महिला की हत्या करके उसके शव को सूटकेस में भरकर नेशनल हाईवे पर बाईपास के नीचे फेंका
हापुड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या नौ पर यहां के बाईपास के नीचे महिला का शव सूटकेस में मिला है।अज्ञात व्यक्ति ने महिला की हत्या करके उसके शव को सूटकेस में भरकर यहां फेंक दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मृतका की अभी सिनाख्त नहीं हो सकी है।
महिला की हत्या करके उसके शव को सूटकेस में भरकर नेशनल हाईवे पर बाईपास के नीचे फेंका
After killing the woman, stuffed her body in a suitcase and threw it under the bypass on the National Highway.Vishva Bharti : Atul Tripathhi : UP : Lucknow Desk : Hapud : यूपी के हापुड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या नौ पर यहां के बाईपास के नीचे एक सूटकेस में महिला का शव मिला है।किसी अज्ञात व्यक्ति ने महिला की हत्या करके उसके शव को सूटकेस में भरकर यहां फेंक दिया है।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।पुलिस ने महिला की सिनाख्त करने की बहुत कोशिश की है। लेकिन उसको इसमें सफलता नहीं मिल पाई है। महिला की अभी सिनाख्त नहीं हो सकी है। सूत्रों ने बताया कि महिला के साथ मारपीट हुई है।उसके सिर पर चोट के निशान मिले हैं। महिला की गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
महिला की हत्या करके उसके शव को सूटकेस में भरकर नेशनल हाईवे पर बाईपास के नीचे फेंका
बता दें कि सूचना के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर यहां के बाईपास के नीचे दूसरी तरफ जाने वाले मार्ग पर लोगों को एक सूटकेस पड़ा हुआ दिखाई पड़ा।सूटकेस के बारे में लोगों ने जानकारी करने की कोशिश की लेकिन उन्हें कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी गई।सूचना मिलते ही सीओ जितेंद्र शर्मा एवं थाना प्रभारी मनीष प्रताप सिंह बड़ी संख्या में पुलिस के बल के साथ वहां पहुंच गए।पुलिस ने जब सूटकेस की जांच की तो उसमें कपड़ों के साथ में एक महिला का शव भी मिला शव के मिलते ही पुलिस में सनसनी मच गई।
पुलिस निकट के लोगों से मृतिका और उस सूटकेस के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की।लेकिन इसमें उन्हें सफलता नहीं मिल पाई।जैसे ही शव मिलने की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मिली। घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर भी पहुंच गए।उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और पूरे मामले की वहां मौजूद पुलिस वालों से जानकारी ली।
पुलिस की फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। उसने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी हाउस भेज दिया है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने कहा कि शव मिलने की सूचना क्षेत्र में सभी थानों में भेज दी गई है।मृतिका की मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल सकेगा। मृतिका की सिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।कई बिंदुओं पर फोकस करके मामले की जांच हो रही है।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने में जुटी पुलिस
सूटकेस से महिला का शव बरामद होने के बाद पुलिस ने बाईपास के निकट और उसके आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस लगातार यह कोशिश कर रही है कि किसी तरह से कैमरों की फुटेज में आरोपियों के बारे में कोई जानकारी पाई जा सके।
बाईपास से नीचे उतरकर कोई व्यक्ति डाल गया था सूटकेस
घटना स्थल पर पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि किसी ने बाईपास पर वाहन को रोका और सूटकेस को घसीटते हुए 20 25 फीट नीचे लाकर फेंक गया है।सूटकेस के घसीटे के जाने के निशान पुलिस को मिले हैं।
महिला के शव को फेंकने के लिए बड़े सूटकेस का प्रयोग किया गया
आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के बाद महिला के शव को फेंकने के लिए बड़े सूटकेस का प्रयोग किया है।क्योंकि मृतिका की लंबाई पांच फीट से भी कम है।इसलिए ऐसे सूटकेस का प्रयोग किया गया है। जिससे उसके शव को मोड़कर उसमें रखा जा सके।बरामद हुए सूटकेस में महिला के कपड़े भी पाए गए हैं।
कोतवाली इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सूटकेस मे मिले हुए महिला का शव पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं।मृतिका की सिनाख्त न होने से पुलिस की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। पुलिस लगातार कोशिश कर रही है कि इसी तरह से मृतिका की सिनाख्त हो सके। जिससे इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया जा सके।पुलिस ने सर्विलांस टीम को एक्टिव कर दिया है।
YOU MOST READ
1 पति ने सोशल मीडिया पर पत्नी का चरित्र जाँचने के लिए उसे अश्लील मैसेज भेजने शुरू किये केस दर्ज हुआ
2 भदोही सांसद की दावत में बोटी की जगह जूस परोसे जाने पर मारपीट कई लोग जख्मी
3 झांसी मेडिकल कॉलेज में आग से 10 बच्चे झुलसे 45 को बचाया गया सीएम योगी घटना से नाराज
4 शादी कर विदा होकर घर जा रहे दूल्हा दुल्हन सहित सात लोगों की कार-ऑटो की टक्कर में मृत्यु