हत्या करने के बाद सहेलियों के शव लटकाए आत्महत्या नहीं है यह सीबीआई जांच की मांग की
फर्रुखाबाद जिले में दो बच्चियों के फंदे से लटके हुए शव मिलने के मामले में जाँच चल रही है।परिवार ने सहेलियों की हत्या करने के बाद उनके शवो को लटकाने का आरोप लगाया है और भारी हंगामा किया।कई घंटे बाद लड़कियों का अंतिम संस्कार संपन्न हो पाया।परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की है।
हत्या करने के बाद सहेलियों के शव लटकाए आत्महत्या नहीं है यह सीबीआई जांच की मांग की
After murder, bodies of friends were hanged, this is not suicide, demanded CBI investigation.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Farukhabad : फर्रुखाबाद के कायमगंज क्षेत्र में मंगलवार को दो सहेलियों के शव फंदे पर लटकते हुए पाए गए थे।इस मामले में परिवार ने बुधवार को भारी हंगामा किया।वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगने से मौत की पुष्टि हो गई है।लेकिन पिता ने शरीर पर चोटों के निशान की बात बताते हुए हत्या का आरोप लगाया और अंतिम संस्कार करने से भी मना कर दिया। परिवार ने उच्च स्तरीय सीबीआई जांच और डीएम एसपी को बुलाने की मांग की है।भारी हंगामा होते देख दोनों अधिकारी कंपिल के अटेना घाट गए और परिवार को समझा बूझकर उन्हें शांत कराते हुए अंतिम संस्कार को राजी कर लिया।इसी के बाद दोनों सहेलियों की चिताओं को मुखाग्नि दे दी गई।
हत्या करने के बाद सहेलियों के शव लटकाए आत्महत्या नहीं है यह सीबीआई जांच की मांग की
हत्या करने के बाद सहेलियों के शव लटकाए आत्महत्या नहीं है यह सीबीआई जांच की मांग की। कायमगंज के कोतवाली क्षेत्र में एक गांव की दो किशोरियों के शव आम के पेड़ मे फंदे पर दुपट्टे से लटके हुए पाए गए थे।शव देखकर परिवार में रोना धोना मच गया था।मौके पर डीजीपी जोगेंद्र कुमार एवं एसपी आलोक प्रियदर्शी और सीओ जय सिंह परिहार पहुंच गए थे।कोतवाली की पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच करके शवो को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउसभेजा था।
पैनल के जरिए हुए पोस्टमार्टम में हैंगिंग से मौत की पुष्टि हो गई है। इसके बाद दोनों शवों को उनके परिवार को सौंप दिया गया। गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। बुधवार को अंतिम संस्कार को देखते हुए सीपी तिराहे पर फायर ब्रिगेड के साथ-साथ एएसपी डॉक्टर संजय सिंह एवं एसडीम रविंद्र सिंह दमकल की टीम व कई थानों का पुलिस बल मौजूद रहा।
दोनों सहेलियों की अर्थियां तैयार की गई। जबकि परिवार के लोग हंगामा करते रहे।मृतका के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि शरीर पर जब चोट के निशान मिले हैं तो हैंगिंग से मौत की पुष्टि कैसे कर दी गई।मृतका के भाई ने अधिकारियों को बुलाकर चोट के निशान को देखने के लिए भी कहा।एसडीएम व सीओ ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन परिवार के लोग पुलिस द्वारा पकड़े गए संदिग्ध को उनके सामने लाने की मांग कर रहे थे।इस बात पर पुलिस और परिजनों में काफी नोक झोंक हुई।
किसी तरह दोनों शवों को गंगा घाट लाया गया और एक ही चिता पर उन्हें रखा गया। परिवार ने मुखाग्नि देने से इनकार कर भारी हंगामा शुरू कर दिया।डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंचे।दोनों के पिता ने सीबीआई जांच की मांग दोहराई।डीएम और एसपी के जांच कराने के आश्वासन देने पर परिवार के लोग माने और उन्होंने मुखाग्नि दी।
बुधवार को परिवार के लोग बार-बार चोट के निशान की बात दोहराते हुए कहते रहे कि उनकी बेटियां आखिर खुदकुशी कैसे कर सकती हैं। जबकि पुलिस पोस्टमार्टम के रिपोर्ट को आधार बनाकर आत्महत्या के पीछे का कारण खोज रही है।ग्रामीण भी हैरान हैं कि कृष्णजन्माष्टमी की रात अचानक यह क्या हो गया कि दोनों ने ऐसा कठोर कदम उठा लिया। दुष्कर्म की पुष्टि होने के लिए दोनों की स्लाइड बनाई गई है। उसे जांच के लिए लैब भेज दिया गया है।जिस जगह दोनों के शव लटके हुए पाए गए हैं उस पेड़ पर पैरों के निशान मिले हैं।
फॉरेंसिक टीम मिले हुए निशान से सहेलियों के पैरों के निशान को मिलाएगी।इससे स्थिति के पता चलने में मदद मिलेगी। एक मोबाइल और सिम भी मिला है।इसके सीडीआर से कुछ जानकारी मिल सकती है।सिम व मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल कर पुलिस घटना को सुलझाने की कोशिश में लगी है।
पुलिस ने परिजनों से बात करके घटना की सच्चाई पता करने की कोशिश कर रही है। आसपास के गांव में मुखबिर का जाल बिछा दिया है।जन्माष्टमी के समय उन्हें किसने कहां देखा है।वै अंतिम बार कब और कहां देखी गई। डीआईजी बराबर इस मामले का अपडेट ले रहे हैं।एसपी स्वयं गठित टीमों से जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।
YOU MUST READ
1 एनएचएम ऑफिस की तरफ बढ़ने से रोकने पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसरों और पुलिस के बीच झड़प हो गई
2 जब लड़की दूसरे समुदाय के लड़के से शादी करने पर अड़ी भाई ने थाने में खाया जहर
3 आज आजम खान पर कोर्ट फैसला सुनाएगी बलपूर्वक मतदान केंद्र में कार ले जाने का था मामला