- सीतापुर: कार की टक्कर से ई-रिक्शा पलटा, चालक के 1.72 लाख रुपये गायब!… देखें Video
- कार चालक टक्कर मारकर पैसे लेकर फरार, पुलिस जांच में जुटी
@अमरेंद्र अवस्थी : सीतापुर। सीतापुर के लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शारदा नहर पटरी पर तेज रफ्तार कार ने एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे रिक्शा पलट गया। हादसे में किसी को गंभीर चोट तो नहीं आई, लेकिन रिक्शा चालक के पास रखे 1,72,200 रुपये रहस्यमय तरीके से गायब हो गए। बताया जा रहा है कि कार चालक मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें : योगी आदित्यनाथ ने दिए सख्त निर्देश: लाउडस्पीकर नियंत्रण और गौ तस्करी पर कड़ी नजर
पान मसाला और बीड़ी के पैसे लेकर लौट रहा था चालक

मिली जानकारी के मुताबिक, ई-रिक्शा चालक इलाके की एक दुकान से पान मसाला और बीड़ी के पैसे लेकर वापस लौट रहा था। ये पैसे किसी व्यापारी के थे, जिन्हें उसे पहुंचाना था। लेकिन जैसे ही वह शारदा नहर पटरी पर पहुंचा, पीछे से आई एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी।
गिरते ही गायब हो गए पैसे!
हादसे के बाद रिक्शा चालक और वहां मौजूद लोगों को सबसे ज्यादा हैरानी इस बात की हुई कि पैसे अचानक गायब हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद रिक्शा उलटते ही कार चालक तेजी से वहां से भाग निकला। अब यह साफ नहीं हो पाया है कि पैसे किसी राहगीर ने उठाए या फिर कार चालक खुद उन्हें लेकर फरार हुआ।
पुलिस जांच में जुटी, संदिग्धों की तलाश जारी
घटना की सूचना मिलते ही लहरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि पैसे कैसे और किसके पास गए। पुलिस का कहना है कि यदि यह चोरी का मामला साबित होता है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों में नाराजगी, सुरक्षा पर सवाल
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है। उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं इलाके में बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। लोगों ने सुरक्षा बढ़ाने और नहर पटरी पर पुलिस गश्त की मांग की है।
क्या पुलिस जल्द सुलझा पाएगी मामला?
अब सवाल यह है कि क्या पुलिस इस रहस्यमय तरीके से गायब हुए पैसे का सुराग लगा पाएगी? क्या यह महज एक दुर्घटना थी या फिर पहले से सोची-समझी साजिश? हालाँकि इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें : योगी आदित्यनाथ ने दिए सख्त निर्देश: लाउडस्पीकर नियंत्रण और गौ तस्करी पर कड़ी नजर