- दरोगा जी की दरोगागिरी: पीड़िता को धमकी, इंसाफ की जगह डर का माहौल
- पति की हत्या से टूटी महिला को पुलिस चौकी इंचार्ज ने दी जेल भेजने की धमकी, वायरल ऑडियो ने खोली मानवता की पोल
अखिलेश कुमार द्विवेदी : अयोध्या। यूपी के अयोध्या ज़िले के खंडासा क्षेत्र से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। पति की हत्या से टूट चुकी एक महिला जब इंसाफ मांगने चौकी पहुंची, तो वहां की पुलिस ने उसे न्याय देने की जगह धमकाना शुरू कर दिया। चौकी इंचार्ज गोबिंद अग्रवाल का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे पीड़िता को चुप रहने और जेल भेजने की धमकी देते सुनाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें : नेपाल के दांग में भारतीय पर्यटकों की बस दुर्घटनाग्रस्त, 23 घायल, देखें घायलों की सूची
जानिए क्या है पूरा मामल

कोटिया ग्रामसभा के ‘पूरे ठाकुर गोस्वामी का पुरवा’ गांव के निवासी राजू गोस्वामी की एक महीने पहले रहस्यमयी हालत में हत्या कर दी गई थी। उनकी लाश रौनाही थानाक्षेत्र में मिली थी। इस मामले में मृतक के पट्टीदारों को आरोपी बनाया गया है और वे इस वक्त जेल में हैं। लेकिन अब उनकी पत्नी कमलेश गोस्वामी पर उन्हीं आरोपियों के परिवार के लोग दबाव बना रहे हैं।
पीड़िता ने खंडासा चौकी में इसकी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन जब चौकी इंचार्ज गोबिंद अग्रवाल जांच के लिए गांव पहुंचे, तो मामला उल्टा पड़ गया। उन्होंने पीड़िता को डांटना शुरू कर दिया और यहां तक कहा कि –”चुप रहो वरना तुम्हें भी पति के पास भेज दूंगा!”
मानवता को शर्मसार करता दरोगा का व्यवहार
वायरल हो रहे ऑडियो में चौकी इंचार्ज की आवाज़ साफ़ सुनी जा सकती है, जिसमें वो महिला को जेल भेजने और महिला पुलिस बुलाने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता बार-बार अपनी पीड़ा और डर जाहिर कर रही है, लेकिन दरोगा जी का रवैया बेहद अपमानजनक और असंवेदनशील नजर आ रहा है।
पीड़िता का आरोप: डर से बच्चों सहित गांव छोड़ने को मजबूर
कमलेश गोस्वामी ने बताया कि हत्या के बाद से ही वह लगातार डर में जी रही हैं। अब आरोपियों के परिजन उन्हें धमका रहे हैं और पुलिस भी साथ नहीं दे रही। मजबूरी में उन्हें अपने तीन छोटे बच्चों के साथ गांव छोड़कर कहीं और जाने की तैयारी करनी पड़ रही है।
दरोगा की सफाई: सख्ती जरूरी थी
वहीं इस पूरे प्रकरण पर जब चौकी इंचार्ज गोबिंद अग्रवाल से सवाल किया गया, तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा—”कमलेश का पति राजू गोस्वामी हिस्ट्रीशीटर था। उसकी हत्या के बाद ये महिला रोज नई शिकायतें लेकर आती है। मैंने सिर्फ साक्ष्य मांगा था। पुलिस अगर सख्ती न करे तो कानून कैसे चलेगा?”
लोगों में गुस्सा, कार्रवाई की मांग
इस घटना को लेकर आम जनता में भारी नाराजगी है। सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो और वीडियो को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर न्याय मांगने पर भी धमकी मिले, तो पीड़ित आखिर कहां जाए? लोगों ने डीएम और एसएसपी से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें : नेपाल के दांग में भारतीय पर्यटकों की बस दुर्घटनाग्रस्त, 23 घायल, देखें घायलों की सूची