- उत्तर प्रदेश में गर्मी ने पकड़ी रफ्तार: पश्चिमी इलाकों में लू का कहर, पूर्वी हिस्सों में राहत की उम्मीद
- आईएमडी का अलर्ट—कई जिलों में गर्म हवाओं का खतरा, कहीं-कहीं बारिश की संभावना
आयुष पाण्डेय : लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ली है। एक तरफ जहां राज्य के पश्चिमी जिलों में लू का अलर्ट जारी हुआ है, वहीं पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आने वाले कुछ दिन गर्म हवाओं से राहत के नहीं, बल्कि और ज्यादा सतर्कता के रहेंगे।
यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये बढ़ी, लेकिन आम जनता की जेब फिलहाल सुरक्षित!

इसी तरह, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर जैसे जिलों में भी लू का खतरा मंडरा रहा है। यहां रहने वाले लोगों को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है।
हालांकि, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों जैसे कि वाराणसी, गोरखपुर, आजमगढ़ और बलिया में हल्की बारिश और बिजली चमकने की संभावना है, जिससे वहां के तापमान में थोड़ी राहत मिल सकती है।
स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि ज्यादा देर धूप में ना रहें, पानी खूब पिएं और गर्मी से बचाव के लिए उपयुक्त उपाय करें।
सरकार की तैयारी
प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन इकाइयों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लू से पीड़ितों के इलाज की व्यवस्था दुरुस्त करने की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये बढ़ी, लेकिन आम जनता की जेब फिलहाल सुरक्षित!