बारात में दुल्हन पक्ष की लड़की को रसगुल्ला नहीं मिला, तो बाराती घराती भिड़े पीएसी बुलानी पड़ी
अलीगढ़ में बारात में आई दुल्हन पक्ष की लड़की को रसगुल्ला न मिलने पर बरातियों और घरातियों ने जमकर कुर्सियां तोड़ी।बता दें की दुल्हन पक्ष की लड़की जब रसगुल्ला के स्टॉल पर गई तो उसे रसगुल्ला नहीं दिया गया और उससे अभद्रता की गई। इसी के बाद बाराती और घराती दोनों आपस में भिड़ गए। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को पीएससी बुलानी पड़ी।
बारात में दुल्हन पक्ष की लड़की को रसगुल्ला नहीं मिला तो बाराती घराती भिड़े पीएसी बुलानी पड़ी
गेस्ट हाउस में रसगुल्ले को लेकर हुए विवाद में 15 लोग घायल कुर्सियां तोड़ी गई
लड़ाई झगड़े के बाद गेस्ट हाउस में पहुंची पुलिस को स्थिति संभालने के लिए पीएसी बुलानी पड़ी
When the girl from the bride’s side did not get Rasgulla in the wedding procession, she had to call Bhide PAC.Vishva Bharti : Editor Pic : Vijay Kumar Patel : UP : Lucknow Desk : Alligadh : यूपी के अलीगढ़ में बारात में पहुंची दुल्हन पक्ष की लड़की को रसगुल्ला न मिलने पर बाराती और घराती आपस में भिड़ गए। कुर्सियां तोड़नी शुरू कर दी। बता दें कि यहां हो रही शादी समारोह में दुल्हन की तयेरी बहन को रसगुल्ला न मिलने पर रविवार की रात में बरातियों और घरातियों के बीच में खूब लाठी डंडे चले।
दोनों पक्ष की तरफ से कुर्सियां तोड़ी गई और वहां दोनों पक्ष ने पथराव भी किया। एक पक्ष ने पुलिस से फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है। बारात में आए हुए लोगों ने किसी तरह छिपकर अपनी अपनी जान बचाई। स्थिति इतनी खराब हो गई कि गेस्ट हाउस में तीन थानों के पुलिस बल को पहुंचना पड़ा।पुलिस ने वहां इस स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए पीएसी को भी बुला लिया।
इसके बाद पुलिस ने पूरे गेस्ट हाउस को खाली करा दिया। दोनों पक्ष की तरफ से हुई मारपीट में 15 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। इस घटना की वजह से दुल्हन पक्ष ने रिश्ता तोड़कर शादी करने से ही मना कर दिया है।सोमवार की देर रात में युवती पक्ष के लोगों ने थाने में पहुंचकर घटना की तहरीर दी है।
बारात में दुल्हन पक्ष की लड़की को रसगुल्ला नहीं मिला तो बाराती घराती भिड़े पीएसी बुलानी पड़ी
बता दें कि अलीगढ़ के गंगा देवी फॉर्म हॉउस में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। यहां खैर में एक गांव एदलपुर के रहने वाले कमल दास की पुत्री डौली की शादी मदन लाल के पुत्र दीपक के साथ हो रही थी।लड़के पक्ष ने लड़की वालों से सारे रुपए ले लिए थे और शादी समारोह का आयोजन अपनी तरफ से करवा रहे थे। रविवार को यहां गंगा देवी फार्म हाउस में विवाह समारोह चल रहा था। यहां दुल्हन पक्ष की तरफ से करीब 75 से 85 लोग पहुंचे थे। यहां रात में बारात के स्वागत की तैयारी हो रही थी। जबकि बराती और घराती नाश्ता कर रहे थे।इसी बीच रात में 10 बजे दुल्हन की तयेरी विवाहित बहन रसगुल्ला के स्टॉल पर रसगुल्ला लेने के लिए पहुंची थी।उसे रसगुल्ला नहीं दिया गया। उससे अभद्रता की गई।इसके बाद दोनों पक्ष की तरफ से मारपीट शुरू हो गई।
मारपीट में घायल हुए लोगों को अस्पताल लेकर पहुंचे पुलिसकर्मी यहां कुछ युवकों ने लड़की से अभद्रता भी की
लड़की पक्ष का आरोप है कि दुल्हन की बहन को रसगुल्ला नहीं दिया गया।उसके साथ कुछ युवकों ने अभद्रता की। युवती पर मिठाई भी फेंकी गयी।इसी बात को लेकर दुल्हन पक्ष के लोग वहां जमा हो गए। उन्होंने हलवाई को फटकार लगाई।इसी बीच वहां दूल्हे पक्ष के लोग भी पहुंच गए। फिर दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई।
पुलिस और पीएसी के जवानों ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात को संभाला
पुलिस और पीएसी के जवानों ने गेस्ट हाउस पहुंचकर बाराती और घराती दोनों पक्ष के लोगों को वहां से खदेड़ दिया।इसके बाद स्थिति पर पुलिस ने नियंत्रण स्थापित कर लिया। इस घटना में डौली के पिता कमल दास एवं मां सूरजमुखी और तयेरे भाई रामप्रकाश सहित 15 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया।उसने कहा जब अभी से यह दशा है तो आगे पता नहीं क्या होगा। उसका जीवन नर्क बन जाएगा। इसके बाद देर रात वहां से बारात बिना दुल्हन विदा कराए हुए ही वापस लौट गई। सोमवार की रात में कमल दास के भाई ने थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की तहरीर दी है।
सीओ अभय कुमार पांडे ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि रसगुल्ला के स्टॉल पर दुल्हन पक्ष की युवती से दूल्हा पक्ष के लोगों से विवाद हुआ था।दोनों पक्ष की तरफ से मारपीट की गई थी।फायरिंग होने की बात झूठी है।दुल्हन पक्ष की तरफ से तहरीर मिली है। उसी के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
YOU MOST READ
1 प्रेमिका की शादी किसी और से होता देख प्रेमी ने खड़ा किया हंगामा दुल्हन के पिता की भी पिटाई की
2 यूपी बोर्ड की परीक्षाएं महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व के बाद संभव शासन को प्रस्ताव भेजा गया
3 युवती ने कांस्टेबल को थप्पड़ जड़ा युवतियों का गोंडा में हंगामा सपा बोली बुलडोजर एक्शन कब
4 जयमाल तोड़ दूल्हा स्टेज से कूदा, पास खड़ी दुल्हन गिर पड़ी, बारातियों ने जमकर चलाये लात घूंसे
5 तीन घंटे डांस और गाने गवाए शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना दी छात्र की रैंगिंग से मौत 15 पर FIR