गर्भवती को ऑफिस में ड्यूटी के बीच दर्द उठने पर छुट्टी ना मिलने से पेट में पल रहे बच्चे की मौत

केंद्रपाड़ा में ड्यूटी के बीच गर्भवती महिला कर्मचारी को पेट में दर्द उठने पर सीडीपीओ ने छुट्टी नहीं दी।न ही उसको अस्पताल भिजवाया। इससे पेट में पल रहे उसके बच्चे की मौत हो गई। महिला इससे सदमे में है।उसने लिखित शिकायत देकर न्याय की मांग की है।

0 152

गर्भवती को ऑफिस में ड्यूटी के बीच दर्द उठने पर छुट्टी ना मिलने से पेट में पल रहे बच्चे की मौत

Unborn child dies due to not getting leave when pregnant woman feels pain while on duty in office.Vishva Bharti : Editor Pic : Vijay Kumar Patel : New Delhi Desk : Odisa :Kendrapada : उड़ीसा के केंद्रपाड़ा जिले में पिछले 25 अक्टूबर को गर्भवती महिला कर्मचारी वर्षा प्रियदर्शनी ने ऑफिस में ड्यूटी के बीच अचानक लेबर पेन उठने पर अस्पताल जाने के लिए सीडीपीओ से छुट्टी मांगी, लेकिन उसे छुट्टी नहीं मिली।और ना ही उसको अस्पताल पहुंचाया गया।इससे उसके पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गई।पीड़िता ने मीडिया कर्मियों को इस घटना की जानकारी दी है। पीड़िता महिला कर्मचारी ने सीडीपीओ पर मानसिक प्रताड़ना और दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगायी है।

गर्भवती को ऑफिस में ड्यूटी के बीच दर्द उठने पर छुट्टी ना मिलने से पेट में पल रहे बच्चे की मौत

यह भी पढ़ें : निकाह में छुहारा लूटने की ऐसी होड़ मची कि घरातियों और बारातियों में खूब चलीं कुर्सियां

बता दे कि उपमुख्यमंत्री ने इस मामले में जांच रिपोर्ट तलब की है। मीडिया सोर्स के अनुसार वर्षा ने जिला कलेक्टर से इस मामले की शिकायत करके सीडीपीओ स्नेहलता साहू के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।वर्षा ने सीडीपीओ स्नेहलता पर उसका मानसिक उत्पीड़न व दुर्व्यवहार करने एवं कर्मचारियों के प्रति बड़ी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

उड़ीसा की उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने महिलाओं के प्रति ऐसा व्यवहार और इस घटना पर विशेष दुख जताया है।उन्होंने इस मामले में केंद्रपाड़ा कलेक्टर से जांच रिपोर्ट मंगाई है। वहीं एडीएम नीलूमोहपात्रा ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लिया है।उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी (DSWO) को इस मामले की जांच रिपोर्ट उन्हें सौंपने का निर्देश दिया है। केंद्रपाड़ा की डीएसडब्ल्यूओ मनोरमा स्वैन ने बताया कि इस दुखद घटना की जांच के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी।उस कमेटी की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सीडीपीओ के छुट्टी न देने से महिला कर्मचारी ने खोया अपना बच्चा

मीडिया सोर्स के हवाले से,डेराबिश ब्लॉक मे महिला एवं बाल विकास विभाग में वर्षा कार्य कर रही है,और वह पिछले करीब सात महीने से गर्भवती थी। बीते 25 अक्टूबर को ऑफिस में ड्यूटी के बीच उसके पेट में अचानक दर्द होने लगा।उसके साथ की सहकर्मियों ने सीडीपीओ स्नेहलता साहू को इसके बारे में बताया,साथ ही उनसे वर्षा को उपचार के लिए अस्पताल भेजने का निवेदन भी किया।

बता दें कि सीडीपीओ ने इस मामले को गंभीरता से ना लेते हुए वर्षा को समय से अस्पताल पहुंचाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई,और न ही उनको इसके लिए छुट्टी दी। इससे वर्षा समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सकी और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। जिससे वर्षा और उसके परिवार को बहुत पीड़ादाई कष्ट हुआ है। वहीं ऑफिस में उसके सहकर्मियों ने सीडीपीओ स्नेहलता साहू के द्वारा वर्षा के साथ हुए व्यवहार पर बड़े सवाल खड़े किए हैं।

यह भी पढ़ें : निकाह में छुहारा लूटने की ऐसी होड़ मची कि घरातियों और बारातियों में खूब चलीं कुर्सियां

YOU MOST READ 

1  होटल ताज सहित सभी होटलों को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद लखनऊ पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया

2  सूटकेस में प्रेमी को बंद कर प्रेमिका हंसती रही चिल्लाता रहा वह खोलने की विनती करता रहा हुई मौत

3  कांग्रेस से निकाले गए प्रयागराज गंगा पार के जिला अध्यक्ष सुरेश यादव सपा प्रत्याशी के खिलाफ भरा था पर्चा

4  पटाखों से उत्सव मनाने के बीच आधी रात के करीब 150 से अधिक लोग घायल आठ की हालत गंभीर

5  11 साल का बनवास खत्म करने दिल्ली में कांग्रेस ने शुरू की न्याय यात्रा यह भारत जोड़ो यात्रा जैसी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More