लंबे समय से ड्यूटी पर गैर हाजिर चल रहे 20 शिक्षकों पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार 

सिद्धार्थनगर में बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रण में चल रहे,पूर्व माध्यमिक प्राथमिक और कंपोजिट स्कूलों पर तैनात शिक्षक, लंबे समय से ड्यूटी से गैरहाजिर हैं।बीएसए ने इन शिक्षकों को सेवा समाप्त करने की चेतावनी दे दी है।

0 115

लंबे समय से ड्यूटी पर गैर हाजिर चल रहे 20 शिक्षकों पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार

The sword of dismissal hangs over 20 teachers who have been absent from duty for a long time. Vishva Bharti : Shivmurti Singh : UP : Siddarthnagar : यूपी में सिद्धार्थनगर जिले के 20 शिक्षकों पर बर्खास्त होने की तलवार लटक रही है। यह सभी शिक्षक बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रण में कंपोजिट,पूर्व माध्यमिक,और प्राथमिक स्कूलों पर तैनात हैं।यह सभी लंबे समय से ड्यूटी से गैरहाजिर बताए जाते हैं।बीएसए ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए,अंतिम चेतावनी दी है। उन्होंने ऐसे शिक्षकों को एक अंतिम अवसर देते हुए,15 दिनों के भीतर विद्यालय ज्वाइन करने का निर्देश दिया है।साथ में यह भी बताया है कि,शिक्षकों ने विद्यालय में अपनी उपस्थिति नहीं दर्ज कराई तो इन्हें बर्खास्त कर दिया जाएगा।

लंबे समय से ड्यूटी पर गैर हाजिर चल रहे 20 शिक्षकों पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार

यह भी पढ़ें : मेरठ में प्रेमी से मिलने होटल पहुंची प्रेमिका के पीछे-पीछे उसका पति भी आ गया, फिर

लंबे समय से ड्यूटी पर गैर हाजिर चल रहे 20 शिक्षकों पर,सिद्धार्थनगर के बीएसए देवेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि,लंबे समय से अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों में बढ़नी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय उतरौला में बृजेंद्र सिंह,प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुर में राकेश प्रताप सिंह,प्राथमिक विद्यालय पकड़हिवा मे संदीप द्विवेदी,प्राथमिक विद्यालय सेमरहवा मे सुमन,प्राथमिक विद्यालय तिरछहवा मे राकेश,प्राथमिक विद्यालय कोटिया के संतोष कुमार पांडे सम्मिलित पाए गए हैं।

उन्होंने बताया जबकि खेसरहा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पंचमोहिनी की ममता चौहान प्रताप, प्राथमिक विद्यालय निखोरिया के मायापति त्रिपाठी,पूर्व प्राथमिक विद्यालय नगवा के प्रशांत उपाध्याय,मिठवल में प्राथमिक विद्यालय रामनगर की लक्ष्मी चौहान, भनवापुर के प्राथमिक विद्यालय बघहमरवा के विनय कुमार,और डुमरियागंज के प्राथमिक विद्यालय भालूकोनी की नीतू सिंह भी शामिल हैं।

जबकि कंपोजिट विद्यालय परसा जमाल के नरेंद्र कुमार मिश्रा,कंपोजिट विद्यालय भानपुर मस्जिदिया के निशांत राजू,कंपोजिट विद्यालय बेंवा हुसेन की सायरा खातून,खुनियांव के प्राथमिक विद्यालय पारसडीह के राजेंद्र सिंह,पूर्व माध्यमिक विद्यालय समड़ा के धर्मेन्द्र कुमार सिंह,लोटन क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खखरा के अजय कुमार तिवारी,उस्का बाजार के पूर्व माध्यमिक विद्यालय दतरंगवा की विदुशी शर्मा,जोगिया मे पूर्व माध्यमिक विद्यालय खेतवल मिश्र से श्वेता मिश्रा शामिल पायी गयी हैं।

सिद्धार्थनगर के बीएसए देवेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि,सभी संबंधित ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारियों की तरफ से प्रस्तुत रिपोर्ट को आधार मानकर,एक अंतिम अवसर देते हुए 15 दिनों के अंदर विद्यालयों में उपस्थित दर्ज कराने के साथ ही,बीएसए कार्यालय में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : मेरठ में प्रेमी से मिलने होटल पहुंची प्रेमिका के पीछे-पीछे उसका पति भी आ गया, फिर

YOU MOST READ 

1  आइडिया:बिल्कुल फिल्म स्पेशल -26 की तरह फर्जी ईडी अधिकारी बन छापेमारी की – लालच 

2  बड़े सड़क हादसे मे सड़क किनारे बैठे लोगों को पिकअप ने कुचला चार की मौत 5 घायल हुए 

3  लुलु मॉल से सोने के आभूषण गायब करते हुए महिलाओं की करतूत सीसीटीवी में कैद- लखनऊ 

4  कार के अंदर दो महिलाओं से एक युवक अश्लील हरकत करता हुआ पकड़ा गया

5  तोता ढूंढ़ कर लाने पर दस हजार का पुरस्कार मिलेगा अयोध्या की गली-गली में लगे हैं पोस्टर 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More