- फौती में नाम न जुड़ने पर महिला का हंगामा, जनपद सदस्य की कार पर पत्थर पटक-पटक किया क्षतिग्रस्त
फौती उत्तराधिकार के मामले में नाम न जुड़ने से नाराज एक महिला ने जनपद कार्यालय पुराने कलेक्ट्रेट के पास जमकर हंगामा किया और गुस्से में आकर जनपद पंचायत सदस्य की कार पर पत्थर पटके । घटना में कार को काफी नुकसान पहुंचा। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्टर मनोज मेहरा सागर एमपी । फौती उत्तराधिकार के मामले में नाम न जुड़ने से नाराज एक महिला ने जनपद कार्यालय पुराने कलेक्ट्रेट के पास जमकर हंगामा किया और गुस्से में आकर जनपद पंचायत सदस्य की कार पर पत्थर पटके । घटना में कार को काफी नुकसान पहुंचा। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
फौती में नाम न जुड़ने पर महिला का हंगामा, जनपद सदस्य की कार पर पत्थर पटक-पटक किया क्षतिग्रस्त
प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटी बाई उर्फ क्रांति बाई लोधी निवासी ग्राम सड़ेरी वर्तमान निवास ग्राम बेरखेड़ी गंगाराम तहसील सागर ने अपने पति स्व. वीर सिंह लोधी की मृत्यु के बाद फौती में अपना नाम दर्ज कराने के लिये आवेदन दिया था। आरोप है कि लंबे समय से आवेदन के बावजूद उनका नाम राजस्व अभिलेखों में नही जोड़ा गया ।छोटी बाई लोधी ने बताया कि उनके पति वीर सिंह की मौत के बाद जमीन का फौती नामांतरण हुआ था। पति के नाम पर कुल 1.45 हेक्टेयर जमीन थी, जिसमें वायसाने के तौर पर उनका बेटा, बेटी और वह खुद हकदार हैं।
छोटी बाई का आरोप है कि ये जमीन उनके नाम पर नही की गई। जनपद सदस्य ने साजिश के तहत जमीन दूसरों के नाम पर करा दी। महिला ने बताया कि जब भी वह जमीन पर जुताई करने जाती हैं, तो सामने वाले लोग मारपीट की धमकी देते हैं। इस संबंध में उन्होंने बहेरिया थाने में शिकायत की थी। साथ ही कलेक्टर और एसपी कार्यालय में भी आवेदन दिया, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
फौती में नाम न जुड़ने से क्षुब्ध होकर क्रांति बाई को संदेह हुआ कि इसमें स्थानीय जनपद पंचायत सदस्य राघवेंद्र सिंह लोधी की भूमिका हो सकती है। इसी बात से नाराज होकर उन्होंने पुरानी कलेक्ट्रेट स्थित जनपद कार्यालय के बाहर खड़ी राघवेंद्र सिंह लोधी की नीले रंग की बलीनो कार पर पत्थर पटककर तोड़फोड़ कर दी। इस घटना से कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह महिला को शांत कराया।
कुटुंबजनों पर लगाये गंभीर आरोप
महिला ने इस संबंध में कलेक्टर कार्यालय में एक शिकायती आवेदन भी दिया है। आवेदन में उन्होंने कुटुंब के ही कुछ सदस्यों पर फौती में नाम न जुड़वाने का आरोप लगाया है। आवेदिका ने गोविंद सिंह ठाकुर, शिवराज ठाकुर, भगवान सिंह समेत छह व्यक्तियों को जिम्मेदार बताया है।
महिला का कहना है कि मौजा सड़ेरी प.ह.नं. 35 खसरा नंबर 418, 661, 685, 701, 702, 710, 827, 833/1 की कुल 1.45 हेक्टेयर भूमि पर फौती में उनका नाम दर्ज किया जाये। वही मामले में जनपद सदस्य राघवेंद्र सिंह लोधी ने गोपालगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने वाहन क्षति और तोड़फोड़ के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और अब आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस के अनुसार मामले में फौती विवाद और संपत्ति के स्वामित्व से जुड़े दस्तावेजों की भी जांच की जायेगी।

