अभ्युदय पोर्टल पर अध्ययन सामग्री बढ़ने से यूपी में प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्रों को लाभ ही लाभ
यूपी में प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्रों की तैयारी के लिए अभ्युदय पोर्टल पर अध्ययन सामग्री बढ़ा दी गई है।अब अभ्युदय पोर्टल को ई लर्निंग प्लेटफॉर्म की तरह से विकसित किया जा रहा है।इसमें अधिक वीडियो क्लासेज अपलोड हो पाएंगी।
अभ्युदय पोर्टल पर अध्ययन सामग्री बढ़ने से यूपी में प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्रों को लाभ ही लाभ
Due to increase in study material on Abhyudaya portal, students of competitive exams in UP are benefiting only.Vishva Bharti : Gorakhnath Duve : UP : Lucknow : यूपी में प्रतियोगी परीक्षाओं मे भाग लेने के लिए तैयारी कर रहे,प्रदेश की युवाओं के खातिर संचालित हो रही मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना मे अब अधिक अध्ययन सामग्री उपलब्ध हो पाएगी।इसके लिए अभ्युदय पोर्टल को ही लर्निंग प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित किया जा रहा है।इससे अधिक से अधिक वीडियो क्लासेज अपलोड हो पाएंगे।समाज कल्याण विभाग की तरफ से,16 फरवरी 2021 को बसंत पंचमी के अवसर पर शुरू हुई इस योजना के प्रति युवाओं का रुझान अब हर साल बढता ही जा रहा है।
अभ्युदय पोर्टल पर अध्ययन सामग्री बढ़ने से यूपी में प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्रों को लाभ ही लाभ
यह भी पढ़ें : विधायक निवास परिसर में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप हत्या होने की आशंका
अभ्युदय पोर्टल पर अध्ययन सामग्री बढ़ने से यूपी में,कमजोर वर्ग के प्रतिभाशाली और मेधावी छात्रों को,प्रतिस्पर्धात्मक तैयारी एवं मार्गदर्शन देने के लिए प्रशिक्षण केंद्र भी खोल दिए गए हैं।वर्तमान समय में प्रदेश के सभी 75 जिला मुख्यालयों पर इस योजना का संचालन हो रहा है।वहीं सभी मंडलों में एक-एक परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केदो का संचालन शुरू कर दिया गया है।
इसमें छात्रों को ऑफलाइन एवं ऑनलाइन प्रशिक्षण की सुविधा दी जा रही है।वर्तमान वित्तीय वर्ष में इस योजना से कुल 27 हजार प्रतियोगी छात्र पंजीकृत हुए हैं।इसके पूर्व पहले वित्तीय वर्ष 2021-22 व 2022-23 मे कुल 10140 छात्र ही पंजीकृत हो सके थे।वहीं इस वर्ष 2023 24 में यह संख्या बढ़ गई थी,और अब 26200 पर पहुंच गई है।
अभ्युदय पोर्टल पर विशेषज्ञ शैक्षिक सामग्री तैयार करते हैं
प्रदेश एवं देश की सिविल सेवा परीक्षा,एनडीए व सी.डी.एस व जेईई, नीट, की तरह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए,करीब 2000 शिक्षकों व विषय विशेषज्ञों को सूचीबद्ध कर लिया गया है।इनमें से 500 से अधिक आईएएस व 450 से अधिक आईपीएस वहीं 300 से अधिक आईएफएस एवं विभिन्न विषयों के कई विषय विशेषज्ञ शामिल किए गए हैं।
यह विषय विशेषज्ञ सिविल सेवाओं एवं अन्य प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के उम्मीदवारों के लिए, भौतिक कक्षाओं एवं आभासी सत्रों के माध्यम से शैक्षिक सामग्री बनाते हैं।विभाग के मुताबिक योजना के तहत पंजीकृत हुए 400 से अधिक छात्र विभिन्न पदों पर अंतिम रूप से चयनित किया जा चुके हैं।जो इनमें यूपीएससी 2023 में 23,व यूपीएससी 2023 में 30,एवं जेईई (मेन्स) 2024 में कुल 35 छात्र अब तक चयनित हुए हैं
यह भी पढ़ें : विधायक निवास परिसर में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप हत्या होने की आशंका
YOU MOST READ
1 लंबे समय से ड्यूटी पर गैर हाजिर चल रहे 20 शिक्षकों पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार
2 अमन बन हिंदू युवती से प्रेम विवाह किया फिर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया तब भेद खुला
3 गौशाला में 150 गोवंश की मौत से शुरू सिलसिला थम नहीं रहा,ग्राम प्रधान और नौ नपे
4 स्पा सेंटरों में चलाए जा रहे जिस्मफरोशी के रैकेट का फरार सरगना पुलिस की गिरफ्त में आया
5 महिला दरोगा को भी नहीं बख्सा शोहदों के साथियों ने बंधक बनाया सुलह का दबाव डाल रहे थे