बीजेपी की पूर्व विधायिका निर्मला पासवान
दीपक पटेल की जीत सुनिश्चित करने कल फूलपुर के कोटवा में सीएम योगी की बड़ी जनसभा
Big public meeting of CM Yogi in Kotwa, Phulpur tomorrow to ensure the victory of Deepak Patel.Vishva Bharti : Editor Pic : Vijay Kumar Patel : UP : Lucknow Desk : Prayagraj : यूपी मे प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार दीपक पटेल की जीत सुनिश्चित करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ कल रविवार को दोपहर एक बजे तिलक इंटर कॉलेज कोटवा में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्व विधायिका निर्मला पासवान और गंगा पार भाजपा की जिला अध्यक्ष कविता पटेल सहित भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है।
दीपक पटेल की जीत सुनिश्चित करने कल फूलपुर के कोटवा में सीएम योगी की बड़ी जनसभा
यह भी पढ़ें : कोर्ट में पेश किए गए 4600 रूपये मे दो सौ के नोट जबकि मई 2017 यह चलन मे नहीं थे केस दर्ज
बता दें कि प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार दीपक पटेल को विजय दिलाकर यहां कमल का फूल खिलाने कल रविवार को दोपहर एक बजे तिलक इंटर कॉलेज कोटवा में सीएम योगी आदित्यनाथ एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे,और यहां मंच से ही वह विपक्षी प्रत्याशियों की जमानतें जब्त करवाने की अपील करेंगे।
सीएम योगी की तिलक इंटर कॉलेज कोटवा में रविवार को दोपहर एक बजे होने वाली जनसभा को सफल बनाने के लिए पूर्व विधायिका निर्मला पासवान और गंगा पार की भाजपा जिला अध्यक्ष कविता पटेल सहित भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अपनी सारी ताकत लगा दी है।वहीं निर्मला पासवान और कविता पटेल पिछले एक पखवाड़े से दीपक पटेल को विजय दिलाने और कमल का फूल खिलाने के लिए फूलपुर में डेरा जमा रखा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तिलक इंटर कॉलेज कोटवा में कल रविवार को दोपहर एक बजे होने वाली जनसभा को सफल बनाने के लिए पिछले एक सप्ताह से बीजेपी की पूर्व विधायिका निर्मला पासवान और गंगा पार भाजपा की जिला अध्यक्ष कविता पटेल भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को साथ लेकर इसे सफल बनाने के लिए एड़ी से चोटी का जोर लगा रही हैं।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में कोई चूक न होने पाए इसके लिए बीजेपी के पदाधिकारी,पार्षद,मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और कार्यकर्ता,विचार परिवार के कार्यकर्ता,अपनी पूरी टीम के साथ यहां कई दिनों से डेरा जमा रखा है।सभी आम समुदाय से सीएम योगी के कार्यक्रम में पहुंचकर उन्हें सुनने की अपील कर रहे हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ के फूलपुर में तिलक इंटर कॉलेज कोटवा के मैदान में जनसभा के दौरान उनके साथ मंच साझा करने गंगा पार जिला अध्यक्ष कविता पटेल,पूर्व विधायिका निर्मला पासवान,फूलपुर से सांसद प्रवीण पटेल, प्रयागराज के मेयर गणेश केसरवानी, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य,विधायक हर्ष बाजपेई, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीके सिंह, काशी प्रांत के उपाध्यक्ष अवधेश गुप्ता,काशी ग्रामीण क्षेत्र के उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव (धुन्नू भैया) सहित, अन्य पदाधिकारी के मौजूद रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : कोर्ट में पेश किए गए 4600 रूपये मे दो सौ के नोट जबकि मई 2017 यह चलन मे नहीं थे केस दर्ज
YOU MOST READ
1 आंगनबाड़ी को जन्मतिथि और नाम परिवर्तन के कारण मानदेय भुगतान में आ रही बाधा दूर डीपीओ
2 महिलाओं के कपड़े की माप पुरुष दर्जी नहीं कर सकता यूपी महिला आयोग का सख्त फैसला
3 समोसे के मसाले में निकली आधी छिपकली पांच साल का मासूम अस्पताल में भर्ती इलाज जारी
4 एक साल के मासूम के गले से फंसा हुआ मक्के का दाना निकाल डॉक्टर ने बचाई उसकी जान
5 रात में महिला को अकेली देख भाजपा नेता ने उससे दुष्कर्म किया कपड़े फाड़े और मारपीट की