- रिश्वत लेते पकड़ा गया असिस्टेंट कमिश्नर, विजिलेंस टीम ने मुरादाबाद से किया गिरफ्तार
- मेडिकल स्टोर का लाइसेंस जारी करने के बदले असिस्टेंट कमिश्नर ने मांगी थी रिश्वत
आयुष पाण्डेय बरेली/ मुरादाबाद। योगी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कड़े कदम उठा रही है। इसी कड़ी में एक बड़ी कार्रवाई हुई, जहां मुरादाबाद के असिस्टेंट कमिश्नर (औषधि) मनु शंकर को बरेली की विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस गिरफ्तारी से सरकारी महकमों में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें : मिल्कीपुर उपचुनाव पर अखिलेश यादव का तीखा बयान, चुनाव आयोग पर कसा तंज… देखें Video
रंगे हाथों हुई असिस्टेंट कमिश्नर की गिरफ्तारी
बरेली की विजिलेंस टीम ने मुरादाबाद में छापेमारी कर असिस्टेंट कमिश्नर (औषधि) मनु शंकर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। यह रिश्वत एक मेडिकल स्टोर का लाइसेंस जारी करने के बदले मांगी गई थी। विजिलेंस टीम ने आरोपी को पकड़ने के बाद मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाने से अपनी हिरासत में लिया और फिर उसे बरेली लेकर आई, जहां उसे जेल भेजा जा रहा है।
शिकायत पर हुई कार्रवाई
संभल जिले के रहने वाले सनी नामक व्यक्ति ने बताया कि वह नया मेडिकल स्टोर खोलना चाहता था, जिसके लिए लाइसेंस की जरूरत थी। इस प्रक्रिया में असिस्टेंट कमिश्नर ने 35 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। पैसों की कमी के चलते सनी ने इसे किश्तों में देने की बात कही, जिस पर पहली किस्त 15 हजार रुपये तय हुई।
सनी को यह रिश्वत मांगने की बात नागवार गुजरी और उसने उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) के पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत कर दी। इसके बाद विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया और अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी में मिले लाखों रुपये
गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम ने जब आरोपी की तलाशी ली, तो उसके पास से 1 लाख 80 हजार रुपये नकद बरामद हुए। फिलहाल, विजिलेंस टीम पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह रकम कहां से आई और इसमें और कौन-कौन शामिल हो सकता है।
भ्रष्टाचार पर सरकार का सख्त रुख
योगी सरकार शुरू से ही भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। हाल के वर्षों में कई बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई हो चुकी है। सरकार के सख्त रवैये के बावजूद भ्रष्टाचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे, लेकिन विजिलेंस विभाग लगातार इन मामलों पर शिकंजा कस रहा है।
यह भी पढ़ें : मिल्कीपुर उपचुनाव पर अखिलेश यादव का तीखा बयान, चुनाव आयोग पर कसा तंज… देखें Video
YOU MOST READ
1 बैंक से 21.57 लाख की चोरी का खुलासा: मैनेजर, कैशियर समेत तीन गिरफ्तार
2 कोर्ट के बाहर पति ने तीन बार पत्नी को बोला तलाक-तलाक-तलाक, केस दर्ज, दहेज प्रताड़ना का आरोप
3 बदल गया रामलला के दर्शन का समय, सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक होंगे प्रभू के दर्शन
4 मिल्कीपुर उपचुनाव में 65.25% मतदान, सपा ने लगाए धांधली के आरोप