले आयोग के अफसरों के विरुद्ध कार्रवाई हो चुकी है। आयोग ने इससे सबक लेकर भविष्य में ऐसी कोई गलती न होने पाए इसके लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा लिये हैं। आयोग के सूत्र बताते हैं कि कोडिंग की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन अब कई चरणों में कोडिंग के जांच की व्यवस्था की गई है।
भविष्य में मुख्य परीक्षा के आवेदन पत्र में अभ्यर्थियाें को राइटिंग के नमूने देने पड़ेंगे। जिससे कोई अभ्यर्थी अपनी कॉपी में राइटिंग बदलने का आरोप न लगा सके।अगर आरोप लगता है तो इसका सत्यापन हो सके। कॉपियों के अदला-बदली का मामला राइटिंग बदले जाने के आरोपों की जांच के उपरांत सामने आ पाया था। इसके उपरांत आयोग को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें : एनआईए आईजी की बेटी की लोहिया विधि विश्वविद्यालय में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
YOU MUST READ
1 प्रेमिका की शादी कहीं और होते देख नर्सरी संचालक ने प्रेमिका के भाई को मार डाला
2 पहले साथ फेरे लिए फिर पति और परिजनों को लूटा लुटेरी दुल्हन गैंग का प्रयागराज में खुलासा
3 विवाहिता ने लिखा मम्मी पापा मुझे माफ करना फिर लगा दी शास्त्री पुल से गंगा में छलांग
4 महिला प्रधान और उसके परिवार ने बुजुर्ग को घसीट घसीट कर मारा अयोध्या का है मामला