भैरव घाट में मिली स्कूटी कमरे में मिला मोबाइल 4 दिन से पूर्व विधायक का दामाद घर नहीं लौटा

अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए जीएसबीएम मेडिकल कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर पूर्व विधायक के दामाद की पत्नी ने नवाबगंज थाने में उनके गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

0 103

भैरव घाट में मिली स्कूटी कमरे में मिला मोबाइल 4 दिन से पूर्व विधायक का दामाद घर नहीं लौटे

Scooty found in Bhairav ​​Ghat, mobile found in the room, former MLA’s son-in-law did not return home for 4 days

Vishva Bharti : Atul Tripathhi : U P : kanpur जालौन से पूर्व विधायक दयाशंकर वर्मा के दामाद इंजीनियर है। वह चार दिन पहले से घर वापस नहीं लौटे हैं।उनकी U P गुमशुदगी संदिग्ध लग रही है।उनकी स्कूटी भैरव घाट में खड़ी पाई गई है।इंजीनियर दामाद की पत्नी जीएसबीएम मेडिकल कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर है।

भैरव घाट में मिली स्कूटी कमरे में मिला मोबाइल 4 दिन से पूर्व विधायक का दामाद घर नहीं लौटे

यह भी पढ़ें  : दो लड़कियों के शव पेड़ से लटकते हुए मिलने पर अखिलेश ने सवाल खड़ा किया कहा विचलित करती हैं ऐसी घटनाएं

भैरव घाट में मिली स्कूटी कमरे में मिला मोबाइल 4 दिन से पूर्व विधायक का दामाद घर नहीं लौटे।उनके परिवार ने उनकी बहुत खोज बीन की। लेकिन उनका पता नहीं चल सका। उन्होंने अनहोनी की आशंका जाहिर की है और नवाबगंज थाने में अपने पति के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।भैरव घाट के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरा को पुलिस खंगाल रहीं है।जिससे कि उनकी खोज में मदद मिले।

कानपुर देहात के सिकंदरा के फिरोजपुर मे उनका पुश्तैनी घर है।उनके भाई मनोज कुमार भारतीय ने कहा। उनके भाई सत्येंद्र कुमार (44)  एक निजी कंपनी में बतौर इंजीनियर काम करते थे और नौकरी छूटने से तनाव ग्रस्त थे।

मौजूदा समय में वह अपनी पत्नी प्रभा वर्मा एवं उनके दो बच्चों अभिश्री व अभिराज के साथ सिगनेचर सिटी मैं स्थाई रूप से रहते थे। ज्यादातर वह बिना बताए ही घर से निकलते थे।पिछली 24 अगस्त की सुबह 7:35 के करीब स्कूटी लेकर वह घर से निकल गए थे और तभी से वह घर नहीं लौटे हैं।

जब उनका मोबाइल बंद पाया गया इसके बाद परिजनों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया।उनका मोबाइल और पर्स कमरे में ही मिल गया। मंगलवार को उनकी स्कूटी भैरव घाट पर खड़ी हुई पाई गई।उनके परिजनों ने उनकी बहुत खोज की लेकिन वह नहीं मिले। उनकी पत्नी ने किसी अनहोनी की आशंका जाहिर की है और नवाबगंज थाने में उनके गायब होने की रिपोर्ट लिखायी है।

थाना अध्यक्ष दीनानाथ मिश्रा ने इस मामले में जानकारी दी है कि इंजीनियर सत्येंद्र कुमार के परिजनों ने उनके गायब होने की तहरीर दी है और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।भैरव घाट के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को खंगाला जा रहा है।जिससे उनकी खोज में मदद मिल सके।

यह भी पढ़ें  : दो लड़कियों के शव पेड़ से लटकते हुए मिलने पर अखिलेश ने सवाल खड़ा किया कहा विचलित करती हैं ऐसी घटनाएं

YOU MUST READ 

1 युवती की स्कूटी का पीछा किया ओवरटेक कर उसे गिरा दिया फिर छेड़छाड़ की,मोबाइल भी तोड़

2  एनएचएम ऑफिस की तरफ बढ़ने से रोकने पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसरों और पुलिस के बीच झड़प हो गई

3  जब लड़की दूसरे समुदाय के लड़के से शादी करने पर अड़ी भाई ने थाने में खाया जहर

4 आज आजम खान पर कोर्ट फैसला सुनाएगी बलपूर्वक मतदान केंद्र में कार ले जाने का था मामला

5 नहीं सहेंगे गुंडागर्दी बहन बेटियों की इज्जत को हाथ लगाया तो रास्ता सीधे यमराज के घर  पहुंचाएगा – सीएम योगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More