- राजभवन में रात्रि भोज: राज्यपाल ने यूपी के सभी विधायकों और मंत्रियों को किया आमंत्रित
- 28 फरवरी को होगा भव्य आयोजन, सीएम योगी और डिप्टी सीएम भी रहेंगे मौजूद
अखिलेश द्विवेदी : लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 28 फरवरी को एक भव्य रात्रि भोज का आयोजन होने जा रहा है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने यूपी के सभी विधायकों, मंत्रियों और विधान परिषद सदस्यों को इस विशेष आयोजन में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। यह कार्यक्रम शाम 7:30 बजे राजभवन में आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष भी शिरकत करेंगे।
यह भी पढ़ें : बॉलीवुड और सूफी संगीत का अनूठा संगम, कलाग्राम में बिखरी सुरों की महफिल
यूपी के सभी 403 विधायक और 56 मंत्री होंगे शामिल
इस रात्रि भोज में उत्तर प्रदेश के 403 विधायक और 56 मंत्री विशेष रूप से आमंत्रित किए गए हैं। इसके अलावा, विधान परिषद के सभी सदस्य भी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे। यह आयोजन सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी विधायकों को एक साथ लाने का एक प्रयास माना जा रहा है, जहां सभी जनप्रतिनिधि अनौपचारिक माहौल में संवाद कर सकेंगे।
सीएम योगी और विधानसभा अध्यक्ष भी रहेंगे मौजूद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी के दोनों डिप्टी सीएम, विधानसभा अध्यक्ष और विधान परिषद के सभापति भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इससे पहले भी राज्यपाल द्वारा इस तरह के आयोजन किए जाते रहे हैं, लेकिन इस बार सभी विधायकों और मंत्रियों को एक साथ बुलाया जाना खास महत्व रखता है।
राजनीतिक सौहार्द बढ़ाने की मानी जा रही पहल
राजनीतिक गलियारों में इसे एक सकारात्मक संवाद और आपसी सौहार्द बढ़ाने का प्रयास माना जा रहा है। विभिन्न दलों के नेता एक मंच पर आकर चर्चा करेंगे, जिससे लोकतांत्रिक मूल्यों को और मजबूती मिलेगी। यह आयोजन एक तरह से सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बेहतर समन्वय बनाने का भी अवसर हो सकता है।
यह भी पढ़ें : बॉलीवुड और सूफी संगीत का अनूठा संगम, कलाग्राम में बिखरी सुरों की महफिल