वह ओलंपिक वजन प्रकरण पर षड्यंत्र की बात बोलेंगी मुझे पक्का यकीन – बृजभूषण शरण सिंह

महिला पहलवान विनेश फोगाट को हरियाणा की जुलाना सीट पर जैसे ही कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया।बीजेपी के पूर्व सांसद एवं भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा दावा कर दिया।बृजभूषण बोले मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में विनेश ओलंपिक वजन प्रकरण पर खड्यंत्र की बात जरूर कहेंगी।

0 126

वह ओलंपिक वजन प्रकरण पर षड्यंत्र की बात बोलेंगी मुझे पक्का यकीन – बृजभूषण शरण सिंह

मुझको और मोदी जी को एक बार फिर लपेटेंगी विनेश फोगाट ओलंपिक वजन प्रकरण पर बृजभूषण शरण सिंह बोले

She will talk about conspiracy on the Olympic weight issue, I am sure – Brij Bhushan Sharan Singh. Vishva Bharti :  Abhishek Shukla : UP : Gonda : हरियाणा की महिला पहलवान और देश का गौरव विनेश फोगाट को हरियाणा की जुलाना सीट से जैसे ही कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया।बीजेपी के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश पर बड़ा हमला बोला।

वह ओलंपिक वजन प्रकरण पर षड्यंत्र की बात बोलेंगी मुझे पक्का यकीन – बृजभूषण शरण सिंह

यह भी पढ़ें : फेसबुक पर दोस्ती बड़ी कीमत चुकानी पड़ी फांसी की सजा आबूधाबी जेल में शहजादी केस में नया मोड़ आया

वह ओलंपिक वजन प्रकरण पर षड्यंत्र की बात बोलेंगी  बृजभूषण  ने कहा कि मीडिया ने जब विनेश फोगाट से पूछा ओलंपिक में आपका वजन कम आने पर इसमें कोई खड्यंत्र तो नहीं हुआ है।विनेश ने एक तरह से सवाल को टाल दिया। उन्होंने यह नहीं कहा कि खड्यंत्र नहीं हुआ है। इस पर चुप हो कर इशारा दे दिया कि इसकी स्क्रिप्ट किसने बनाई।उनके साथ कौन खड्यंत्र कर रहा।

बृजभूषण ने कहा कि अब यह कांग्रेस लिखाएगी इसी पर वह आने वाले समय में बोलेगी भी कि हमारे साथ कौन खड्यंत्र कर रहा है।उन्होंने कहा कि ऐसा मुझे पूरा विश्वास है। इसका कारण उनका इंकार न करना है। उन्होंने उसको संभाल कर रखा है।वह आने वाले समय में इसका इस्तेमाल जरूर करेंगी। अब हमें देखना है कि इसमें मोदी जी का भी नाम जोड़ती हैं या केवल मेरा नाम लेती हैं। या फिर दोनों का एक साथ नाम लेंगी।

गोंडा में मीडिया के लोगों से बात करते हुए वहां बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि ओलंपिक में वजन का मामला इससे पहले भी कई खिलाड़ियों के साथ सामने आ चुका है।यह हो जाता है।वजन कभी कभार रुक जाता है। लेकिन उन्होंने (विनेश फोगाट ने) खड्यंत्र की बात से अभी तक इनकार नहीं किया है।

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जब 18 जनवरी को जंतर मंतर पर खिलाड़ियों को मुद्दा बनाकर उनके नाम पर आंदोलन शुरू किया गया था।उसी समय मैने मीडिया के समक्ष अपनी बात रख दी थी कि।यह सब झूठा सही नहीं है। एक खड्यंत्र है।इस खड्यंत्र के अंदर भूपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि आज वही बात निकल कर सामने आई है।खड्यंत्र का पर्दाफाश हो चुका है। जो फाइनल स्क्रिप्ट लिखकर आई है।वह कांग्रेस कार्यालय में नजर आ रही है।बाकी सारा फैसला जनता को लेना है।

बृजभूषण ने बताया पार्टी कहेगी तो प्रचार करने जरूर जाएंगे

बृजभूषण ने एक सवाल के जवाब में बताया कि पार्टी यदि चाहेगी तो वह प्रचार के लिए हरियाणा जरूर जाएंगे।लेकिन भाजपा में नेताओं की कमी नहीं है।बृजभूषण ने कहा कि यह जो खड्यंत्र हुआ है।बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इन्होने हमारा बहुत अपमान किया।कुश्ती का बहुत अपमान किया।

बृजभूषण ने कहा कि जिन खिलाड़ियों की ये बात कर रहे हैं।उनका भी अपमान किया।विशेष रूप से महिला खिलाड़ियों का इन्होंने बहुत अपमान किया।कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टी अब लड़कियों का सहारा लेकर राजनीति करना चाह रही है।मैंने कभी लड़कियों का अपमान नहीं किया है।ये तो कांग्रेस ने किया है। भूपेंद्र हुड्डा ने किया है।एक दिन वह भी आएगा। जब अदालत का फैसला आ जाएगा।

उन्होंने कहा अदालत का फैसला आने पर यह देश को क्या जवाब देंगे

उन्होंने कहा अदालत का फैसला आने पर यह देश को क्या जवाब देंगे।जिस दिन की यह घटना है।उस दिन मैं दिल्ली में रहा ही नहीं। इस घटना के दिन मै सर्बिया में रहा हूं।दो घटना के समय मै लखनऊ में रहा हूं।जब वैसा होगा तो ये देश को क्या जवाब दे पाएंगे।उन्होंने कहा कि इनके साथ कोई घटना नहीं घटी थी।यह एक तरह सुनियोजित चाल है। जिसे कांग्रेस ने लिखा था। इसके मुख्य किरदार भूपेंद्र हुड्डा थे।

बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश फोगाट पर नियम तोड़ने का लगाया आरोप

बृजभूषण ने कहा ये कहते हैं कि,मैं महिलाओं के सम्मान की लड़ाई लड़ रहा हूं।यह पूरी तरह सच नहीं है गलत है।अपने खेल से जुड़ी हुई लड़कियों के सम्मान पर जो भी सवाल उठाए हैं। जूनियर खिलाड़ियों का हक मारने जैसा काम किया है।

उन्होंने कहा एशियन गेम्स में बजरंग पूनिया गए थे कि नहीं कोई बताए

उन्होंने कहा एशियन गेम्स में बजरंग पूनिया गए थे कि नहीं कोई बताए उन्होंने कहा कि क्या कुश्ती की जगह मे ऐसा कोई नियम है। एक ऐसा खिलाड़ी जो एक दिन में दो वजन श्रेणी मे ट्रायल दे सके।उस नियम को विनेश फोगाट ने तोड़ डाला।

उन्होंने कहा कि क्या ऐसा कोई नियम है।जिसमे कि वजन के बाद चार घंटों तक कोई कुश्ती ना हो।जब आप कहे तब कुश्ती हो।आपने तो खेल विभाग को एकदम कैप्चर कर लिया।चार-पांच घंटे तक कुश्ती रुकवा कर रखी लेकिन आप वहां हार गईं।फिर आपने 50 किलो में ट्रायल दे दिया। यह नियमों के विरुद्ध है।

यह भी पढ़ें : फेसबुक पर दोस्ती बड़ी कीमत चुकानी पड़ी फांसी की सजा आबूधाबी जेल में शहजादी केस में नया मोड़ आया

YOU MUST READ 

1  सपा नेता बोले सड़क से सदन तक मंगेश यादव के लिए लड़ेंगे अंतिम संस्कार में हुए शामिल

2  किशोरी से दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बनाया फिर अन्य से गलत संबंध बनाने का दबाव डाला

3  स्वाइन फ्लू यूपी पहुंचा 25 वर्षीय युवक की मृत्यु मां बीमार हुई टीम लेकर पहुंचे सीएमओ

4  पहले 20 लड़कों से गंदा काम किया जेल में बंद होने पर अपने समर्थकों से दिला रहा धमकी

5  पड़ोसी से इतना बैर उसे फसाने चली खुद ही फंस गई बच्ची का अपहरण कर हत्या की- गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More