गंगोत्री यमुनोत्री के द्वार आज खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट पहले ही शुभ मुहूर्त में खोले जा चुके हैं

वर्ष 2024 की चार धाम की यात्रा के लिए केदारनाथ के कपाट खोल दिए गए हैं। जबकि फूलों के सजावट के बीच गंगोत्री यमुनोत्री के द्वार आज श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।गंगोत्री यमुनोत्री और केदारनाथ मंदिर को कई कुंटल फूलों से सजाया गया है।

0 30

गंगोत्री यमुनोत्री के द्वार आज खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट पहले ही शुभ मुहूर्त में खोले जा चुके हैं

बाबा केदार की पंचमुखी डोली बृहस्पतिवार की सुबह गौरीकुंड से केदारनाथ धाम के लिए निकली

15 हजार से ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन के लिए कल शाम तक,पहुंच चुके थे

the-gates-of-gangotri-yamunotri-will-open-today-the-doors-of-kedarnath-dham-have-already-been-opened-at-the-auspicious-time.Vishva Bharti : Akhilesh Rai : uttrakhand : Dehradun : Rudraprayag /Uttarkashi :  गंगोत्री यमुनोत्री के द्वार,फूलों की सजावट के बीच,आज चार धाम यात्रियों के लिए, खुल जाएंगे। जबकि केदारनाथ के कपाट, हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा करते हुए, पहले ही खोले जा चुके हैं।इसी के साथ अब चार धाम यात्रा शुरू हो जाएगी।

गंगोत्री यमुनोत्री के द्वार आज खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट पहले ही शुभ मुहूर्त में खोले जा चुके हैं

यह भी पढ़ें  : “आज जारी होगा कक्षा 10 और कक्षा 12,आईसीएसई का परिणाम, अपना रिजल्ट देखें।

गंगोत्री यमुनोत्री के द्वार आज खुलेंगे केदारनाथ मंदिर गंगोत्री और यमुनोत्री को कई कुंटल फूलों से सजाया गया है। आज सुबह सात बजे हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करते हुए विधि विधान से श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए हैं। बाबा केदार की पंचमुखी डोली अनगिनत श्रद्धालुओं के जयकारों के साथ केदारनाथ लाई गई है।

15 हजार से ज्यादा श्रद्धालु,बाबा केदार के दर्शन के लिए, कल शाम तक,पहुंच चुके थे। आज सुबह सात बजे,केदारनाथ धाम के कपाट, खुलने के साथ ही, प्रातः 10.29 बजे, यमुनोत्री धाम के कपाट,और 12:25 बजे, गंगोत्री धाम के कपाट,फूलों की भव्य सजावट के बीच खुलेंगे। 12 मई को सुबह छह बजे, बदरीनाथ धाम के कपाट, खोले जाएंगे।

बाबा केदार की पंचमुखी डोली,बृहस्पतिवार की सुबह, गौरीकुंड से केदारनाथ धाम के लिए निकली।और अपरान्ह तीन बजे, केदारनाथ धाम पहुंच गई।अनगिनत हजारों श्रद्धालु, बाबा केदार की डोली के साथ,केदारपुरी पहुंचे। इस बीच सेना के बैंड की धुन बजाई गई।और श्रद्धालुओं ने,बाबा के जयकारों से,केदारपुरी को गुंजायमान कर दिया।

केदारनाथ बदरीनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष, अजेंद्र अजय ने,केदारनाथ धाम मंदिर में, पंचमुखी डोली के पहुंचने पर, भगवान केदार की अगवानी की। वही मां गंगा की डोली,मुखबा से गंगोत्री धाम के लिए, निकल चुकी है।यह डोली शुक्रवार की सुबह,धाम पहुंच जाएगी। जबकि मां यमुना की डोली,शुक्रवार की सुबह,खरसाली ग्राम से,धाम के लिए रवाना की जाएगी।

चार धाम की यात्रा के लिए, अब तक 22 लाख से अधिक श्रद्धालु,अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। पिछले वर्ष चार धाम यात्रा के लिए, आए हुए कुल श्रद्धालुओं की संख्या, 56,13,635 थी।प्रदेश की सरकार,अब तक हुए पंजीकरण के आधार पर, चार धाम यात्रा में, श्रद्धालुओं का नया रिकॉर्ड बनने की उम्मीद, कर रही है।

चार धाम की यात्रा को भव्य दिव्य और नव्य बनाने के लिए,गंगोत्री,यमुनोत्री,और केदारनाथ को,25 क्विंटल से अधिक,फूलों से सजाया गया है। इस बार श्रद्धालु आस्था पथ से,धाम में दर्शन के लिए जाएंगे। बैठने के लिए,आस्था पथ पर,बेंच की व्यवस्था की गई है।और इसी के साथ,बर्फबारी व बारिश से बचने के लिए, रेन शेल्टर बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें  : “आज जारी होगा कक्षा 10 और कक्षा 12,आईसीएसई का परिणाम, अपना रिजल्ट देखें।

YOU MUST READ 

1. “करण भूषण आज होते डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष, परन्तु महिला पहलवानों ने, ऐसा होने नहीं दिया।

2. “क्षण भर का गुस्सा,दिल के लिए घातक नसों पर, इसका असर 40 मिनट तक बना रहता है।

3. “चाकू से गोदकर,,आयुर्वेद चिकित्सक की,बाइक सवार बदमाशों ने,हत्या कर दी।

4. “कार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,एक ही परिवार के छह लोगों की मौत,दो बच्चे घायल।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More