सात हजार बसें चलेंगी आठ अस्थायी बस स्टेशन भी बनाए जाएंगे महाकुंभ मेले की ऐसी होगी व्यवस्था

परिवहन निगम ने महाकुंभ मेले की तैयारी शुरू कर दी है।13 जनवरी से चालू इस मेले मे सात हजार बसें चलायी जाएंगी।आठ अस्थायी बस स्टेशन भी बनाए जाएंगे।इसके साथ ही किसी भी समस्या से निपटने के लिए मुख्यालय पर अस्थायी कंट्रोलरूम रूम बनेगा।

0 48

सात हजार बसें चलेंगी आठ अस्थायी बस स्टेशन भी बनाए जाएंगे महाकुंभ मेले की ऐसी होगी व्यवस्था

Seven thousand buses will run, eight temporary bus stations will also be built, arrangements for the Maha Kumbh Mela will be like this Vishva Bharti : Atul Tripathhi  UP : Lucknow : महाकुंभ मेले के लिए परिवहन निगम की सभी तैयारियां जोरों पर हैं।13 जनवरी से शुरू इस मेले में परिवहन निगम सात हजार बसें चलाएगा।आठ अस्थायी बस स्टेशन भी बनेंगे। वही किसी भी समस्या से निपटने के लिए मुख्यालय पर ही अस्थाई कंट्रोल रूम बनेगा। इस कंट्रोल रूम को तीन शिफ्टों में काम करना होगा।वहीं सात चेक पोस्ट भी बनेगी।गुरुवार को यह निर्णय अपर प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर के साथ सभी क्षेत्रीय प्रबन्धकों से बैठक में लिया गया।

सात हजार बसें चलेंगी आठ अस्थायी बस स्टेशन भी बनाए जाएंगे महाकुंभ मेले की ऐसी होगी व्यवस्था

यह भी पढ़ें :  भेड़ियों को पकड़ने का महसी में अभियान तेज डीएम मोनिका रानी मॉनिटर कर रहीं स्थिति

सात हजार बसें चलेंगी आठ अस्थायी बस स्टेशन भी बनाए जाएंगे महाकुंभ मेले की ऐसी होगी व्यवस्था। इस बार कुंभ मेला तीन चरणों में 13 जनवरी 2025 से 27 फरवरी तक रहेगा। मुख्य स्नान 13,14,29 जनवरी और तीन 12,26 फरवरी को है।मौनी अमावस्या 29 जनवरी 2025 को पड़ेगी।इन सभी तिथियों में अत्यधिक भीड़ होने की संभावना है।इस सिलसिले में सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई।जिससे बस यात्रियों को कोई कठिनाई न होने पाए।

550 सिटी बसें भी चलाई जाएगी

इस बैठक में यह निर्णय हुआ कि 550 सिटी बसें,परिवहन निगम चलाएगा।इनमें 200 सिटी बसें एवं 350 पवन निगम की बसें यहां स्थानीय मार्ग पर चलेगी।अस्थाई बस स्टेशन से व्यवस्थित संचालन हो इसके लिए मेला क्षेत्र को जोन में बांट दिया जाएगा।प्रत्येक केंद्र पर एक क्षेत्र प्रबंधक की तैनाती रहेगी।इनके अतिरिक्त सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक और सेवा प्रबंधक भी यहां तैनात रहेंगे।

महाकुंभ मेले में,सात जगहों पर चेक पोस्ट बनाई जाएंगी

बैठक में यह निर्णय हुआ कि लखनऊ मार्ग कानपुर मार्ग अयोध्या मार्ग गोरखपुर मार्ग वाराणसी मार्ग बांदा मार्ग मिर्ज़ापुर मार्ग इन मार्गों पर चेक पोस्ट बनेगी।इनमें सातों चेक पोस्ट पर दो से अधिक कर्मचारी नियुक्त रहेंगे। प्रयागराज में तैनात अधिकारियों के द्वारा सीसी कैमरों एवं वॉकी-टॉकी के माध्यम से बस स्टेशन पर आने वाली भीड़ पर नजर बनाए रखी जाएगी।

महाकुंभ मेले में वर्कशॉप भी बनाए जाएंगे

आठ स्थानों पर बने अस्थाई बस स्टेशनों के नजदीक वर्कशॉप बनेंगे।यहां इलेक्ट्रीशियन बॉडी मैकेनिक स्टोर कीपर और तीन टायरमैन तैनात किए जाएंगे।खराब होने वाली बस को, वर्कशॉप तक पहुंचाने के लिए भी आठ जगह चिन्हित हुए हैं।यहां पर क्रेन भी मौजूद रहेगी। बस स्टेशनों पर लगी हुई एलईडी के माध्यम से। बसों के आवागमन के समय और अन्य जानकारियां साझा की जाएंगी।

यह भी पढ़ें : भेड़ियों को पकड़ने का महसी में अभियान तेज डीएम मोनिका रानी मॉनिटर कर रहीं स्थिति

YOU MUST READ 

1  बेटी से पिता के दोस्त ने दुष्कर्म किया सबूत में वीडियो देने पर परिवार को हुआ विश्वास

2  अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर हुई सिपाही की मौत थाने के ठीक सामने हुई घटना

3  बेटी और पत्नी सहित दुनिया छोड़ी भाई को उमरा के लिए विदाई देने गए थे हादसे में सब खत्म हुआ

4  पहले महिला को प्रेम जाल में फंसाया फिर शादी का झांसा दिया और दुष्कर्म किया मुकदमा दर्ज

5  आत्महत्या की लाइव स्टोरी इंस्टाग्राम पर लगाकर 17 वर्षीय किशोर फंदे से लटक गया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More