बालाओं संग मनचलों ने लगाए ठुमके फायरिंग कर उन्हें सलामी दी उन पर लुटाये नोट मुश्किल में फंसे
शादी समारोह में बालाओं सन्ग मनचलों ने जमकर ठुमके लगाए।फायरिंग कर उन्हें सलामी दी और उन पर खूब नोट लुटाये। इसका वीडियो तैयार कर किसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल कर दिया। इसे देखकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मनचलों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है।
बालाओं संग मनचलों ने लगाए ठुमके फायरिंग कर उन्हें सलामी दी उन पर लुटाये नोट मुश्किल में फंसे
The miscreants danced with the girls, fired shots and saluted them, looted notes on them and got into trouble.Vishva Bharti : Editor Pic : Vijay Kumar Patel : UP : Lucknow Desk : Bareily : यूपी के बरेली में फतेहगंज पश्चिमी के धतिया गांव में एक शादी समारोह के भीतर डांस कर रही बालाओं के साथ मनचलों ने जमकर ठुमके लगाए।फायरिंग कर उन्हें सलामी दी और उन पर खूब नोट बरसाए। इसका वीडियो तैयार कर किसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दिया। वायरल वीडियो देखने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मनचलों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है।
बालाओं संग मनचलों ने लगाए ठुमके फायरिंग कर उन्हें सलामी दी उन पर लुटाये नोट मुश्किल में फंसे
यह भी पढ़ें : बॉयफ्रेंड ने कहासुनी के बाद लड़की के बाल पकड़ कर उसे थप्पड़ जडे और पिटाई की
बता दें कि फतेहगंज पश्चिमी के धतिया गांव में प्रधान के पुत्र का शादी समारोह था। शनिवार की रात में मंडप का कार्यक्रम संपन्न हो रहा था। इसमें बालाएं जमकर ठुमके लगा रही थीं।इसी बीच वहां मनचले पहुंच गए।उन्होंने बालाओं सन्ग डांस किया और जमकर ठुमके लगाए। अस्लाहों से फायरिंग कर उन्हें सलामी दी और उन पर खूब नोट लुटाए।मनचलों के इस कार्य का किसी ने वीडियो अपलोड कर उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दिया। इसे देखकर वरिष्ठ अधिकारियों ने मनचलों के खिलाफ फतेहगंज पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया है।
बताते चलें कि धतिया साइबर क्राइम की पुलिस ने कई मामलों में इस गांव में छापे की कार्रवाई कर चुकी है।वहीं प्रधान हारिस ने कहा कि शनिवार को उनके बेटे की शादी का मंडप था। यहां डीजे बज रहा था और फायरिंग बिल्कुल नहीं हुई है।
सीओ हाईवे नितिन कुमार ने बताया कि वायरल हुए वीडियो के आधार पर पुलिस ने केस पंजीकृत कर लिया है। इसमें करीब 8-10 लोग नामजद जबकि 12-15 लोग अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : बॉयफ्रेंड ने कहासुनी के बाद लड़की के बाल पकड़ कर उसे थप्पड़ जडे और पिटाई की
YOU MOST READ
1 लिव इन पार्टनर के फ्लैट में 35 वर्षीय युवती का शव बरामद बाहर शराब की बोतले भी मिली
2 बहनें भैया दूज पर बंदी भाइयों से मुलाकात और उनको टीका लगा सकेंगी एआईजी जेल का निर्देश
3 सीएम योगी को जान से मारने की धमकी 10 दिनों में दो इस्तीफा नहीं तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे
4 दो दरोगाओं को अवैध वसूली पड़ी भारी ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा बिना मेडिकल हुए फरार
5 झगड़े की झूठी सूचना देकर पांच सिपाही पार्टी मनाने पहुंच गए पुलिस प्रशासन ने सस्पेंड किया