हीट वेब से 24 घंटे के भीतर हरियाणा में तीन लोगों की मौत हो गई यहां पारा 50 के करीब बना हुआ है

हरियाणा के नारनौल में गर्मी सितम ढा रही है। वहां एक महिला सहित एक युवक की प्रचंड गर्मी ने जान ले ली। जबकि रोहतक में भी एक बुजुर्ग की बढ़े हुए तापमान से जान चली गई।

0 58

हीट वेब से 24 घंटे के भीतर हरियाणा में तीन लोगों की मौत हो गई यहां पारा 50 के करीब बना हुआ है

प्रचंड गर्मी से हरियाणा में लोग बेहाल मरने वालों का सिलसिला जारी

“Three people died in Haryana within 24 hours due to heat web, the temperature here remained close to 50.Vishva Bharti : Mukesh Kumar Hariyana Mahendragadhh/Narnaul महेंद्रगढ़ के नारनौल मे बुधवार की शाम को नांगल चौधरी के क्रशर पर काम करने जा रहा एक नेपाली युवक झापट टमटा निजामपुर मार्ग पर पुल पार करने से पहले चक्कर खाकर गिर गया।आसपास मौजूद लोगों ने उसे एंबुलेंस से अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच के बाद उसको मृतक घोषित कर दिया।

हीट वेब से 24 घंटे के भीतर हरियाणा में तीन लोगों की मौत हो गई यहां पारा 50 के करीब बना हुआ है

यह भी पढ़ें  : विवाह मंडप पहुंचने से पहले ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर बस पलटी आठ घायल शादी का जश्न पड़ा फीका

हीट वेब से : बुधवार को प्रचंड गर्मी पड़ रही थी। नेपाली युवक अधिक गर्मी सह नहीं सका और वह चक्कर खाकर गिर पड़ा।उसको अस्पताल भेजने में समय लग गया जिससे उसकी मौत हो गई। गुरुवार को पोस्टमार्टम करके उसके शव को परिवार वालों को सौंप दिया गया।

वहीं डालनवास में एक दूसरी घटना में अपनी बेटी से मिलने आई एक अधेड़ महिला की प्रचंड गर्मी में मृत्यु हो गई।रईया के रहने वाले ओमप्रकाश ने कहा कि बुधवार को उसकी 43 वर्षीय पत्नी अंगूरी देवी दवा लेने के लिए कनीना कस्बे में मोहनपुर नागल गांव गई थी।

उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी ने दवा लेने के बाद महेंद्रगढ़ के डालनवास गांव मे अपनी बेटी के ससुराल मिलने चली गई थी।लेकिन वह ना तो डालनवास गांव अपनी बेटी के ससुराल पहुंची और न ही अपने घर रईया वापस आयी। गुरुवार को उन्हें पता चला कि माधवगढ़ गांव से डालनवास के बीच कच्चे रास्ते पर उसकी पत्नी मृत अवस्था में पड़ी हुई है।उसके पति ने कहा कि प्रचंड गर्मी से उसकी हो गई है।पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम करा कर उसके शव को पति को सौंप दिया।

जबकि एक तीसरी घटना में एक बुजुर्ग गुरुवार की शाम को गर्मी से बेहाल होकर मौत के मुंह में चला गया।उसका शव बजरंग भवन फाटक के करीब रेलवे एलिवेटेड ट्रैक के नीचे पड़ा मिला।उसकी पहचान नहीं हो सकी है। इसके अलावा एक दिन पूर्व दो शव हिसार रोड पर पड़े हुए मिले थे।उनकी भी पहचान नहीं हो पाई थी।

पुलिस के अनुसार गुरुवार की शाम को पांच बजे के करीब उनको सूचना मिली कि 60 वर्ष का एक बुजुर्ग मृत अवस्था में एलिवेटेड ट्रैक के नीचे पड़ा है।उसके शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले। उसकी मृत्यु भी गर्मी से हुई लगती है उसके शव को पीजीआई के मृतक हाउस में रखवा दिया गया है।

पीजीआई के थाना प्रभारी अशोक ने कहा कि रेलवे लाइन की एरिया में होने के चलते इसकी कार्यवाई जीआरपी को करनी चाहिए। लेकिन जीआरपी इसके लिए तैयार नहीं है। इस तरह सिविल पुलिस और रेलवे पुलिस के बीच कार्रवाई के विवाद में यह मामला अभी लटका हुआ है।

यह भी पढ़ें  : विवाह मंडप पहुंचने से पहले ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर बस पलटी आठ घायल शादी का जश्न पड़ा फीका

YOU MUST READ 

1. गुजरात के राजकोट में गेमिंग जोन में लगी आग से 24 की मौत सीएम पटेल ने आर्थिक मदद का ऐलान किया

2. आज सुबह 4:30 बजे बागपत के आस्था अस्पताल में आग लग गई बुझाने का प्रयास जारी

3. नकद भुगतान बंद अब केवल ऑनलाइन पेमेंट से ही रेलवे स्टेशनों पर चीजें खरीद सकेंगे आदेश जारी

4. छात्रों की प्रतीक्षा खत्म वर्ष 2024 के 10वीं कक्षा के परिणाम राजस्थान बोर्ड कल जारी करेगा

5. यह भी पढ़ें  : अपने समूचे परिवार को खत्म करने के बाद आरोपी खुद भी फांसी के फंदे से लटक गया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More