दुकानदार ने जब सिगरेट नहीं दी बदमाशों ने गर्दन पर गोली मार कर उसकी हत्या कर दी
वाराणसी के एक दुकानदार की बदमाशों ने गोली दाग उसकी हत्या कर दी।असल में बदमाशों ने सो रहे शारदा यादव को जगाकर सिगरेट मांगी।शारदा ने कहा अब दुकान बंद हो चुकी है।चाबी घर के भीतर है।इससे वह सिगरेट नहीं दे सकता।
दुकानदार ने जब सिगरेट नहीं दी बदमाशों ने गर्दन पर गोली मार कर उसकी हत्या कर दी
शारदा अकेला कमाने वाला था उसके परिवार की आर्थिक हालत बहुत खराब है
When the shopkeeper did not give him a cigarette, the miscreants shot him in the neck and killed him.Vishva Bharti : Atul Tripathhi : UP : Varanashi : यूपी के वाराणसी में चौबेपुर थाना एरिया के बिरनाथीपुर गांव में पिछली रात सिगरेट न देने से शारदा यादव 55 वर्ष दुकानदार की गोली दागकर हत्या कर दी गई।दो अपाची सवार बदमाशों ने गुरुवार की रात करीब 1:30 बजे, शारदा यादव को जगाया फिर सिगरेट की मांग की। शारदा के बताने पर कि अब दुकान बंद हो चुकी है।और चाबी घर के भीतर है।इससे वह सिगरेट नहीं दे सकता।इसके बाद बदमाशों ने उससे गाली गलौज और मारपीट की।फिर गर्दन पर गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर गांव के लोग वहां पहुंचे। शारदा को अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे,तभी उनकी मृत्यु हो गई।
दुकानदार ने जब सिगरेट नहीं दी बदमाशों ने गर्दन पर गोली मार कर उसकी हत्या कर दी
यह भी पढ़ें : अगले तीन दिन 14 राज्यों पर भारी मूसलाधार बारिश और तूफान – IMD का अलर्ट
दुकानदार ने जब सिगरेट नहीं दी,शारदा के तीन भाई हैं।जिनमे वह दूसरे नंबर पर है।शारदा के पिता मुराहू यादव जीवित है। सूत्रों ने बताया कि शारदा के परिवार की आर्थिक हालत अच्छी नहीं है। शारदा कई वर्षों से झोपड़ी बनाकर सड़क किनारे गुमटी में दुकानदारी करते थे। शारदा का बेटा गाजीपुर के नंदगंज में उनकी ससुराल में रहकर पढ़ाई करता है। शारदा ने ससुराल वालों की मदद से, बेटी पूजा की शादी पहले ही कर दी थी।
ग्राम प्रधान ने बताया कि शारदा की आर्थिक हालत अच्छी नहीं है । उसको सरकारी आवास दिया गया था। यह उनकी झोपड़ी के बगल मे बना हुआ है।उसी में उनका परिवार रहता है।जबकि शारदा झोपड़ी के बाहर सो हुए थे। उनकी पत्नी प्रधानमंत्री आवास योजना से बने घर के बरामदे में सोई हुई थी।
शारदा की पत्नी ने कहा कि गोली की आवाज सुनकर वह उठी,उनके पति ने आवाज दी कि मेरी जान बचा लो,जब तक उषा देवी उनके निकट पहुंचती।बदमाश अपाचे गाड़ी से फरार हो गए थे। मृतक की पत्नी उषा देवी ने जब शोर मचाया।आसपास के लोग वहां पहुंच गए। फिर शारदा को बचाने के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी में लग गए।लेकिन शारदा परिवार का साथ छोड़ चुके थे।उनकी मृत्यु हो गई थी।
मृतक शारदा यादव अकेले ही कमाई करते थे। और उन्ही पर परिवार का सारा खर्चा निर्भर था। उनके बेटी पूजा की शादी हो चुकी थी। जबकि उनका बेटा कन्हैया यादव अपने ननिहाल में रहकर,परीक्षा में कंपटीशन की तैयारी कर रहा है।उनकी पत्नी उषा और बेटी पूजा का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
जब इस घटना की सूचना चौबेपुर की पुलिस को मिली।वह फॉरेंसिक टीम और डाग स्क्वाड के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई।वहां जांच पड़ताल की।पुलिस को अब तक घटना में कोई बड़ी जानकारी नहीं मिली है।डीसीपी वरुणा जोन टी सरवरण,व एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी,और थाना प्रभारी चौबेपुर जगदीश कुशवाहा मौके पर पहुंचे।फिर वहां एक-एक घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मामले की जांच चल रही है।जबकि एडीसीपी टी सरवानन ने बताया कि,मामले के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।
यह भी पढ़ें : अगले तीन दिन 14 राज्यों पर भारी मूसलाधार बारिश और तूफान – IMD का अलर्ट
YOU MUST READ
1 भाजपा विकास नहीं लूट कर रही प्रदेश को फेंक एनकाउंटर की राजधानी बना डाला- अखिलेश यादव
2 थार से आए हथियारबंद बदमाशों ने लड़की को उठाने में असफल होने पर,बीच सड़क घायल कर छोड़ा
3 नीट की तैयारी में जुटी एक छात्रा को,डिलीवरी बॉय की दोस्ती भारी पड़ी,किया गलत काम
4 बुजुर्ग की स्वाइन फ्लू से मौत एक और मरीज मिला कानपुर में स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर
5 अयोध्या में अवध आगमन और क्षीरसागर पथ उसकी खूबसूरती और बढ़ा देंगे