बोले यश जयशंकर कहा कनाडा में कानून के शासन पर वोट बैंक भारी

भारत के विदेश मंत्री यश जयशंकर ने कहा कि चरमपंथियों और अलगाववादी ताकतों को कनाडा की राजनीति में,स्थान मिला हुआ है। जिनमें से कई संगठन खुले रूप से हिंसा की वकालत करते आए हैं।

0 82

बोले यश जयशंकर कहा कनाडा में कानून के शासन पर वोट बैंक भारी

संदिग्ध पृष्ठभूमि वाले लोगों को कनाडा में प्रवेश की अनुमति और उन्हें रहने की इजाजत दी जा रही है – यश जयशंकर 

Yash Jaishankar said, vote bank is heavy on rule of law in Canada.Vishva Bharti  : Akhilesh Rai : New Delhi : कनाडा की सरकार ने,खालिस्तानी अलगाववादी ताकतों को,राजनीतिक स्थान दे रखा है। इससे यह संदेश निकलता है कि, उसके कानून के शासन पर,उसका वोट बैंक भारी है। गुरुवार को, विदेश मंत्री यश जयशंकर ने,यह बातें कहीं।

बोले यश जयशंकर कहा कनाडा में कानून के शासन पर वोट बैंक भारी

यह भी पढ़ें  : “योन उत्पीड़न के आरोप तय,दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने, बृजभूषण सिंह के विरुद्ध,आदेश पारित किया।

बोले यश जयशंकर कहा कानून के शासन पर कनाडा में वोट बैंक भारी है। एक इंटरव्यू के दौरान, यश जयशंकर ने कहा,अभिव्यक्ति की आजादी का,भारत सम्मान,और उसका पालन करता है।परंतु अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता,विदेश के राजनयिकों को धमकाने,हिंसा की वकालत करने,अथवा अलगाववादियों को समर्थन देने वाली ताकतों को,राजनीतिक स्थान देने की,आजादी के बराबर नहीं हो सकता।

विदेश मंत्री यश जयशंकर ने,पंजाब के सिख प्रवासियों के बीच,अपने संबोधन में, खालिस्तान समर्थकों पर टिप्पणी की। और इस पर आश्चर्य प्रकट किया कि, किस तरह संदिग्ध पृष्ठभूमि वाले लोगों को,कनाडा में प्रवेश की अनुमति,और उन्हें रहने की इजाजत दी जा रही है।

विदेश मंत्री ने कहा कि,किसी नियम आधारित समाज में,आप वहां के लोगों की,पृष्ठभूमि की जांच करेंगे।आप देखेंगे,उनके पास कौन सा पासपोर्ट है।वह कैसे आए हैं। यदि आपके यहां, संदिग्ध दस्तावेजों के आधार पर,लोग रह रहे हैं। तो यह आपके विषय में,क्या बताता है। असल में यह बताता है कि, आपके कानून के शासन पर,आपका वोट बैंक भारी है।

बीते हुए साल में,कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने,यह आरोप लगाया था कि, खालिस्तानी आतंकवादी,हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में,भारतीय खुफिया एजेंट के,शामिल होने की संभावना है।तभी से दोनों देशों के बीच, तनावपूर्ण संबंध बने हुए हैं।भारत ने,ट्रूडो के आरोपी को,अस्वीकार कर दिया।नई दिल्ली ने कहा कि,मुख्य मुद्दा कनाडा द्वारा उसकी धरती पर,खालिस्तान समर्थक ताकतों को, स्थान देना है।

यश जयशंकर ने कहा कि,कनाडा की राजनीति में,चरमपंथियों और अलगाववादी तत्वों को,राजनीति में स्थान दे रखा है। जिसमें कई संगठन,खुले रूप से,हिंसा की वकालत करते आए हैं।उन्होंने कहा कि, कनाडा की राजनीति में ऐसे लोग,कई प्रमुख पदों पर बैठे हैं, जो असल में उस तरह के चरमपंथ,और अलगाबाद का समर्थन करते आए हैं।

विदेश मंत्री ने कहा कि,अच्छे संबंधों के लिए, भारत मुद्दों की अनदेखी नहीं कर सकता। यस जयशंकर ने कहा कि, जब भी हमने,कनाडा के समक्ष,इस मुद्दे को उठाया है। यह मुद्दा कोई नया नहीं है।पिछले दस वर्षों से, यह चल रहा है। उनका कहना है हमे बोलने की स्वतंत्रता है।

यह भी पढ़ें  : “योन उत्पीड़न के आरोप तय,दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने, बृजभूषण सिंह के विरुद्ध,आदेश पारित किया।

YOU MUST READ 

1.“चाकू से गोदकर,,आयुर्वेद चिकित्सक की,बाइक सवार बदमाशों ने,हत्या कर दी।

2.“कार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,एक ही परिवार के छह लोगों की मौत,दो बच्चे घायल।

3.“आज जारी होगा कक्षा 10 और कक्षा 12,आईसीएसई का परिणाम, अपना रिजल्ट देखें।

4.“गंगोत्री यमुनोत्री के द्वार आज खुलेंगे, केदारनाथ धाम के कपाट पहले ही शुभ मुहूर्त में, खोले जा चुके हैं।

5.“1 जून तक सुप्रीम कोर्ट से,अरविंद केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत,आज ही तिहाड़ से रिहा होंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More